Skip to content
Home > आज भारत पाक की करतारपुर साहिब कोरिडोर के लिए बैठक, चावला को पाकिस्तान ने हटाया

आज भारत पाक की करतारपुर साहिब कोरिडोर के लिए बैठक, चावला को पाकिस्तान ने हटाया

kartarpur sahib corridor news image

वाघा बॉर्डर: आज 14 जुलाई को भारत और पाक के अधिकारियों के बीच दूसरी बैठक करतारपुर साहिब कोरिडोर को लेकर होगी, जिसमे दोनों देश के अधिकारी आपसी सहमती बनायेंगे |

इससे पहले मोदी सरकार में करतारपुर साहिब के लिए 14 मार्च को पहली वार्ता हुए थी जिसमे ड्राफ्ट तैयार किया गया था |

करतारपुर साहिब कोरिडोर क्या है ?

आपको बता दे की करतारपुर साहिब सिख समुदाय का आस्था का केंद्र है जो पाकिस्तान में पड़ता है, बताया जाता है की गुरु नानक जी ने अपना आखरी समय यही बिताया था |

अब करतारपुर साहिब का कोरिकोर बन रहा है, जिसमे भारत अपने श्रद्धालुओं के लिए यहाँ रहने, सिक्यूरिटी जेसे इन्तेजाम के लिए करीब 500 करोड़ रूपये देगा |

31 अक्टूबर से पहले करतारपुर साहिब कोरिडोर का काम पूरा होने की सम्भावना है, जब सिख समुदाय गुरु नानक जी का 500 वी वर्षगांठ मनायेगा |

पाकिस्तान का रुख:

पाकिस्तान ने अपनी तरफ से इस कमेटी के महासचिव चावला को हटा दिया है, क्योंकि भारत ने चावला का विरोध किया था |

चावला आतंकियों का समर्थन करता रहा है और हाफिज सईद का करीबी माना जाता है |इसने पिछले साल भारतीय अधिकारियों को लाहौर के गुरुद्वारे में जाने से रोक दिया था और नवंबर 2018 में अमृतसर में हुए ग्रेनेड हमले में भी जांच के दौरान उसकी संलिप्तता पाई गई थी |

 

1 thought on “आज भारत पाक की करतारपुर साहिब कोरिडोर के लिए बैठक, चावला को पाकिस्तान ने हटाया”

  1. Pingback: Navjot Singh Sidhu Resigns from Punjab Cabinet सिधु ने 10 जून को राहुल गाँधी को सौपा इस्तीफा ट्विटर पर शेयर किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.