मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर आने वाली हिंदी फिल्म है जिसमे 8 साल का एक बच्चा कन्हैया जिसको कन्नू भी कहते है, अपनी माँ के साथ मुंबई के एक स्लम एरिया में रहता है | लेकिन टॉयलेट नहीं होने की वजह से इनको काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है और उसकी माँ के साथ रेप हो जाता है |
ट्रेलर के शुरुआत में कन्नू राजपथ पर होता है जहां से वो प्राइम मिनिस्टर के ऑफिस का रास्ता पूछता है, असल में वो मुंबई से अपने दोस्त के साथ प्राइम मिनिस्टर से मिलने आया है | जिससे वो अपनी माँ के साथ हुए अन्याय के लिए न्याय मांग सके और टॉयलेट की मांग कर सके |
वो प्राइम मिनिस्टर को एक लैटर लिखता है जिसमे वो कहता है की अगर आपकी माँ के साथ ऐसा हो तो आपके उपर क्या बीतेगी ?
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर विवाद
इससे पहले मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो, इसके उपर विवाद हो गया था दरअसल फिल्म के स्क्रीन और स्क्रिप्ट के लिए राइटर मनोज मेढ़ता ने फिल्म में क्रेडिट ना देने का आरोप राकेश ओमप्रकाश मेहरा पर लगाया था |
इस फिल्म का आइडिया राकेश ओमप्रकाश मेहरा को मुंबई के एक स्लम एरिया से गुजरते हुए महिलाओ को खुले में शौच जाते हुए देखकर हुआ, इसे में बहुत सारी महिलाये हिंसा और दुष्कर्म का शिकार हो जाती है |
मेरे प्यारे प्राइम मिनिटर फिल्म कास्टिंग
इस फिल्म में अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अल्बिज़ुरी और नचिकेत पूर्णापत्रे जैसे कलाकार नजर आएंगे। नीतिश इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं।
म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है और लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं। डॉ. जयंतीलाल गडा (पेन) और पीवीआर सिनेमा ने मिलकर किया है। यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज होगी।