आबकारी विभाग (Excise Department): राजस्थान सरकार के लिए abkari vibhag शराब और ड्रग्स के आयात निर्यात की निगरानी करता है |
आबकारी विभाग राज्य का तीसरा सबसे बड़ा टैक्स कलेक्शन डिपार्टमेंट है |
आबकारी विभाग राजस्थान
राजस्थान का आबकारी विभाग टैक्स कलेक्शन के साथ साथ शराब और ड्रग्स के लिए आयात निर्यात उत्पादन और बिक्री के नियम भी बनाता है |
abkari vibhag Rajasthan राज्य में होने वाले अवैध तस्करी को भी रोकने का कार्य करता है| राजस्थान में हरियाणा की शराब आना एक आम बात है इसको रोकने का कार्य आबकारी के अन्दर आता है |
Excise Commissioner Rajasthan
आबकारी के संचालन के लिए रीजनल वाइज टीम बनाई जाती है जिनका हेड कमिश्नर होता है |
- आबकारी विभाग राजस्थान के कमिश्नर कौन है?
SHRI BISHNU CHARAN MALLICK
- आबकारी विभाग का मुख्यालय कहा पर है ?
उदयपुर में राजस्थान के abkari vibhag का headquarter स्थित है |
- राजस्थान आबकारी विभाग के फोन नंबर
एसटीडी कोड: 294; 141
नंबर: 2524911; 2744230,2740829
आबकारी विभाग जोन:
आबकारी डिपार्टमेंट को राजस्थान में 7 जोन में बांटा गया है
Additional Comm., Udaipur Zone | Additional Comm., Jaipur Zone | Additional Comm., Jodhpur Zone | Additional Comm., Ajmer Zone | Additional Comm., Bikaner Zone | Additional Comm., Kota Zone | Additional Comm., Bharatpur Zone |
आबकारी विभाग द्वारा जारी विभिन्न प्रकार की शराब की रेट लिस्ट देखे
डाउनलोड स्टेट liqour sales पॉलिसी
शराब ठेका लॉटरी 2020 लिस्ट जारी
राज्य सरकार (Abkari Vibhag Rajasthan) ने वर्ष 2020-21 के लिए शराब बिक्री दुकान के लिए आवेदन मांगे थे जिनकी लास्ट तारीख 7 मार्च 2020 रखी गयी थी |
12 मार्च 2020 को एक्साइज डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर ठेका दुकान की लॉटरी की लिस्ट जारी कर दी गयी है |
राजस्थान शराब ठेका लॉटरी 2020 कैसे देखे
स्टेप 1: लिस्ट को देखने के लिए यहाँ ये ऑफिसियल साईट पर जाये
स्टेप 2: यहाँ से राउंड सेलेक्ट करे जैसे round 1 , round 2
स्टेप 3: इसके बाद आपको कुछ इस तरह की विंडो दिखाई देगी, जहाँ से अपने जिले की लिस्ट डाउनलोड कर सकते है |

अन्य:
राजस्थान न्याय आधिकारिता विभाग
राजस्थान हाई कोर्ट के बारे में जानकारी
Pingback: Best RAS Books - RPSC आरएएस प्री+मैन्स बुक list - RajHindi
Pingback: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर ऑफिस न्यू स्कीम न्यूज in hindi - RajHindi