Technology
नए एयरटेल रिचार्ज प्लान लॉन्च, 3 दिसम्बर से बदले रिचार्ज प्लान
ट्राई के नियम से सुप्रीमकोर्ट का आर्डर आने के बाद एयरटेल ने भी अपने एयरटेल रिचार्ज प्लान में 47% तक दर बढ़ा दी है जो 3 दिसम्बर 2019 से लागू होगी |
एयरटेल रिचार्ज प्लान 2020
एयरटेल रिचार्ज प्लान लिस्ट में 148, 248, 298, 598, 698 रु के नए रिचार्ज प्लान जोड़े गए है जिनकी वैलिडिटी भी अलग अलग कर दी गयी है |
एयरटेल रिचार्ज प्लान की तरह अलग अलग कंपनियों जैसे जियो, आईडिया वोडाफोन ने भी अपने Base Recharge Plan में बढ़ोतरी कर दी है जो लगभग 33% तक है, ये बढ़ोतरी ट्राई के टेलिकॉम कंपनियों के बकाया राशी 3 महीने में चुकाने के आर्डर के बाद लागु हुए है|
कौन कौन से एयरटेल रिचार्ज प्लान बदल गये है?
एयरटेल के सभी रिचार्ज में बढ़ोतरी कर दी गयी है इसमें सिर्फ 19 रूपये वाला रिचार्ज प्लान शामिल नहीं है जो पहले जैसा ही है |
अपडेट के बाद एयरटेल रिचार्ज प्लान लिस्ट
पुराने प्लान की कीमत (रुपये में) | पुराने प्लान की वैधता ( दिनों में) | पुराने प्लान के बेनिफिट्स | नए प्लान की कीमत (रुपये में) | नए प्लान की वैधता ( दिनों में) | नए प्लान के बेनिफिट्स |
---|---|---|---|---|---|
19 रुपये | 2 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 200 एमबी डेटा | 19 रुपये | 2 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस 150 एमबी डेटा |
35 रुपये | 28 दिन | 26.66 रुपये का टॉकटाइम, 100 एमबी डेटा | 49 रुपये | 28 दिन | 38.52 रुपये का टॉकटाइम, 100 एमबी डेटा |
65 रुपये | 28 दिन | 130 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा | 79रुपये | 28 दिन | 63.95 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा |
129 रुपये | 28 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस, 2 जीबी डेटा | 148 रुपये | 28 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस, 2 जीबी डेटा |
169 या 199 रुपये | 28 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1 जीबी प्रतिदिन | 248 रुपये | 28 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन |
249 रुपये | 28 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन | 298 रुपये | 28 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन |
448 रुपये | 82 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन | 598 रुपये | 84 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन |
499 रुपये | 82 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन | 698 रुपये | 84 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग ,100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन |
998 रुपये | 336 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 एसएमएस, 12 जीबी डेटा | 1498 रुपये | 365 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 एसएमएस, 24 जीबी डेटा |
1699 रुपये | 365 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन | 2398 रुपये | 365 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन |
129 वाला रिचार्ज अब 148 रूपये में – एयरटेल
इसमें सबसे ज्यादा एयरटेल के ग्राहक जो प्रीपेड plan का यूज़ करते है उनमे 129 रूपये प्रति महीने वाला रिचार्ज प्लान को अब 148 रूपये में खरीद पायेगे, जिसमे अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस, 2 जीबी डेटा 28 दिन के लिए मिलेगा |
एयरटेल का 448 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब 598 रुपये में मिलेगा
इस बढ़ोतरी के बाद एयरटेल रिचार्ज प्लान में सबसे ज्यादा चलने वाला 3 महीने वाले प्लान के लिए भी आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी
जो आपको 448 रूपये में 82 दिन तक मिलता था उसके लिए अब आपको 598 रूपये चुकाने पड़ेगे, जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा 84 दिन तक मिलेगा |
जियो से लेकर एयरटेल वोडाफोन आईडिया सब मे
आपको बता दे की इस कड़ी में सबसे पहले जियो ने अपने recharge plan में बदलाव किया था, जियो के अनुसार कंपनी को दूसरी कंपनी में कॉल का 6 पैसे प्रति मिनट देता पड़ रहा है जो की ट्राई नियम में है, इसी लिए इंटर कालिंग में जियो ने अलग से कालिंग plan रिचार्ज पैक लॉन्च किये |
जियो के इस कदम का एयरटेल आईडिया वोडाफोन ने काफी फायदा उठाया और सोशल मीडिया पर जियो के खिलाफ लोगो को अपने अन्दर जोड़ने का भरपूर प्रयास किया |
लोगो से 6 पैसे प्रति मिनट नहीं लिए गये लेकिन अब ये एयरटेल रिचार्ज प्लान और वोडाफोन आईडिया रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करना इनके लिए कैसा साबित होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फ़िलहाल तो एयरटेल वोडाफोन आईडिया के ग्राहकों पर बोझ जरुर आया है |
और पढ़े:
फ़ास्टैग टोल टैक्स से जुडी जानकारी
Technology
Long March 5 – चीन ने लाँच किया सबसे भारी सेटेलाइट
Long March 5 Satellite China: यह चीन का सबसे भारी सेटेलाइट है इसे 28 दिसंबर 2019 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया, Long March 5 एडवांस कम्युनिकेशन सेटेलाइट है
Long March 5 सेटेलाइट:
इस सॅटॅलाइट की मदद से चीन को मार्स 2020 प्रोजेक्ट में फायदा मिलेगा, Long March 5 अपने साथ पर्थ्वी की कक्षा में 25 टन तक का वजन(payload) लेके जा सकता है और
जियोसिंक्रोनस कक्षा में 10 टन तक का वजन ले जाने में सक्षम है
चीन ने इसको 2016 में पहली बार लॉन्च करने का प्रयास किया था लेकिन वो fail हो गया, इसके बाद दोबारा फिर कोशिश की गई फिर भी fail हुए, इस बार सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है
Shijian-20 Satellite
साथ में Shijian-20 Satellite को भी लॉन्च किया गया, यह टेस्ट और वेरिफिकेशन की नई टेक्नोलॉजी आधारित सेटेलाइट है | इसका वजन 8 टन से ज्यादा है
“The major way to improve satellite communication capacity is to expand the bandwidth of the available frequency bands. If we liken the geostationary orbit to an expressway, which is now the most crowded in space, the use of Q/V bands will help to widen the expressway by four to five times,” Li Feng, chief designer of the satellite with the CAST
Technology
ब्रह्मोस मिसाइल अब आर्मी में भी शामिल होगी: सफल परिक्षण
ब्रह्मोस मिसाइल एयरफोर्स और नेवी में पहले से है अब इसे आर्मी में भी शामिल करने के लिए मंगलवार को ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज में डीआरडीओ ने सफल परिक्षण किया |
DRDO: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( Defence Research and Development Organisation)
चेयरमैन: डॉ सतीश रेड्डी
रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करता है |
ब्रह्मोस मिसाइल
ब्रह्मोस एक मध्यम दूरी की रैमजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसे पनडुब्बी, जहाज, विमान या जमीन से लॉन्च किया जा सकता है। यह सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है
इस missile को भारत और रूस मिलकर बना रहे है |
BrahMos एयरोस्पेस सीईओ: सुधीर कुमार मिश्रा
ब्रह्मोस मिसाइल आर्मी की खासियत:
- मिसाइल की रेंज 290 किमी
- लक्ष्य से महज 20 किमी पहले रास्ता बदलने वाली तकनीक
- ध्वनि की गति से दोगुनी रफ्तार से लक्ष्य भेदने में सक्षम
- ब्रह्मोस मिसाइल आर्मी की लंबाई 9 मीटर
- एक बार में 200 किग्रा वजनी वारहेड ले जाने में सक्षम
- सतह से वार करने वाली मिसाइल
इस परिक्षण में ब्रह्मोस मिसाइल ने सभी मापदंड पुरे कर लिए है और ये पूरी तरह से सटीक निशाना लगने में कामयाब रही |