ट्राई के नियम से सुप्रीमकोर्ट का आर्डर आने के बाद एयरटेल ने भी अपने एयरटेल रिचार्ज प्लान में 47% तक दर बढ़ा दी है जो 3 दिसम्बर 2019 से लागू होगी |
एयरटेल रिचार्ज प्लान 2020
एयरटेल रिचार्ज प्लान लिस्ट में 148, 248, 298, 598, 698 रु के नए रिचार्ज प्लान जोड़े गए है जिनकी वैलिडिटी भी अलग अलग कर दी गयी है |
एयरटेल रिचार्ज प्लान की तरह अलग अलग कंपनियों जैसे जियो, आईडिया वोडाफोन ने भी अपने Base Recharge Plan में बढ़ोतरी कर दी है जो लगभग 33% तक है, ये बढ़ोतरी ट्राई के टेलिकॉम कंपनियों के बकाया राशी 3 महीने में चुकाने के आर्डर के बाद लागु हुए है|
कौन कौन से एयरटेल रिचार्ज प्लान बदल गये है?
एयरटेल के सभी रिचार्ज में बढ़ोतरी कर दी गयी है इसमें सिर्फ 19 रूपये वाला रिचार्ज प्लान शामिल नहीं है जो पहले जैसा ही है |
अपडेट के बाद एयरटेल रिचार्ज प्लान लिस्ट
पुराने प्लान की कीमत (रुपये में) | पुराने प्लान की वैधता ( दिनों में) | पुराने प्लान के बेनिफिट्स | नए प्लान की कीमत (रुपये में) | नए प्लान की वैधता ( दिनों में) | नए प्लान के बेनिफिट्स |
---|---|---|---|---|---|
19 रुपये | 2 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 200 एमबी डेटा | 19 रुपये | 2 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस 150 एमबी डेटा |
35 रुपये | 28 दिन | 26.66 रुपये का टॉकटाइम, 100 एमबी डेटा | 49 रुपये | 28 दिन | 38.52 रुपये का टॉकटाइम, 100 एमबी डेटा |
65 रुपये | 28 दिन | 130 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा | 79रुपये | 28 दिन | 63.95 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा |
129 रुपये | 28 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस, 2 जीबी डेटा | 148 रुपये | 28 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस, 2 जीबी डेटा |
169 या 199 रुपये | 28 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1 जीबी प्रतिदिन | 248 रुपये | 28 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन |
249 रुपये | 28 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन | 298 रुपये | 28 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन |
448 रुपये | 82 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन | 598 रुपये | 84 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन |
499 रुपये | 82 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन | 698 रुपये | 84 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग ,100 एसएमएस प्रतिदिन, 2 जीबी प्रतिदिन |
998 रुपये | 336 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 एसएमएस, 12 जीबी डेटा | 1498 रुपये | 365 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 एसएमएस, 24 जीबी डेटा |
1699 रुपये | 365 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन | 2398 रुपये | 365 दिन | अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन |
129 वाला रिचार्ज अब 148 रूपये में – एयरटेल
इसमें सबसे ज्यादा एयरटेल के ग्राहक जो प्रीपेड plan का यूज़ करते है उनमे 129 रूपये प्रति महीने वाला रिचार्ज प्लान को अब 148 रूपये में खरीद पायेगे, जिसमे अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस, 2 जीबी डेटा 28 दिन के लिए मिलेगा |
एयरटेल का 448 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब 598 रुपये में मिलेगा
इस बढ़ोतरी के बाद एयरटेल रिचार्ज प्लान में सबसे ज्यादा चलने वाला 3 महीने वाले प्लान के लिए भी आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी
जो आपको 448 रूपये में 82 दिन तक मिलता था उसके लिए अब आपको 598 रूपये चुकाने पड़ेगे, जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा 84 दिन तक मिलेगा |
जियो से लेकर एयरटेल वोडाफोन आईडिया सब मे
आपको बता दे की इस कड़ी में सबसे पहले जियो ने अपने recharge plan में बदलाव किया था, जियो के अनुसार कंपनी को दूसरी कंपनी में कॉल का 6 पैसे प्रति मिनट देता पड़ रहा है जो की ट्राई नियम में है, इसी लिए इंटर कालिंग में जियो ने अलग से कालिंग plan रिचार्ज पैक लॉन्च किये |
जियो के इस कदम का एयरटेल आईडिया वोडाफोन ने काफी फायदा उठाया और सोशल मीडिया पर जियो के खिलाफ लोगो को अपने अन्दर जोड़ने का भरपूर प्रयास किया |
लोगो से 6 पैसे प्रति मिनट नहीं लिए गये लेकिन अब ये एयरटेल रिचार्ज प्लान और वोडाफोन आईडिया रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करना इनके लिए कैसा साबित होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फ़िलहाल तो एयरटेल वोडाफोन आईडिया के ग्राहकों पर बोझ जरुर आया है |
और पढ़े:
फ़ास्टैग टोल टैक्स से जुडी जानकारी