Skip to content
Home > Avengers Endgame Movie Box Office Collection 2019

Avengers Endgame Movie Box Office Collection 2019

AVENGERS ENDGAME BOX OFFICE COLLECTION 2019

2019 में रिलीज़ हुई Avengers Endgame Movie ने चारो तरफ धूम मचा रखी है, एवेंजर सीरीज की ये लास्ट फिल्म है जिसने सभी दर्शको को रोमांचित कर रखा है, और BOX OFFICE COLLECTION के रिकॉर्ड तोड़ रही है |

29 अप्रैल 2019 को एक खबर आई थी की एक महिला को जब ये पता चला की एवेंजर सीरीज की लास्ट सीरीज है तो वो रोने लगी और बेहोस हो गयी जिसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया |

Avengers Movie Box Office Collection

इससे पहले आई एवेंजर सीरीज की फिल्मो ने भी बहुत अच्छा कलेक्शन किया था, जिसमे The Avengers (2012),  Avengers Age of Ultron (2015), Avengers Infinity war (2018) और Avengers Endgame (2019).

Marvel studios एसी फिल्मो के लिए जाना जाता है, इससे पहले उसने Superheroes वाली कई फिल्मे दर्शको के लिए बनाई है |

Gross Collection of AVENGERS SERIES FILM

  • The Avengers Collection – $623,357,910
    • 4/5/2012 को रिलीज़ हुई इस फिल्म के opening में 4,349 Screen थिएटर लगी थी जिसको ओपनिंग कलेक्शन $207,438,708 का मिला |
  • Avengers Age of Ultron Collection – $459,005,868
    • 1/5/2015 को रिलीज़ हुई इस फिल्म के opening में 4,276 Screen थिएटर लगी थी जिसको ओपनिंग कलेक्शन $191,271,109 का मिला |
  • Avengers Infinity war Collection – $678,815,482
    • 27/4/2018 को रिलीज़ हुई इस फिल्म के opening में 4,474 Screen थिएटर लगी थी जिसको ओपनिंग कलेक्शन $257,698,183 का मिला |

Avengers Endgame Box Office Collection

Avengers Endgame फिल्म 26/04/2019 को 4,662 स्क्रीन थिएटर पर रिलीज़ की गयी, जो अभी तक $1.2 billion Worldwide Collection की कमाई कर चुकी है और लगातार जारी है 

भारत में इस फिल्म को डिज्नी ने डिस्ट्रीब्यूट किया है और अब तक भारत में कुल कमाई 150 करोड़ रूपये से उपर हो चुकी है |

 

 

 

तरन आदर्श ने ये भी लिखा “Avengers: Endgame writes H-I-S-T-O-R-Y… Has a record-breaking, Blockbuster weekend… Unimaginable, unbelievable, unprecedented trending… Fri 53.10 cr, Sat 51.40 cr, Sun 52.70 cr. Total: Rs. 157.20 cr Nett BOC. India biz. Gross BOC: Rs. 187.14 cr.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.