लखनऊ: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ के कार्यक्रम में बोलते हुए ये जानकारी दी कि आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) से अब तक 70 लाख लोगो को फायदा हो चुका है
आयुष्मान भारत योजना ( प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना)
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी PM-JAY ) की शुरुआत 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के दिन झारखण्ड के रांची से की थी |
आयुष्मान भारत योजना का मुख्य लक्ष्य:
आयुष्मान भारत योजना सरकार की हेल्थ इंसोरेंस स्कीम है जिसमे बड़े बड़े अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज को पैसा नहीं देना पड़ता |
शुरुआत में PMJAY स्कीम का लक्ष्य 10 करोड़ परिवारों को कवर करना है जिसमे 5 लाख तक का इलाज मिलेगा, सबसे पहले गरीब लोगो को कवर किया जा रहा है |
प्रधानमंत्री जी ने कहा की अब तक मिले 70 लाख कवर में 11 लाख उत्तरप्रदेश से है |
कैसे ले सकते है आयुष्मान भारत योजना का फायदा:
शुरुआत में इसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को राहत देना है जिसके लिए 2011 जनगणना के अनुसार 10 करोड़ परिवार के 50 करोड़ लोगो को इसका फायदा मिलेगा
आयुष्मान भारत योजना के लिए सामाजिक और आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों का इस्तेमाल हुआ है. PM-JAY का लाभ लेने के लिए परिवार के आकार या उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है.
डेटा अपडेट 24 दिसंबर तक
- 19,755 HOSPITALS EMPANELLED
- 69,94,998 HOSPITAL ADMISSIONS
- 11,67,85,633 – E-CARDS ISSUED**(6.99Cr PM-JAY Cards+ 4.68Cr State Cards)
ताजा आंकड़ो के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट देख सकते है https://www.pmjay.gov.in/
Pingback: आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र को कैबिनेट की मंजूरी Ayushman Bharat | RajHindi