Skip to content
Home > Bhu Naksha Rajasthan Online जमीन नक़ल जमाबंदी

Bhu Naksha Rajasthan Online जमीन नक़ल जमाबंदी

bhu naksha Rajasthan Nakal prapti website plot naksha printing pdf

(भू नक्शा नक़ल) Bhu Naksha Rajasthan Duplicate Copy Printing

Bhu Naksha Rajasthan: राजस्थान में रहने वाले लोगो के लिए अपनी जमीन प्लाट के नक़्शे की नक़ल प्राप्त करना बहुत ही आसान हो गया है आए दिन काम आने वाले भू नक्शा को आप आसानी से ऑनलाइन नेट पर देख सकते है और नक़ल कॉपी निकाल सकते है |

इसके लिए आपको राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और पटवारी द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर जो आपकी भूमी का नक्शा ऑनलाइन चढ़ाया गया है वो आप वह से नक़ल प्राप्त कर सकते है |

याद रहे ये नक्शा सिर्फ इनफार्मेशन के लिए होता है, किसी भी तरह के कोर्ट के विवाद की स्थिति में आप यहाँ से अपना भू नक्शा देखकर पटवारी से ओरिजिनल कॉपी प्राप्त कर सकते है जो कोर्ट में मान्य होती है |

राजस्थान सरकार द्वारा जारी इस भू नक़्शे में आपको अपना मालिकाना हक़ होने के साथ जमीन का एरिया संबंधीत सभी जानकारी नक़ल के रूप में दी जाती है |

पढ़े: PM Kisan Yojana 2019-20

भू नक़्शे की नक़ल प्राप्त करने के लिए इस तरह वेबसाइट खोले (bhu naksha Rajasthan Step by step Duplicate copy Printing)

स्टेप 1: सबसे पहले आपको भू नक्शा राजस्थान की वेबसाइट पर जाना होगा

bhu naksha Rajasthan Nakal prapti website भू नक्शा राजस्थान नक़ल

स्टेप 2: यहाँ से आप अपनी सारी जानकारी भरे जैसे आपके जिले, तहसील, हलके और गांव का नाम |

  • जानकारी भरने के लिए आपको शुरुआत से अपनी डिटेल सेलेक्ट करते जाना है और आगे बढ़ना है

याद रहे अभी भी कुछ जगह की जानकारी अपडेट नहीं है, अगर आपका जिला, तहसील या गांव नहीं दिखा रहा है तो आपको अभी अपडेट होने तक इंतजार करना होगा, जब आपका पटवारी इसे ऑनलाइन चढ़ा देगा तब आप इसे आसानी से देख पाओगे

पढ़े: श्रम योगी मानधन योजना 2019 20

स्टेप 3: अपनी जानकारी अपडेट करने के बाद आप्शन वेसे ही रहेंगे, आगे आपको उपर दिख रहे तीन डॉट से अपना प्लाट नंबर डालना है और सर्च करना है

bhu naksha Rajasthan Nakal prapti website plot number

स्टेप 4: अब इसकी नक़ल प्राप्त करने के लिए सबसे नीचे स्क्रॉल करे और “Nakal” पर क्लिक करे

  • इसके बाद एक अलग विंडो खुलेगी जो अपने आप आपको नक्शा दिखाएगी
  • आप अपनी जगह को सेलेक्ट कर सकते है और नक़ल को प्रिंट कर सकते है |
bhu naksha Rajasthan Nakal prapti website plot naksha printing भू नक्शा राजस्थान

नई गवर्मेंट स्कीम यहां से देखे

भू नक्शा राजस्थान में पीडीऍफ़ प्रिंट

bhu naksha Rajasthan Nakal prapti website plot naksha printing pdf

ध्यान देने योग्य बाते:

  • सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर एंव सील करवाना जरुरी है
  • यह प्रपत्र केवल प्रार्थी की जानकारी के लिए है।
  • इसका उपयोग किसी भी न्यायालय में साक्ष्य के रूप में नहीं किया जा सकता है।
  • प्रविष्टियों में संशोधन/सत्यापित प्रतिलिपि हेतु सम्बंधित जिला/तहसील कार्यालय में संपर्क करें।

और पढ़े:

5 thoughts on “Bhu Naksha Rajasthan Online जमीन नक़ल जमाबंदी”

  1. Pingback: SSC CGL 2019 Post Vacancy Notification Apply Online Hindi | RAJHINDI

  2. Pingback: Samajik Nyay Adhikarita Vibhag Rajasthan | RajHindi

  3. Pingback: EWS CERTIFICATE RAJASTHAN - कैसे बनाए | RajHindi

  4. Pingback: Lease deed in Hindi | किरायेदार एग्रीमेंट | RajHindi

  5. REQUISTING FOR TC FROM SREE NAVEDA PUBLIC SCHOOL RAMPURA LALGARD BIKANER,POOR NIKHIL AND KIRAN^S MOTHER UNDER TREATMENT IN JODHPUR .SHE IS NOT ABLE TO PAY SCHOOL FEES FIVE THOUSAND RUPEES.KINDLY HELP TO ISSUE THE TC FREE WITHOUT PAYING FEES.

Leave a Reply

Your email address will not be published.