Skip to content
Home > डसॉल्ट मिराज 2000 फाइटर प्लेन – Dassault Mirage in Hindi

डसॉल्ट मिराज 2000 फाइटर प्लेन – Dassault Mirage in Hindi

डसॉल्ट मिराज 2000 फाइटर प्लेन हिंदी में खासियत

मिराज 2000 फाइटर प्लेन, फ़्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट द्वारा 1970 में बनाया गया एक शक्तिशाली लड़ाकू विमान है, जानिए डसॉल्ट मिराज 2000 की खासियत हिंदी में

  • मिराज फाइटर जेट को भारतीय वायु सेना 1985 से यूज़ कर रही है जिसमे पाकिस्तान के साथ हुआ कारगिल का युद्ध भी शामिल है

इसकी सबसे बड़ी ताकत है की ये हवा से हवा और हवा से जमीन की सतह तक वार कर सकता है |

अपने वजन के बराबर वजन उठाने में सक्षम मिराज फाइटर प्लेन के नए मॉडल में रेडार और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम लगे हैं जिससे इसकी मार्क क्षमता और सटीक निशाने में मजबूती हुई है

मिराज 2000 की खासियत

डसॉल्ट मिराज 2000 इन हिंदी MIRAJ FIGHTER JET

Image Source – Wikipedia

मिराज फाइटर प्लेन की खास बाते हिंदी में:

  • मिराज अगले 30 साल तक अपने लेवल के प्लेन को टकर देने में सक्षम है
  • मिराज का रूप एक डेल्टा के आकर का है जिससे Miraj Fighter Plane कम जगह से उड़ान भरने में सक्षम है, यानि बहुत बड़ा रनवे होना जरूरी नहीं है
  • मिराज लड़ाकू विमान लेजर गाइडेड बम से भी हमला करने में सक्षम है। माना जा रहा है कि भारतीय वायुसेना ने आतंकी अड्‌डों पर हमले के लिए इसी तकनीक का इस्तेमाल किया था
  • यह फाइटर प्लेन हवा से अलग अलग टारगेट पर हमला कर सकता है और जमीन पर रहते हुए भी दो अलग टारगेट को उड़ाने में सक्षम है
  • मिराज का अकेले का वजन 7,500 किलोग्राम है। वही हथियारों को भी साथ जोड़ दिया जाये तो यह वजन 13,800 किलोग्राम तक हो जाता है।
  • मिराज इंडियन एयरफोर्स के अलावा फ्रांस, यूएई और चीन की एयरफोर्स में भी शामिल है।
  • मिराज अधिकतम 2000 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से उडान भर सकता है
  • डसॉल्ट मिराज 2000 इन हिंदी MIRAJ FIGHTER PLANE

    डसॉल्ट मिराज 2000 इन हिंदी

  • इस फाइटर प्लेन में डबल इंजन लगा है जिससे एक इंजन खराब होने पर दूसरा इंजन काम करता है और मिशन पूरा करने में कोई बाधा नहीं पहुँचती
  • इसमें अत्याधुनिक वॉइस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर लगा है जिससे यह आवाज सुनकर काम कर सकता है अगर इसे रुकने को कहा जाये तो रुक जायेगा इसी तरह के कई फंक्शन के लिए आवाज पर काम कर सकता है |
  • यह विमान बड़े-बड़े रॉकेट्स (30 एमएम के रॉकेट्स) और कई तरह की मिसाइलों और लेजर गाइडेड बमों को एक साथ ढो सकता है। मिराज 2000 का डिजाइन इस तरह से किया गया है कि बहुत ही सक्षम और प्रभावी तरीके से दुश्मन को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
  • इस विमान की रेंजिंग दुरी कम है(145 किलोमीटर) लेकिन दुश्मन इसके राडार को ब्लॉक नहीं कर सकता और ये दुश्मन के पास ये मेसेज भेज देता है की सीमा में कोई विमान नहीं घुसा है जिससे दुश्मन को अटैक का पता भी नहीं चल पाता है |
  • इस विमान के अलग अलग वरिएँट उपलब्ध है
  • भारत के पास 42 – मिराज 2000H और 8 – मिराज 2000TH FIGHTER प्लेन है
  • मिराज 14.36 मीटर लम्बा, 5.20 मीटर ऊँचा है और इसके पंखो की लम्बाई 9.13 मीटर है |

1 thought on “डसॉल्ट मिराज 2000 फाइटर प्लेन – Dassault Mirage in Hindi”

  1. Pingback: जेनेवा संधि से युद्ध में सैनिको को सहायता - JENEVA CONVENTION | राज हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published.