Govt SCHEMES
मरू विकास: Desert Development Programme in Rajasthan
मरू विकास कार्यक्रम (Desert Development Programme in Rajasthan) का मुख्य उद्देश्य सूखे को कम करना और मरुस्थलीकरण को बढ़ने से रोकना है
मरू विकास कार्यक्रम (Desert Development Programme in Rajasthan)
मरू विकास कार्यक्रम की शुरुआत 1977-78 से की गई, इसके द्वारा राजस्थान में विभिन्न जिलों में डीडीपी (DESERT DEVELOPMENT PROGRAMME) लागू किए गए जिनमें बॉर्डर पढ़ने वाले राजस्थान के जैसलमेर बाड़मेर और बीकानेर जिले अहम है
1994-5 मई तक डीडीपी 131 ब्लॉक, 21 जिले और पांच राज्यों में शामिल था बाद में Hanumantha Rao कमेटी ने इसे 32 नए ब्लॉक और 64 ब्लॉक को डीपीएपी से डीडीपी स्थानांतरण करने का प्रस्ताव रखा
मरू विकास कार्यक्रम
शुष्क क्षेत्र में वाटरसैड बनाना
हरियाली प्रोग्राम के तहत वृक्षारोपण और पेड़ पौधों को बचाना
केंद्र सरकार की भागीदारी
इसमें केंद्र सरकार सूखे एरिया को पुनर्जीवित करने के लिए अपनी तरफ से योजना राशि देती है
Hot Arid Non Sandy Areas | 75% |
Hot Arid Sandy Areas | 100% |
Cold Arid Areas | 100% |
केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि का प्रतिशत
Source: https://dolr.gov.in/desert-development-programme-ddp
Govt SCHEMES
कोरोना पर भारत सरकार की स्कीम #StayHome
Coronavirus India Update:
Covid 19 se judi yojana Applications
स्वास्थ्य कर्मियों (डॉक्टर/नर्सेज) पर हो रहे हमलो को ध्यान में रखकर Epidemic Disease Act 1897 (महामारी बीमारी कानून 2020) में बदलाव कर सख्त बनाया गया है |
Ayushman Bharat Yoajana से अब प्राइवेट हॉस्पिटल में भी इलाज हो सकेगा |
भारत सरकार ने किसानों के लिए कृषि रथ Krishi Rath app launch किया, इसका मकसद किसानों के अनाज को मंडी तक पहुंचने में मदद करना है
PM Modi ने कोरोना की लड़ाई में आर्थिक मदद के लिए PM-CARES Fund (Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations) लॉन्च किया और देशवाशियों से अपना योगदान देने की अपील की |
स्वास्थ्य विभाग ने CoNTec (Covid-19 Telecommunication Centre) लॉन्च किया, इससे एम्स के डॉक्टर अन्य डॉक्टरो को 27×7 राय देंगे |
इंडियन आर्मी ने कोरोना से बचाव के लिए चलाया “ऑपरेशन नमस्ते”
भारत सरकार ने Facebook Messenger पर चैट बोट जारी किया है: m.me/MyGovIndia
Advise: lemon (निम्बू) और turmeric (हल्दी) से कोरोना वायरस ख़त्म नहीं होता है लेकिन इससे इम्यूनो सिस्टम ज़रुर मजबूत होता है |
Finance: RBI (रिज़र्व बैंक) ने रेपो रेट को 75 बेसिस पॉइंट से कम किया है (5.15% से 4.40%), और reverse repo rate को 90 बेसिस पॉइंट से कम किया है (4.65% से 5.65%), जिससे volatility में बढ़ोतरी होगी |
- बैंक से 3 महीने तक लोन को पोस्टपोन करने को कहा है |
लोगो को सुविधा, सरकारी स्कीम:
20.40 करोड़ जन धन खाता धारक महिला को अगले 3 महीने तक 500 रूपये/महीने मिलेंगे
उज्ज्वल योजना से लाभार्थी को अगले 3 महीने तक गैस सिलिंडर फ्री में दिए जायेंगे
Collateral-free loan doubled to 20 lakh rupees for 63 lakh women when SHGs which will impact 7 crore households.
PM Kisan Yojana के तहत किसान परिवार को 2000 रूपये की एडवांस installment दी जाएगी, जिससे 8.7 करोड़ किसान लाभार्थी होंगे |
स्वास्थ्य:
स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे सभी हेल्थ वर्कर को कोरोना बीमारी पर 50 लाख का insurance कवर दिया जायेगा , इससे 22 लाख लोग फायदेमंद होगें |
15000 रूपये महीने से कम कमाने वाले को अगले 3 महीने तक उसके PF अकाउंट में उसकी सैलरी का 24% प्रति महीने जमा किया जायेगा, जिससे 4 करोड़ EPF वालो को फायदा होगा |
कंस्ट्रक्शन और बिल्डिंग वर्कर को 3.5 करोड़ का वेलफेयर फण्ड दिया गया है |
प्रधानमंत्री गरीबी कल्याण के तहत 1.70 लाख करोड़ का फण्ड कोरोना वायरस बीमारी रोकथाम के लिए दिया गया है |
80 करोड़ लोगो को अगले 3 महीने तक 5 किलो गेहू/चावल और 1 किलो दाल हर महीने फ्री दी जाएगी
मनरेगा: मनरेगा में काम करने वालो का डेली देय 182 से बढाकर 202 रूपये किया गया है, इससे 13.62 करोड़ परिवार लाभार्थी होंगे |
3 करोड़ senior citizen और विधवाओं को 1000 रूपये दिए जायेंगे
Health-care Infrastructure Budget India (CoronaVirus)
भारत सरकार ने 15000 करोड़ रूपये से मेडिकल और हेल्थ केयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ने के लिए आवंटित किये है, आइसोलेशन Beds, ICU beds और कोरोना इक्विपमेंट के लिए |
PM मोदी ने कहा की अपने घर की लक्षमण रेखा के अन्दर रहे और safe रहे |
कोरोना वायरस के लिए व्हाट्सएप्प पर चैटबोट शुरू किया गया: wa.me/919013151515?text=Namaste
Finance Support:
वित् मंत्री निर्मला सितारमण ने कहा अगले 3 महीने तक किसी भी एटीएम से पैसे निकलने पर चार्ज नहीं लगेगा |
बैंक खाते में minimum balance रखने की भी जरूरत नहीं, डिजिटल लेनदेन पर सर्विस चार्ज भी घटाया |
30 जून तक 24×7 कस्टम क्लीयरेंस मिलेगा, और कस्टम एक्ट के तहत compliance की लिमिट 30 जून तक बढाई गई |
कोरोना वायरस पर भारत सरकार टोल फ्री नंबर: 1075
कोरोना वायरस सरकार की वेबसाइट: https://www.mygov.in/covid-19
कोरोना वायरस को लेकर 12 प्राइवेट लैब और 2 किट मैन्युफैक्चरर को अप्रूवल दिया गया (नोट: ये आंकड़ा आगे बढ़ सकता है )
24 मार्च से डोमेस्टिक फ्लाइट को बंद किया गया है, कार्गो फ्लाइट को इससे छुट है |
प्रधानमंत्री मोदी ने अगले 21 दिन तक भारत लॉकडाउन की घोषणा की जो 14 अप्रैल तक लागू होगा |
भारत ने सार्क मीटिंग में कोरोना के लिए 10M USD दिए |
Govt SCHEMES
आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र को कैबिनेट की मंजूरी Ayushman Bharat
भारत सरकार की हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat in Hindi) के तहत आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है |
आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र ( Ayushman Bharat in Hindi )
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12000 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (आयुष HWC) खोलने के लिए मंजूरी दी है जिसमे 5 साल में ₹3399.35 करोड़ रूपये खर्च होंगे |
वित् वर्ष 2019-20 से 2023-24 के मध्य चलने वाली इस स्कीम ( Ayushman Bharat in Hindi) में सेंट्रल से शेयर के रूप में ₹ 2209.58 करोड़ और स्टेट शेयर में 8 1189.77 करोड़ का व्यय होगा |
यह कदम मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के साथ एकीकरण द्वारा आयुष सिद्धांतों और प्रथाओं पर प्रतिबंधात्मक, प्रोत्साहन, उपचारात्मक, पुनर्वास और उपशामक स्वास्थ्य देखभाल पर आधारित एक समग्र कल्याण मॉडल स्थापित करने के उद्देश्य से है।
इससे जनता में बीमारी को कम करने और बीमार व्यक्ति के परिवार पर बोझ कम करने का सिद्धांत रखा गया है |
Ayushman Bharat Yojana in Hindi
Ayushman Bharat Yojana भारत सरकार की स्वास्थ्य योजना है जिसको प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल 1, 2018 को भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर छतीसगढ़ से शुरुआत की थी |
आयुष्मान योजना का उद्देश्य: इस योजना के तहत ग़रीब परिवार को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है, बीमा की राशी 5 लाख तक रखी गयी है |
इसके अंतर्गत लगभग 10 करोड़ लोगो को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया था जिससे लगभग 40 करोड़ लोगो को फायदा होगा |
इस योजना से लाभार्थी देश में कही भी बिना पैसे दिए Cashless इलाज करा सकता है जिसमे प्राइवेट और सरकारी दोनों हॉस्पिटल शामिल है |
स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सूची में शामिल हैं:
- गर्भावस्था देखभाल और मातृ स्वास्थ्य सेवाएं
- नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
- बाल स्वास्थ्य
- जीर्ण संक्रामक रोग
- गैर संक्रामक रोग
- मानसिक बीमारी का प्रबंधन
- दांतों की देखभाल
- बुजुर्ग के लिए आपातकालीन चिकित्सा
आयुष मंत्रालय
आयुष मंत्रालय का गठन 9 नवंबर 2014 को स्वास्थ्य देखभाल के लिए आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी में शिक्षा और अनुसंधान का विकास और प्रसार को सुनिश्चित करने के लिए किया गया था।
इससे पहले यह Department of Indian System of Medicine and Homeopathy (ISM&H) (ISM & H) विभाग के रूप में जाना जाता था, जिसे मार्च 1995 में बनाया गया था
फिर नवंबर 2003 में इसका नाम बदलकर Department of Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Unani, Siddha and Homoeopathy (AYUSH) रखा गया।
अन्य:
Govt SCHEMES
आयुष्मान भारत योजना से अब तक 70 लाख लोगो को फायदा मिला: PM मोदी
लखनऊ: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ के कार्यक्रम में बोलते हुए ये जानकारी दी कि आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) से अब तक 70 लाख लोगो को फायदा हो चुका है
आयुष्मान भारत योजना ( प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना)
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी PM-JAY ) की शुरुआत 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के दिन झारखण्ड के रांची से की थी |
आयुष्मान भारत योजना का मुख्य लक्ष्य:
आयुष्मान भारत योजना सरकार की हेल्थ इंसोरेंस स्कीम है जिसमे बड़े बड़े अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज को पैसा नहीं देना पड़ता |
शुरुआत में PMJAY स्कीम का लक्ष्य 10 करोड़ परिवारों को कवर करना है जिसमे 5 लाख तक का इलाज मिलेगा, सबसे पहले गरीब लोगो को कवर किया जा रहा है |
प्रधानमंत्री जी ने कहा की अब तक मिले 70 लाख कवर में 11 लाख उत्तरप्रदेश से है |
कैसे ले सकते है आयुष्मान भारत योजना का फायदा:
शुरुआत में इसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को राहत देना है जिसके लिए 2011 जनगणना के अनुसार 10 करोड़ परिवार के 50 करोड़ लोगो को इसका फायदा मिलेगा
आयुष्मान भारत योजना के लिए सामाजिक और आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों का इस्तेमाल हुआ है. PM-JAY का लाभ लेने के लिए परिवार के आकार या उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है.
डेटा अपडेट 24 दिसंबर तक
- 19,755 HOSPITALS EMPANELLED
- 69,94,998 HOSPITAL ADMISSIONS
- 11,67,85,633 – E-CARDS ISSUED**(6.99Cr PM-JAY Cards+ 4.68Cr State Cards)
ताजा आंकड़ो के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट देख सकते है https://www.pmjay.gov.in/