Gujarat : गुजरात के बालासिनोर में भारत का पहला डायनासोर संग्रहालय (India’s First Dinosaur park Gujarat) का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपानी ने किया |
Balasinor dinosaur park दुनिया का तीसरा और भारत का पहला डायनासोर संग्रहालय है, इससे यहाँ पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और ये पूरी तरह से जुरासिक पार्क की फीलिंग देगा|
उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री श्री रुपानी ने कहा की ये सभी कार्य यहाँ को विश्व में प्रमोट करने के लिए किया जा रहा है, इसके लिए राज्य सरकार ने 10 करोड़ रूपये देने का भी कहा |
बालासिनोर एक सिटी है जो गुजरात के महिसागर जिले में पड़ता है ये अहमदाबाद से लगभग 90 किलोमीटर दूर है |
Dinosaur Park Gujarat में कई तरह की टेक्नोलॉजी लगाई गयी है जैसे
- 3D प्रोजेक्शन
- वर्चुअल रियलिटी प्रेजेंटेशन
- इंटरैक्टिव कियोस्क
- और डायनासोर के साइज़ के प्रतिकृति
अभी तक यहाँ पर इतनी भीड़ नहीं आने लगी है लेकिन प्रकर्ति के प्रेमी और साइंस और इतिहास में रूचि वाले लोगो को यहाँ पर देखा जा सकता है |
पार्क में जाने के लिए आपको राज्य सरकार द्वारा लागु टिकट लेना होगा |
लगभग 70 – 75 हेक्टेयर में फैले इस पार्क में आपको 2 डायनासोर की प्रतिमा और अंडे भी देखने को मिल जायेगे | dinosaur की statue को परिकल्पित किया गया है और जगह जगह रॉक में फुट प्रिंट मिलेंगे |
ऐसा बताया जाता है की 6 हजार साल पहले यहाँ पर भारी संख्या में dinosaur पाए जाते थे