Skip to content
Home > वित्त मंत्री ने लांच किया eBkray प्लेटफॉर्म, रूपे और यूपीआई होंगे MDR फ्री

वित्त मंत्री ने लांच किया eBkray प्लेटफॉर्म, रूपे और यूपीआई होंगे MDR फ्री

nirmala sitaraman bank meeting

नई दिल्ली: वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बैंक मीटिंग में ऑनलाइन प्रॉपर्टी नीलामी के लिए eBkray प्लेटफॉर्म लाँच किया, इसी के साथ UPI और Rupay Card पर MDR हटा दिया है

eBkray नीलामी प्लेटफार्म:

eBkray एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ पर बैंक अपनी एसेट को बेच/नीलाम कर सकते हैं इसमें एसेट नेविगेशन के साथ प्रॉपर्टी सर्च करने का ऑप्शन मिलता है एक सिंगल विंडो से सभी ऑक्शन साइट की जानकारी यहां पर मिलेगी

अब तक eBkry प्लेटफार्म पर 35000 प्रॉपर्टी रजिस्टर हो चुकी है

eBkray प्लेटफार्म से बैंक द्वारा नीलम की गई प्रॉपर्टी प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी आएगी

सरकार का उद्देश्य बैंकों के एनपीए को घटाना है, आंकड़ों की बात करें तो मार्च 2018 में एनपीए 8.96 लाख करोड था जो सितंबर 2019 में घटकर 7.27 लाख करोड़ रह गया है

MDR Charges: मर्चेंट डिस्काउंट रेट

एमडीआर चार्ज किसी भी मर्चेंट के द्वारा बैंक को दिया जाने वाला चार्ज है, यह कस्टमर से Online Payment लेने की एवज में दुकानदार द्वारा बैंक को दिया जाता है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जनवरी 2020 से एमडीआर चार्ज को हटा दिया है, यूपीआई और रुपे कार्ड से ऑनलाइन लेनदेन करने पर MDR चार्ज नहीं लगेगा

MDR किसी भी ऑनलाइन पेमेंट की कीमत पर 2% तक लगता है, जो अभी UPI और RUPAY कार्ड के ऑनलाइन transaction को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा हटाया गया है |

1 thought on “वित्त मंत्री ने लांच किया eBkray प्लेटफॉर्म, रूपे और यूपीआई होंगे MDR फ्री”

  1. Pingback: पारदर्शी कराधान इमानदार को सम्मान भारत सरकार Tax Payer Relief | RajHindi

Leave a Reply

Your email address will not be published.