Skip to content
Home > EWS CERTIFICATE RAJASTHAN – कैसे बनाए

EWS CERTIFICATE RAJASTHAN – कैसे बनाए

EWS CERTIFICATE RAJASTHAN ORDER 2019 10% RESERVATION

EWS CERTIFICATE RAJASTHAN में 10% के लिए

EWS Certificate: नरेन्द्र मोदी की केंद्र सरकार ने GENERAL CATEGORY के लोगो के लिए 10 PERCENT RESERVATION (आरक्षण) को संसद में पास कर दिया था जिसके बाद 2019-20 से आ रही सभी भारतीयों में यह लागू कर दिया है |

सबसे पहले गुजरात में इस आरक्षण को स्टेट लेवल पर लागू किया गया फिर अन्य राज्यों की सरकार ने भी आनाकानी करते हुए इसे लागू कर दिया है |

अब सबसे बड़ी दिक्कत ये आ रही है की नियम तो लागू हो गया लेकिन भर्तीयों में ECONOMICAL WEAKER SECTION CERTIFICATE देने से पहले बनाने के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे है |

राजस्थान में भामाशाह की जगह लेगी जन आधार कार्ड योजना 

HOW TO MAKE EWS CERTIFICATE IN RAJASTHAN

राजस्थान में EWS CERTIFICATE कैसे बनाए इसके लिए आपको पटवारी हल्का और तहसील स्तर पर ये सर्टिफिकेट प्रारुप भरकर देना होगा जिसके बाद ही आपको  EWS CERTIFICATE बना के दे पाएंगे |

स्टेप 1: EWS Certificate Form Download करके प्रिंट करे या नजदीकी ई-मित्र से ले सकते है |

स्टेप 2: फॉर्म में मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी भरे 

स्टेप 3: फॉर्म में आवेदन के लिए जरुरी कागजात साथ में जोड़े (सलग्न करे), इसमें आपकी जाति का प्रमाणपत्र बहुत जरुरी है, पहले से आरक्षण का लाभ नहीं मिला हो|

नोट: राज्य सरकार ने ज़मीन से संबंधित नियम हटा दिए है, जाति की जगह ज़मीन कागज़ात भी चलेगा जिसमे जाती अंकित हो |

स्टेप 4: अब अपने हल्के के पटवारी से रिपोर्ट करवाए, जो आपके कागजात को जाँच परखकर उचित बताएगा 

स्टेप 5: इसके बाद आपको ग्राम विकास अधिकारी से रिपोर्ट करवानी होगी 

स्टेप 6: अब इनको आप SDM कार्यालय में जमा करवा दे, या emitra से भी अपलोड करवा सकते है जहा रशीद कटने के बाद आपका काम पूर्ण हो जायेगा |

स्टेप 7: अगर आपका फॉर्म और आवेदन सही पाया जाता है तो आपको EWS certificate जारी कर दिया जाएगा 

स्टेप 8: जारी ews को आप emitra से प्रिंट करवा सकते है |

राजस्थान में 12 मार्च 2019 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने एक ऑर्डर निकला है जिससे सभी GENERAL CATEGORY के लोग अपना EWS INCOME CERTIFICATE बनवा पायेंगे |

जिन भी लोगो ने पहले तहसील पर TRY किया है वो एकबार फिर से जाकर पूछे, अभी आपका सर्टिफिकेट बन जायेगा

सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग द्वारा जारी किया हुआ ऑर्डर को आप यहाँ से देख सकते है

EWS CERTIFICATE FORM RAJASTHAN PDF DOWNLOAD HERE EWS CERTIFICATE ORDER Mar_19

पढ़े: EWS CERTIFICATE NEW ORDER RAJASTHAN

EWS CERTIFICATE MEANS

EWS CERTIFICATE एक तरह का वैध DOCUMENT है जो ये निश्चित करता है की आप गरीबी रेखा में हो लेकिन आपको SC/ST/OBC का फायदा नहीं मिल रहा है मतलब अगर आप जनरल केटेगरी से आते हो तो आपको रिजर्वेशन दिलाने के लिए ECONOMICAL WEAKER SECTION में आना जरुरी होगा

ये एक तरह का INCOME AND ASSET CERTIFICATE ही है जो पहले बनता था उसका फॉर्मेट अलग होता था जिसको अब नए फॉर्मेट में लागु कर दिया गया है

READ MORE GOVT SCHEMES

कौन कौन ले सकता है EWS RESERVATION

ECONOMICAL WEAKER SECTION में आरक्षण का फायदा लेने के लिए आपको कुछ प्रूफ देने होंगे जिससे ये निर्धारित किया जायेगा की आप वास्तविक गरीबी रेखा में हो लेकिन आपको कोई फायदा नहीं मिल रहा है

ध्यान रहे ये सर्टिफिकेट केवल जनरल वर्ग के लिए लागु किया गया है क्योंकि गरीबी कोई वर्ग देखकर नहीं आती | SC/ST/OBC को पहले से आरक्षण का फायदा मिल रहा है

Economical Weaker Section REQUIREMENTS

EWS CERTIFICATE बनवाने के लिए आपको निम्न स्तर पर परखा जायेगा, अगर आप ये पात्रता रखते है तो आपको EWS का फायदा मिलेगा

  • आपकी आय 8 लाख सालाना से कम होनी चाहिए, इस आय में आपके कुल परिवार की आय शामिल होगी अगर आपके भाई बहन 18 वर्ष से उपर है और शादीशुदा है तो उनकी आय में पेरेंट्स की आय शामिल नहीं की जाएगी
  • आपके पास 1000 SQ FT से कम जगह में घर होना चाहिए
  • आपके पास शहरी 100 SQ यार्ड्स और ग्रामीण 200 SQ यार्ड्स से कम प्लाट होना चाहिए
  • आपके पास 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए

अभी जारी हुए नई अधिसूचना में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जमीन संबधित नियम खत्म कर दिए है अब सिर्फ 8 लाख रूपये सालाना आय ही देखी जाएगी |

इसके पीछे कारण ये है की राजस्थान की भूमि तो ज्यादा होती है लेकिन उसपर उपज उतनी नहीं हो पाती है इसलिए स्टेट लेवल पर इसको बंद कर दिया गया है

READ MORE AACHAR SANHITA IN HINDI

EWS CERTIFICATE FORM

EWS CERTIFICATE का फॉर्मेट या FORM पहले से निर्धारित है आपको इसी फॉर्मेट में अपना सर्टिफिकेट बनवाना है

अगर आप जिस भर्ती का फॉर्म भर रहे है उसमे कोई अलग फॉर्मेट है तो आप अलग तरह से भी बनवा पायेगे

और पढ़े:

राजस्थान में भू नक्शा कैसे देखे

एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना के बारे में पढ़े 

भारतीय मंदिरों की वास्तुकला शैली 

करणी माता मंदिर देशनोक 

Leave a Reply

Your email address will not be published.