Skip to content
Home > FASTag: फ़ास्टैग क्या है टोल टैक्स ऑनलाइन रिचार्ज के फायदे

FASTag: फ़ास्टैग क्या है टोल टैक्स ऑनलाइन रिचार्ज के फायदे

fastag क्या होता है ऑनलाइन कार्ड बनाने और टोल टैक्स भुगतान जानकारी

FASTag फ़ास्टैग

भारत सरकार ने NHAI के माध्यम से देश के सभी टोल रोड पर fastag ऑनलाइन टोल टैक्स सर्विस लगाने का फैसला किया है |इसके तहत सभी बड़े रोड पर जहा भी टोल लगता है अब fastag काम करेगा |

Fastag होता क्या है ?

fastag एक तरह का ऑनलाइन टोल कलेक्शन सिस्टम है जिसमे आपको एक कार्ड मिलता है जो बिलकुल इलेक्ट्रॉनिक चिप की तरह काम करता है, जैसे ही आपकी गाड़ी टोल से गुजरती है तो आपके गाड़ी पर लगे इस चिप से अपने आप टोल कट जाता है |

किसी भी टोल प्लाजा पर चलने वाली सभी लेन में एक लेन पर अभी भी कैश सिस्टम चालू रहेगा और बाकी सभी पर fastag सिस्टम लगाया जायेगा |

fastag सिस्टम 15 दिसम्बर 2019 से सभी टोल प्लाजा पर प्रभावी होना था लेकिन सप्लाई कम होने की वजह से अब ये 15 जनवरी 2020 से लागु होगा और आपकी गाड़ी का fastag नहीं होने पर दोगुना चार्ज लिया जायेगा |

आखिर काम कैसे करेगा ऑनलाइन फ़ास्टैग सिस्टम:

फ़ास्टैग को आप टोल प्लाजा से या किसी भी बैंक या paytm जैसे अधिकृत सेन्टर से खरीदकर अपनी गाड़ी के आगे चिपका सकते है

इसमें आपके गाड़ी की RC के साथ आपका खाता नंबर जुड़ा रहेगा जिससे आपको टोल पर बिना कैश दिए डायरेक्ट बैंक से पैसे कट कर लिए जायेगे |इसमें कागज और खुले भुगतान की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा |

fastag के लिए Radio Frequency Identification (RFID) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिसके तहत बिना रुकावट आपका पेमेंट हो जायेगा, ठीक उसी तरह जिस तरह मेट्रो कार्ड काम करता है |

fastag का कितना चार्ज लगेगा ?

fastag कार्ड के लिए आपको 100 रूपये देने होगे और इसके बाद 200 रूपये तक का बैलेंस और 200 रूपये तक की सिक्यूरिटी फीस आपसे ली जा सकती है |कुलमिलाकर शुरुआत में 400 से 500 रूपये का खर्चा आएगा |

हालाकि अलग अलग अधिकृत सेन्टर जैसे अमेज़न paytm या कोई बैंक आपको विशेष छुट भी दे सकते है |

fastag बनाने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए

fastag के लिए कोई खास डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं है, हालाकि आप अपनी गाड़ी के आरसी से और अपने खाता नंबर के आधार पर बनवा सकते है |

DOCUMENTs Required for Fastag registration:

ये 2 तरह के डॉक्यूमेंट है तो आपको fastag ऑनलाइन कार्ड बनाके दे दिया जायेगा

  1. Vehicle registration certificate
  2. गाड़ी की फोटो
  3. अन्य डॉक्यूमेंट आपके बैंक पर निर्भर करता है, हालाँकि fastag के लिए उपर के 2 डॉक्यूमेंट ही चाहिए

अगर मेने fastag नहीं बनवाया तो ?

क्योंकि सरकार ने fastag को अनिवार्य कर दिया है तो आपको भी जल्दी से online fastag card बनवा लेना चाहिए लेकिन फिर भी एक लेन पर आप बिना फ़ास्टैग के चल सकते है |

लेकिन अगर आप fastag लेन पर अपनी बिना fastag वाली गाड़ी लेकर जाते है तो आपको दोगुना टोल टेक्स चार्ज देना पड़ेगा |

कौन से बैंक से fastag ख़रीदे ?

ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आपको कौनसे बैंक से fastag खरीदना है लेकिन इसमें एक बात ये है की अगर आप किसी बैंक से खरीदते है तो आपको रिचार्ज भी उसी बैंक से कराना पड़ेगा |

हालाकि NHAI (नेशनल हाईवे ऑथोरिटी औफ इंडिया) से अगर आप fastag खरीदते है तो आप किसी भी बैंक से रिचार्ज करा पायेगे |

फ़ास्टटैग हेल्पलाइन नंबर

fastag संबधित किसी भी तरह की जानकरी के लिए आप 1033 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है और MYFASTAG App भी download कर सकते है |

FASTag RTO Coverage list Download

FASTag Android app download link

FASTag IOS app download link

FASTag ALL Bank Toll free Helpline Number

Sr No.Issuing BankCustomer Care Helpline No
1Axis Bank1800-419-8585
2ICICI Bank1800-2100-104
3IDFC Bank1800-266-9970
4State Bank of India1800-11-0018
5HDFC Bank1800-120-1243
6Karur Vysya Bank1800-102-1916
7EQUITAS Small Finance Bank1800-419-1996
8PayTM Payments Bank Ltd1800-102-6480
9Kotak Mahindra Bank1800-419-6606
10Syndicate Bank1800-425-0585
11Federal Bank1800-266-9520
12South Indian Bank1800-425-1809
13Punjab National Bank080-67295310
14Punjab & Maharashtra Co-op Bank1800-223-993
15Saraswat Bank1800-266-9545
16Fino Payments Bank1860-266-3466
17City Union Bank1800-2587200
18Bank of Baroda1800-1034568
19IndusInd Bank1860-5005004
20Yes Bank1800-1200
21Union Bank1800-222244
22Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd1800-2667183

FASTag complete detailed rules download

Paytm से FASTag कैसे खरीदें:

Step 1: सबसे पहले paytm fastag की वेबसाइट पर जाना होगा

fastag registration process with paytm

Step 2: यह से आप अपनी गाड़ी का प्रकार चुन सकते है

सभी प्रकार की गाड़ी के लिए आपको 100 रूपये चार्ज लिया जायेगा, पर्सनल के लिए paytm छुट दे रहा है जिसका कोई चार्ज नहीं ले रहा |

जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे तो आपको इस तरह की paytm स्लिप दिखाई देगी जिसमे सभी डिटेल होगी

fastag payment process paytm full detailed

इसमें आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है जो अधिकतम 2MB तक के साइज़ में होने चाहिए

fastag documents required for registration paytm process fulll

इसके बाद आपके एड्रेस पर paytm द्वारा बना कार्ड भेज दिया जायेगा

fastag online shipping after registration paytm

Leave a Reply

Your email address will not be published.