Tips
Google 2020 Scanner Reward: नए साल पर गूगल पे पर 2020 रूपये तक का रिवॉर्ड जीतने का मौका
अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते है तो आपके लिए इस आने वाले 2020 के नए साल में खुसखबरी है, गूगल की तरफ से Google 2020 Scanner Reward लॉन्च कर दिया गया है जिसमे अगर आप Google Pay से कुल 7 लेनदेन करते है तो आप भी जीत सकते है 2020 रूपये
Google 2020 Scanner Reward: गूगल 2020 स्टाम्प
गूगल पे एकबार फिर आपके नए साल की ख़ुशियों में शामिल होने के लिए तैयार है, आपके लिए 200 रूपये से 2020 तक का फ्री रिवॉर्ड कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है |
क्योंकि ये गूगल पे है तो आप विश्वास कर सकते है आपके साथ कोई धोखाधड़ी होने की गुंजाइश नहीं है और गूगल पे डायरेक्ट आपके खाते से जुड़ा रहता है जहा आपको खाते से पैसे निकालकर गूगल वॉलेट में भी रखने की जरूरत नहीं पडती |
अगर अपने भी अभी तक गूगल पे के मजेदार फ़ीचर का इस्तेमाल नहीं किया है तो अभी प्लेस्टोर से फ्री डाउनलोड करे
कैसे ले सकते है गूगल 2020 गिफ्ट रिवॉर्ड:
रिवॉर्ड जितने के लिए आपको कुल 7 स्टाम्प हासिल करनी होगी, जिनके बाद आप 31 दिसंबर 2019 तक अपना रिवॉर्ड रिचार्ज बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है |
गूगल 2020 गिफ्ट रिवॉर्ड प्रोसेस
गूगल पे पर 7 स्टाम्प दी गयी है जिनमे Disco, Toffee, Selfie, Pizza, Ballon, DJ और Sunglasses शामिल है
अब सवाल ये है की ये स्टाम्प आप कैसे ले सकते है ?
इसके लिए आपको सिंपल रिचार्ज करने होंगे, रिचार्ज करने पर गूगल की तरफ से आपको स्टाम्प दी जाती है जो आपके Google Pay के अकाउंट में दिखाई देती है, इन्ही से आप रिवॉर्ड रिक्वेस्ट कर सकते है
ये स्टाम्प हर रिचार्ज पर मिले ये जरुरी नहीं है और कौनसी स्टाम्प आपको मिलेगी इसकी भी कोई निश्चितता नहीं है ये सभी ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोसेस है |
लेकिन रिवॉर्ड के लिए आपके पास ये सभी स्टाम्प होनी चाहिए, अगर आपके पास कोई स्टाम्प 2 बार है तो इसका भी कोई मतलब नहीं है जब तक पूरा सेट तैयार नहीं हो |
गूगल पे स्टाम्प जितने के लिए क्या करे?
इसमें आपको कुल 6 तरीके मिलते है जिनसे आप स्टाम्प जीत सकते है,
- 98 रूपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज करे
- 300 रूपये या उससे ज्यादा के बिल भरे
- गूगल पे पर फ्रेंड जोड़े
- स्टाम्प का गिफ्ट भेजे या फ्रेंड से रिक्वेस्ट भी कर सकते है
- 2020 नंबर को स्कैन करे
- ओन एयर एड्स पर सुनकर भी स्टाम्प जीत सकते है
गूगल पे रिवॉर्ड के नियम:
2020 रूपये का रिवॉर्ड जितने के साथ आपको कुछ नियमो का ध्यान रखना पड़ेगा,
- आपको सभी स्टाम्प 31 दिसंबर तक कलेक्ट कर लेनी है
- जितने लेयर आप जीतोगे उतने रिवॉर्ड आप जीत सकते है
- अगर आप पहली बार है तो 23 से 31 दिसंबर के बीच आपको ये इनाम जरुर मिलेगा
- बिल रिचार्ज पर टॉफ़ी स्टाम्प
- मोबाइल रिचार्ज पर DJ स्टाम्प
- फ्रेंड जोड़ने पर पिज़्ज़ा स्टाम्प
- इसमें रोजाना स्टाम्प जितने की एक लिमिट भी लगी है जिसमे आप 5 बार सभी तरीके ट्राई कर सकते है
गूगल पे रिवॉर्ड के नियम कब मान्य नहीं है
अगर आप तमिलनाडु से है तो आपको ये रिवॉर्ड नहीं मिलेगा, इसी तरह के कई टर्म्स और कंडीशन भी है
- अगर आप इस साल पहले ही 9000 से ज्यादा इनाम गूगल पे से जीत चुके है तो आप नहीं ले सकते
- आपका खाता upi से जुड़ा होना चाहिए वरना आपकी जीती गयी रकम खाते में नहीं भेजी जाएगी
नए साल की शुभकामना के साथ कमाते रहो
Tips
why yes bank share price up today – SHARE MARKET NSE BSE
why yes bank share price up today
आज 14 फरवरी 2019 को यस बैंक के शेयरों में एकदम से भरी उछाल देखने को मिला है |
NSE मार्केट को देखे तो आपको आज सबसे ज्यादा GAIN करने वाले SHARE में YES BANK सबसे ऊपर देखने को मिलेगा |
कल तक YES बैंक के शेयर की PRICE 169.48 रूपये प्रति शेयर थी जो गुरुवार को 114.90 तक पहुँच गयी |
आखिर क्यों इतना उछाल आया यस बैंक के शेयर में
“The report observes NIL divergences in the bank’s asset classification and provisioning from the RBI norms” यही वो वजह है जिससे सुबह मार्केट शुरू होते ही अपने ऊँचे दामो पर खुला यस बैंक
RBI ने कल शाम 13 फरवरी 2019 शाम को अपनी रिपोर्ट में साफ़ बता दिया की YES BANK ने अपने एसेट को लेकर कोई गड़बड़ी नहीं की है |
RBI से ये सफाई सुनते ही निवेशकों को YES BANK के लिए दिलचस्पी रातो रात बढ़ गयी |
अब देखना ये दिलचस्प होगा की मार्केट के बंद होने तक कितना बढ़ पाता है |
आखिर मार्केट के क्लोज होने तक यस बैंक के शेयर में 30.57 % की बढ़ोतरी के साथ 221.25 प्रति शेयर पर रुका हालाँकि YES BANK SHARE ने 224.00 तक हाई बनाया था |
ITRADAY में YES BANK के शेयर में इतना उछाल NIFTY 50 को भी गिरावट से बचा नहीं पाया पिछले दिनों NIFTY में हुए बढ़ोतरी के बाद लगातर गिरावट आ रही है |
निफ्टी ने आज 0.44% गिरावट के साथ 10746.05 पर मार्केट क्लोजिंग दी है |
Tips
TRAI new channel selection process | DTH में चैनल कैसे ले ?
ट्राई TRAI- TELECOM REGULATORY AUTHORITY OF INDIA NEW CHANNEL SELECTION PROCESS
हाल ही में ट्राई ने टीवी चैनल को लेकर एक अहम् फैसला सुनाया था जिसमे कोई भी ब्रॉडकास्टर अपने यूजर को किसी भी पैक के लिए पाबंद नहीं कर सकता |
अब उपभोक्ता उन्ही चैनल के पैसे देंगे जो वो देखते है, जिसमे हर चैनल का अलग से रेट है |अपनी पसंद के आधार पर पैसे निर्धारित होंगे|
टीवी चैनल पुराना नियम:
अबतक DTH प्रोवाइडर अपना अपना एक, तीन, छः या बारह महीने का पैक देते थे जिसमे यूजर को वोही चैनल मिलते थे जो dth वाले ने फिक्स किया है | अब TRAI के नए नियम के मुताबित चैनल अपनी मर्जी से चुन सकेंगे |
अब टीवी चैनल पर कितने पैसे लगेगे :
अब हर चैनल का अलग रेट कर दिया है जिसमे आपको 1 रूपये महीने से लेकर 30 रूपये महीने में ज्यादातर टीवी चैनल मिल जायेंगे |
आप अपने चैनल के बेस प्रोवाइडर कंपनी से उनके सारे चैनल कम कीमत पर भी ले सकते है |
नए नियम से क्या आएगा टीवी का बिल ?
ट्राई के नियम से चैनल चुनने के बाद आपके बिल को 2 तरीको से मापा जायेगा |
- किराया
- चैनल की कीमत
- किराया आपके केबल टीवी या डिश प्रोवाइडर लेंगे | अगर आप सभी फ्री चैनल यूज़ करते हो तो आपको 130 रूपये महीने के देने होंगे |इसके बाद प्रत्येक 25 चैनल पर 20 रूपये देने होंगे |
- अगर आप कोई पे-चैनल चुनते है तो आपको उस चैनल के अलग से पैसे देने होंगे अभी देश में 536 फ्री चैनल और 328 पे-चैनल चल रहे है |
कैसे सेलेक्ट करे अपने पसंदीदा चैनल
आप अपने सर्विस प्रोवाइडर जैसे airtel, videocon, tata sky के वेबसाइट या मोबाइल आप से चैनल चुन कर पैक बना सकते है |
मेरे पसंदीदा टीवी चैनल का बिल क्या आएगा ?
अपने पसंदीदा चैनल का क्या बिल आएगा ये जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने सर्विस प्रोवाइडर या TRAI की वेबसाइट से चैनल चुनकर देखना होगा इसमें आपको आपका महीने का plan दिखा दिया जायेगा |
TV NEW CHANNEL SELECTION PROCESS
STEP 1: सबसे पहले ट्राई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये https://channel.trai.gov.in
STEP 2: इसमें आप चाहे तो अपना नाम भर सकते है और आगे CONTINUE करे
STEP 3: यहाँ आप अपना राज्य चुन सकते है, जिससे आपको अपने एरिया के चैनल चुनने में मदद मिलेगी
STEP 4: यहाँ से अपनी भाषा चुन सकते है, चाहे तो आप दोनों भाषा भी चुन सकते है
STEP 5: जिस केटेगरी के टीवी चैनल आपको देखने है वो चुन सकते है ये 1 से ज्यादा भी हो सकती है
STEP 6: आप HD चैनल देखना चाहते है या SD. ये भी यहाँ से चुनकर फ़िल्टर कर सकते है हालाकि कुछ टीवी चैनल HD में नहीं भी मिलते है बाकी दोनों HD/SD में मिल जायेगे | SD की क्वालिटी पिक्सेल कम होते है लेकिन ये सस्ते में मिल जाते है |
STEP 7: आगे आपके सिलेक्शन के आधार पर एक लिस्ट मिल जाएगी जिसमे से अपने पसंदीदा चैनल को टिक करके बिल जान सकते है
STEP 8: यहाँ आपके द्वारा चुने गये चैनल का बिल दिखाया गया है जिसमे कितने चैनल फ्री है और कितने पे – चैनल है ये भी दिखाया गया है | इसमें आपको 18% GST के साथ बिल आएगा |
dth चैनल पैक:
AAJTAK NEWS CHANNEL SD/HD – 0.75/1.50 रूपये
ZEE BUSINESS – 0.10
ZEE ETC – 0.10
ZING – 0.10
ZEE ANMOL CINEMA – 0.10
AAJTAK TEJ – 0.25
NEWS 18 local – 0.25
MTV BEATS SD/HD – 0.50/1.00
CNBC AWAAZ – 1.00
NDTV INDIA – 1.00
NEWS 18 INDIA – 1.00
MOVIES OK – 1.00
और चैनल कैसे ले पूरी लिस्ट के लिए यहाँ पर जाये TRAI CHANNEL PRICE SELECTION
Tips
NEW ATM PIN कैसे बनाए व पिन नंबर चाहिए
1 जनवरी 2019 से सभी बैंक ने अपने ATM CARD बदल दिए है, अब ज्यादा सिक्यूरिटी वाला एटीएम कार्ड दिया गया है लेकिन एक मुसीबत बहुत से लोगो के साथ आ रही है की उनको (NEW ATM PIN) नया एटीएम पिन नंबर नहीं बनाना आ रहा है |
इसके लिए आपके पास NET BANKING की सुविधा है तो आप घर बैठे ही अपने एटीएम के पिन सेट कर सकते है लेकिन आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो आपको नज़दीकी एटीएम के पास जाना होगा और अपना नया पिन GENERATE करना होगा |
ATM CARD के पिन नंबर कैसे बनाए
ATM PIN नंबर जनरेट करने के लिए आपके पास अपना बैंक खाता नंबर, अपना बैंक के साथ लगा हुआ मोबाइल नंबर(REGISTERED MOBILE NUMBER) और एटीएम कार्ड होना चाहिए |
जाने एटीएम पिन GENERATE करने की पूरी प्रोसेस:
सबसे पहले अपने एटीएम को एटीएम मशीन में लगाकर निकले |
इसके बाद इसमें अगर भाषा सेलेक्ट करने का बोले तो अपने अनुरुप हिंदी या ENGLISH पर क्लीक करे |
फिर इसमें BANKING पर जाये |
जिसके बाद आपको दाई तरफ PIN GENERATION का बटन दबाये |
इसमें अपने खाता नंबर (BANK ACCOUNT NUMBER) लगाकर आगे बढे |
आगे आपको अपने मोबाइल नंबर डालने है जिसपर आपको OTP (ONE TIME PASSWORD) नंबर मिलेंगे जिनको आप 10 मिनट तक काम में ले सकते है |
अब अपने मोबाइल पर आये OTP को नोट कर के रखे |
जाने एटीएम पिन बदलने की पूरी प्रोसेस:
इसके बाद आपको फिर से ATM CARD को मशीन में लगाना है और अपने मिले हुए OTP से ENTER करना है |
फिर आपको RESET PIN या CHANGE PIN पर क्लीक करना है अब आप जो 4 अंक का नंबर लगायेगे वो ही आपका NEW ATM PIN होगा |
इसमें आप SBI ATM PIN CHANGE करने का तरीका बताया गया है दूसरे बैंक और ATM (जैसे PNB, ICICI, AXIS, ORIENTAL इत्यादि) में प्रकिया थोड़ी अलग हो सकती है लेकिन लगभग ये ही करना पड़ेगा |