Skip to content
Home > International Labour Day in Hindi अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस Quotes 2020

International Labour Day in Hindi अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस Quotes 2020

International Labour Day: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुरुआत 1 मई 1886 को अमेरिका के शिकागो में मजदूरों ने 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं कराने के लिए हड़ताल करके की ।

International Labour Day in Hindi

मजदूर किसी भी रामसाय की रीढ होते हैं, आज के युग में टेक्नोलॉजी का काफी विकास हो गया है लेकिन 19वीं सदी में ज्यादातर बिजनेस मजदूरों पर आधारित था और मजदूर भी पूर्णत: कंपनी पर निर्भर होते हैं ।

ऐसे में अगर किसी एक का भी मनमुटाव होता है तो कंपनी बिजनेस और मजदूर सबके लिए हानिकारक साबित हो सकता है ।

1 मई 1886 को शिकागो के मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की और बम ब्लास्ट कर दिया, इसको रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई । तब से ही अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर मजदूरों के लिए 1 मई बहुत अहम हो गया है ।

इस घटना के बाद 1889 पैरिस में मजदूरों ने इस नरसंहार को निर्दोष मजदूरों की याद में मनाया, इस दिवस लगभग सभी कंपनियों में मजदूरों की छुट्टी होती है ।

यह सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं रहा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस अलग-अलग देशों में विभिन्न मजदूर कार्यकर्ताओं द्वारा अमल में लाया गया और अब यह लगभग सभी देशों में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

भारत में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुरुआत

भारत में 1 मई 1923 मद्रास हाई कोर्ट के सामने मजदूरों द्वारा हड़ताल की गई, जिसका नेतृत्व भारतीय मजदूर किसान पार्टी के नेता कामरेड सिंगरावेलू चेट्यार कर रहे थे ।

तब से यह निर्णय लिया गया कि भारत में भी 1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाएगा और सभी मजदूरों की छुट्टी रहेगी ।

अंतरराष्ट्रीय मजदूर संगठन

IOL: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजदूरों के लिए एक ऑर्गेनाइजेशन बनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानव और श्रम अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है, अपने संस्थापक मिशन का पीछा करते हुए कि सामाजिक न्याय सार्वभौमिक और स्थायी शांति के लिए आवश्यक है।

International Labour Day in Hindi Quotes मजदूर दिवस

International labour day in hindi & labour day quotes in hindi

कर्म ही असली पूजा है- Mahatma Gandhi

जो काम मनुष्य के उद्धार के लिए किया जाता है उसका बहुत महत्व और गरिमा होती है – Martin Luther King

कार्य का आनंद लेने वाले ही उसे सही तरीके से कर सकते हैं – अरस्तू

किसी काम को करना बड़ी बात नहीं है, लेकिन जिस काम से हमें खुशी मिलती है वह चमत्कार से कम नहीं है – मदर टेरेसा

A hundred times every day, I remind myself that my inner and outer life depend on the labors of other men, living and dead, and that I must exert myself in order to give in the same measure as I have received and am still receiving.” – Albert Einstein

“As we celebrate Labor Day, we honor the men and women who fought tirelessly for workers’ rights, which are so critical to our strong and successful labor force.” – Elizabeth Esty

Labour day quotes in hindi

1. होने दो चिराग महलों में, क्या हम को अगर दीवाली है,

मजदूर हैं हम मजदूर हैं हम मजदूर की दुनिया काली है।

 2. मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं

यह कहने में मुझे शर्म नहीं

अपने पसीने की खाता हूं,

मैं मिटटी को सोना बनाता हूं

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं!

3. हाथो में लाठी है,

मजबूत उसकी कद-काठी है,

हर बाधा वो कर देता है दूर

दुनिया उसे कहती हैं मजदूर,

मजदूर दिवस 2020 की शुभकामनाएं!

4. अब उन की ख़्वाब-गाहों में कोई आवाज़ मत करना

बहुत थक-हार कर फ़ुटपाथ पर मज़दूर सोए हैं

मज़दूर दिवस की शुभकामनाएं

5. सो जाता हैं फुटपाथ पे अखबार बिछा कर

मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाता

6. आने वाले जाने वाले के लिए

आदमी मजदूर हैं राहें बनाने के लिए

7. भूख से गरीबी से मजबूर हो गए,

छोड़ी कलम-किताबें तो मजदूर हो गए

ऊँची ईमारत मेरी मेहनत का सिला है

बेनाम मेरे काम से मशहूर हो गए,

जिसके लिए कमाया वो रोटी न खा सके

छाले हमारे हाथ-पैर के नासूर बन गए,

मजदूर दिवस 2020 की शुभकामनाएं

8. अमीरी में अक्सर अमीर अपनी सुकून को खोता हैं

मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता हैं

मजदूर दिवस की शुभकामनायें!”

पढ़ें:

भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप और हल्दीघाटी

Lease Deed in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published.