राजस्थान जन आधार योजना: राज्य सरकार की विभिन्न योजना का लाभ आमजन तक पहुँचाने के लिए एक नंबर एक कार्ड एक पहचान से Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana लागू की गई है
राजस्थान की गहलोत सरकार ने पुर्वती वंसुन्धरा भाजपा सरकार द्वारा चलाये गए भामाशाह कार्ड की जगह नया जन आधार कार्ड योजना लेकर आई है
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना का उद्देश्य
जन आधार कार्ड में आपको भामाशाह कार्ड से मिल रही सभी सुविधा मिलती रहेगी
राज्य के निवासी परिवारों की जनसांख्यिकी और सामाजिक आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार कर आपको 10 अंकों वाला जन आधार कार्ड देना और परिवार व उसके सदस्यों की पहचान और एड्रेस के रूप में मान्यता देना है
किसी भी सरकारी योजनाओं से मिलने वाले पैसे को इस कार्ड के द्वारा स्थानांतरण करना
राज्य के नागरिकों को उनके घर के नजदीक ई-कॉमर्स और बीमा जैसी सुविधा प्रदान करना
ईमित्र की सेवाओं को मजबूत बनाना
महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना
सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं के लिए परिवार के सदस्यों की पात्रता निर्धारण करना
क्यों सरकार बदल रही है भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड योजना
राजस्थान में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से भामाशाह कार्ड के एवज में हो रहे पैसे के दुरुपयोग की बात उठाई गयी थी लेकिन 1 साल हुए इस चुनाव में कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभरी लेकिन भामाशाह कार्ड अभी तक चल रहा है |
और दूसरा कारण भामाशाह कार्ड की बनावट पर भी लगाया जाता रहा है, क्योंकि ये एक सरकारी योजना में आता है पूर्व भाजपा सरकार ने इसपर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री वसुंधरा राजे का फोटो लगाया गया है और लोगो के रूप में भी भारतीय जनता पार्टी का कमल इस्तेमाल किया गया है जिसको लेकर कांग्रेसी खेमे में नाराज़गी थी |
इसी पार्टी विशेष पर चुनाव के समय भामाशाह कार्ड पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाई गयी जिससे विशेष पार्टी प्रचार न हो सके |
शायद यही सबसे बड़ी वजह कांग्रेस विधायको को लगता है जिससे वो इस कार्ड का नाम और स्वरूप बदलने पर उतारू है वरना युही जनता के पैसे से नाम बदला बदली ही खेलते रहेंगे या कोई नई योजना भी लायेंगे|
कब तक बनेगा जन आधार कार्ड राजस्थान में
इस साल गहलोत सरकार द्वारा जारी बजट में भी जन आधार कार्ड की बात कही गयी थी जिसको लेकर सरकार अभी पूर्णत प्रोसेस में आ गयी है और इसको लेकर सर्कुलर भी जारी किया जा चूका है |
Jan Aadhar Card Rajasthan Notice Copy
राजस्थान जन आधार योजना से मिलने वाली सुविधाए:
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान जन आधार योजना में आपको निम्न तरह की सुविधा मिल सकेगी:
- नए राशन कार्ड के लिए आवेदन
- स्वास्थ्य सेवायें जैसे की पीएम जन आरोग्य “आयुष्मान भारत” योजना
- छात्रवृत्ति योजना
- देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
- मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी वितरण योजना
- बेरोजगारी भत्ता योजना
- मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना
- जन-आधार पंजीयन
- जन्म-मृत्यु पंजीयन
- विवाह पंजीयन
- आधार पंजीयन
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना किस तरह अलग है भामाशाह कार्ड से:
ये क्यूआर कॉड बेस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित मॉडर्न कार्ड होगा जिसको स्कैन किया जा सकता है
कार्ड से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी अभी भी जारी नहीं की गयी है जब सरकार इससे लागू कर देगी तब इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी और डिटेल में आएगी |
और पढ़े:
Pingback: Samajik Nyay Adhikarita Vibhag Rajasthan | RajHindi
Pingback: EWS CERTIFICATE RAJASTHAN - कैसे बनाए | RajHindi