Jio GigaFiber 5 सितंबर को पूरे भारत में लॉन्च किया जाएगा
जियो गीगा फाइबर के प्लान 700 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए महीने के बीच होंगे, अधिकतम 1जीबीपीएस स्पीड मिलेगी
12 अगस्त 2019: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुंबई के बिड़ला मातृश्री सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी की 42वीं एजीएम को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगा फाइबर कमर्शियली लॉन्च की जाएगी।
अम्बानी सबसे बड़े करदाता
अंबानी ने बताया कि रिलायंस ने बीते वित्त वर्ष में 67,320 करोड़ रुपए जीएसटी और 12,191 करोड़ रुपए इनकम टैक्स चुकाया। हम देश के सबसे बड़े टैक्सपेयर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास और वहां के लोगों की जरूरतों के लिए विकासात्मक विशेष टास्क फोर्स बनाएगी।
रिलायंस को मिला अब तक का सबसे बड़ा निवेश:
सऊदी अरामको, रिलायंस के ‘तेल से रसायन’ कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी | सऊदी अरामको इस हिस्सेदारी को खरीदने के बाद रिलायंस की रिफाइनरियों को प्रतिदिन 5,00,000 बैरल कच्चे तेल की आपूर्ति करेगी |
रिलायंस को अपने ईंधन खुदरा कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी ब्रिटेन की बीपी को बेचने से 7,000 करोड़ रुपये मिलेंगे
जियो हर महीने एक करोड़ ग्राहक जोड़ रही, और रिलायंस रिटेल देश की दूसरी बड़ी रिटेलर कंपनी से चार गुना ज्यादा बड़ी है। उम्मीद है कि 2030 तक भारत 10 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी वाला देश होगा।
जियो फाइबर ब्रॉडबैंड
रिलायंस जियो में निवेश का चक्र पूरा हो चुका है, 5 सितंबर से जियो फाइबर (Jio Fiber) सर्विस को पूरे भारत में कमर्शियली लॉन्च किया जाएगा
जियो फाइबर के टैरिफ प्लान 700 रुपये प्रतिमाह से शुरू होंगे
जियो फाइबर की डाटा स्पीड 1,00 mbps तक होगी
जियो फाइबर फिक्स्ड लाइन से देशभर में कहीं भी फोन कॉल करना आजीवन मुफ्त होगा
click here for jio gigafiber registration online https://gigafiber.jio.com/registration