Skip to content
Home > Khatu Shyam Mela Special Trains 2020 : खाटू मेला

Khatu Shyam Mela Special Trains 2020 : खाटू मेला

Khatu Shyam Mela Special Trains 2019 खाटू मेला खाटू श्याम जी ट्रेन

Khatu Shayam Mandir timing: सीकर के खाटू में स्थित श्याम जी का मंदिर सुबह 4:30 AM पर खुलता है और रात के 10 PM पर बंद होता है, जिसमे दोपहर के कुछ समय बंद रहता है

खाटूश्यामजी के मेले के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है |Khatu Shyam Mela Special Trains हर साल मेले में बढती भीड़ को ध्यान में रखकर चलाई जाती है जिससे लोगो को सुविधा मिले और रेलवे का भी मुनाफा हो |

इस साल मार्च से शुरू खाटू मेले के लिए भी भारतीय रेलवे ने Special Train No.09625/09626 को चालू किया है

Khatu Shyam Mela Special Trains Schedule 2020

खाटू श्याम मेले के लिए स्पेशल ट्रेन का समय

Delhi Sarai Rohilla-Ajmer- Delhi Sarai Rohilla “Super Fast” Express (04 trips)

सुपर फ़ास्ट ट्रेन नंबर 09625 सुबह अजमेर से 5:45 AM पर दिल्ली के लिए चलेगी जो उसी दिन 11:30 AM पर दिल्ली सराई रोहिला पहुंचेगी

उसी के विपरीत ट्रेन नंबर 09626 दिल्ली सराई रोहिला से अजमेर के लिए चलेगी, यह ट्रेन दिल्ली सराई रोहिला से शाम के 3.15 PM पर चलेगी जो 10.05 PM तक अजमेर पहुंचेगी

19 मार्च और 21 मार्च 2019 को ये दोनों ट्रेन दो दो ट्रिप लगाएगी

Khatu Shyam Mela Special Trains 2019 : दिल्ली से अजमेर के सभी स्टेशन

khatu shyam mela special train Delhi से Ajmer के बीच कई stations पर रुकेगी इनमे ये नाम शामिल है

Madar, Kishangarh, Phulera, Renwal, Ringus, Shri Madhopur, Nim ka Thane, Dabla, Narnaul, Ateli, Rewari, Gurgaon और Delhi Cantt

ये ट्रेन अजमेर से चलने के बाद मदर, किशनगढ़, फुलेरा, रेनवाल, रिन्गस, श्री माधोपुर, नीम का थाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुडगाँव और दिल्ली केंट पर भी रुकेगी, जो दोनों तरफ के सफ़र में अहम् स्टेशन होंगे |

खाटू श्याम जी मेला सीकर

हर साल सीकर के खाटूश्यामजी में मेला भरता है, जिसमे लाखो की संख्या में लोग पहुंचते है |

इस साल सीकर प्रशासन ने Khatu Shyam मेले को 9 मार्च से ही चालू कर दिया था लेकिन रेलवे ने मेला Special Trains 16 मार्च से चालू की है क्योंकि मख्य मेला 16 मार्च  2019 – 18 मार्च 2019 को है|

मेले के दौरान विशेषत:

● Khatu shyam मेले में पार्किंग निशुल्क रहेगी
● मेले मे 110 बसों का संचालन रहेगा
● मजबूत बेरीकेटिग, CCTV और शौचालयों की भी व्यव्स्था में सुधार किया गया है 
●सुरक्षा को लेकर मेले मे 2500 जवान व 1500 से ज्यादा स्काऊट गाइड ओर उनके साथ साथ करीब 5000 स्वयंसेवक भी मेले मे सेवा देगे
● 13 मार्च से रिंग्स रोड पर वाहनों का प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा
● मेले के बजने वाले डीजे पर पूर्णत पाबंदी रखी गयी है और भक्तो के साथ आने वाले रथ पर भी इस बार पांबदी रखी गयी है

जानिए: अमरनाथ यात्रा के इतिहास और रहस्य

खाटू श्याम जाने का रास्ता

खाटूश्यामजी का मेला सीकर जिले में भरता है जो राजस्थान में स्थित है |

MAP:

इस मेले में जाने के लिए जयपुर से सीकर के लिए जाया जा सकता है|

इसके आस पास आने वाले अन्य बड़े नाम भी है जैसे सालासर बालाजी भी थोड़ी दूर ही रहता है |

आप बीकानेर से सीकर आ सकते है, चुरू से सीकर आ सकते है, हिसार से सीकर आ सकते है और भी अन्य रास्तो से सीकर के खाटूश्यामजी आया जा सकता है |

जय हो बाबा खाटूश्यामजी की “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा”

Leave a Reply

Your email address will not be published.