SPORTS
LAUREUS WORLD SPORTS AWARD FOR SPORTSMAN OF THE YEAR 2019
लॉरेंस स्पोर्ट्स अवार्ड: सोमवार 18 फरवरी 2019 को मोनोको में लॉरेंस स्पोर्ट्स अवार्ड 2019 दिए गये, इसमे प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्लेयर ऑफ़ द इयर खिलाडी चुने गये |
LAUREUS WORLD SPORTS AWARD WINNER 2019
लॉरेंस स्पोर्ट्स अवार्ड में कुल 12 अवार्ड दिए गये जिनमे सर्वश्रेष्ठ खिलाडी में टेनिस, जिमनास्टिक, गोल्फ, स्नोबोर्डिंग, युवा अवार्ड और लाइफटाइम अच्चिवेमेंट अवार्ड दिए गये |
SPORTSMAN OF THE YEAR
NOVAK DJOKOVIC – (Serbia) Tennis
सर्बिआ के टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविक को टेनिस के स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इयर अवार्ड दिया गया |
SPORTSWOMAN OF THE YEAR
SIMONE BILES – (USA) Gymnastics
COMEBACK OF THE YEAR
TIGER WOODS – (USA) Golf
BREAKTHROUGH OF THE YEAR
NAOMI OSAKA – (Japan) Tennis
SPORTSPERSON OF THE YEAR WITH A DISABILITY
HENRIETA FARKKAŠOVÁ – (Slovakia) Skiing
ACTION SPORTSPERSON OF THE YEAR
CHLOE KIM – (USA) Snowboarding
TEAM OF THE YEAR
FRANCE WORLD CUP TEAM
LAUREUS SPORTING MOMENT OF THE YEAR
XIA BOYU – (China)
ACADEMY EXCEPTIONAL ACHIEVEMENT AWARD
ELIUD KIPCHOGE – (Kenya)
LIFETIME ACHIEVEMENT AWARD
ARSÈNE WENGER – (France)
SPIRIT FOR SPORT AWARD
LINDSEY VONN – (USA)
SPORT FOR GOOD AWARD
YUWA – (India)
SPORTS
वर्ल्ड रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2019 में कोनेरू हम्पी और मैग्नस कार्लसन जीते
शतरंज खेल: रूस के मॉस्को में आयोजित वूमेन वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप को भारतीय शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर कोनेरू हम्पी ने अपने नाम कर लिया है
महिला वर्ल्ड रैपिड शतरंज चैंपियन 2019 विजेता कोनेरू हम्पी
- कोनेरू हम्पी ने चीन की लि टिंगजी को हराया
- टाईब्रेकर सीरीज का आर्मेगेडोन मुकाबला
- 2017 में विश्वनाथ आनंद ने जीती थी पुरुष वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप
- 32 वर्षीय कोनेरू हंपी विश्वनाथ आनंद के बाद रैपिड चेस जितने वाली दूसरी भारतीय शतरंज खिलाडी है
भारतीय खिलाडी हम्पी विश्व महिला रैपिड चैंपियन बनीं इसी के साथ पुरुष रैपिड चेस चैंपियनशिप में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने जीत दर्ज की |
कोनेरू हंपी आँध्रप्रदेश की रहने वाली है |
पुरुष वर्ल्ड रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2019 विजेता मैग्नस कार्लसन
इसी के साथ 2017 Rapid Chess Champion विश्वनाथ आनंद ने कोनेरू हंपी को बधाई दी |
कोनेरू हंपी ने जीत दर्ज करने के बाद कहा की उसने टॉप 3 में रहने तक का ही सोचा था |
ये one day exam के लिए करंट GK का महत्वपूर्ण प्रशन है, इससे पहले 2017 विश्वनाथ आनंद का प्रशन लगभग हर एग्जाम में आ चूका है
- वर्ष 2019 रूस में आयोजित विश्व महिला रैपिड शतरंज चैंपियनशिप किसने जीती ?
कोनेरू हंपी Koneru Humpy Indian
- वर्ष 2019 रूस में आयोजित विश्व पुरुष रैपिड शतरंज चैंपियनशिप किसने जीती ?
मैग्नस कार्लसन Magnus Carlsen Norway
SPORTS
धवन और बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में शामिल किया: भारतीय टीम का एलान
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है जो श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी, इसमें वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बहार किये गये धवन और बुमराह को अब शामिल कर लिया है |
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज की टीम:
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 5, 7 और 10 जनवरी को टी-20 मैच खेलेगी |
धवन और बुमराह दोनों ही चौट लगने की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे, अभी श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है |
रोहित शर्मा के बदले शिखर धवन (ओपनर)
मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज)
नई इंडिया टीम में ये खिलाडी शामिल है
टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।
वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, केदार जाधव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मो. शमी।
SPORTS
भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कतर इंटनेशनल कप में गोल्ड जीता
भारतीय वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू ने दोहा में हो रहे छठे कतर इंटरनेशनल कप में गोल्ड मेडल जीता है
मीराबाई चानू गोल्ड मैडल:
मीराबाई चानू 49 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही । 25 वर्ष की मीराबाई चानू में ओलंपिक क्वालीफाइंग सिल्वर लेवल प्रतियोगिता में 194 किलोग्राम प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता है यह 2020 टोक्यो में होने वाले ओलंपिक कट के लिए रैंकिंग मैं काम आएँगे ।