Skip to content
Home > LIC IPO in Hindi: एलआईसी शेयर

LIC IPO in Hindi: एलआईसी शेयर

LIC IPO in Hindi share price

भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर को अब सरकार मार्केट में (LIC आईपीओ) लाने जा रही है, बजट 2020-21 में वित् मंत्री ने इस बात की पुष्टि कर दी है

LIC IPO in Hindi

एलआईसी का आईपीओ इस वित् वर्ष के दुसरे क्वार्टर में आ सकता है, इसमें lic अपने हिस्से के कुछ शेयर (10%) बेच सकती है, बाज़ार में lic की कीमत 8 से 10 लाख करोड़ आंकी जा रही है |

क्या होता है आईपीओ

IPO: Initial public offering

कोई भी कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट होकर पब्लिक से पैसे इकट्ठा करना चाहती है तो stock exchange में आईपीओ लाना पड़ता है, इसके बाद शेयर मार्केट में कंपनी लिस्ट हो जाती है

हमारे देश भारत में शेयर मार्केट को सेबी कण्ट्रोल करता है

NSE BSE in Hindi

शेयर मार्केट के दो बड़े नाम NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE(बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) द्वारा कंपनी और रिटेल इन्वेस्टर के बीच पैसे और शेयर का एक्सचेंज करवाया जाता है |

LIC आईपीओ के फायदे:

LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है, एलआईसी के पास लगभग मार्केट के 70% बीमा की हिस्सेदारी है, सरकार इसे साझा करके फण्ड रेज करना चाह रही है

lic की साख पीछे के सालो में काफी अच्छी रही है, और ये देश की रिलाएबल insurance है इन्वेस्टर भी चाहते है अपना पैसा एसी profitable कंपनी में लगे

शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर आने से कंपनी को अपनी क्वार्टर रिपोर्ट मार्केट में दिखानी पडती है जिससे पारदर्शीता बढेगी

LIC IPO in Hindi

अगर कुछ गड़बड़ भी होती है तो इसके शेयर प्राइस में impact पड़ता है

सऊदी अरामको जैसा होगा LIC का IPO

पिछली साल सऊदी अरामको का आईपीओ लाया गया था जिसको बहुत बड़ी सफलता मिली और सबसे ज्यादा फण्ड मार्केट से उठाने में कामयाब रही थी |

असोसिएशन ऑफ नैशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट विजय भूषण ने कहा, “बाजार के लिए एलआईसी का आईपीओ सऊदी अरामको की तरह दशक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा”

क्या बीमा धारको को नुकशान होगा

नहीं, बीमा धारको को कोई नुकशान नहीं है| lic का प्रबंधन और निदेशन सरकार के पास ही रहेगा

हालाँकि इसकी त्रिमासिक रिपोर्ट से हो सकता है कुछ नियम इन्वेस्टर के हिसाब से बदलने पड़ सकते है

LIC हाउसिंग फाइनेंस

अभी शेयर मार्केट में lic का हाउसिंग फाइनेंस शेयर लिस्ट है जिसकी कीमत 405 रूपये के लगभग है |

more: https://rajhindi.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published.