Skip to content
Home > लोकसभा चुनाव तारीख तय: LOKSABHA ELECTION DATES 2019

लोकसभा चुनाव तारीख तय: LOKSABHA ELECTION DATES 2019

LOKSABHA CHUNAV 2019 DATES ELECTION DATES

विज्ञानं भवन, नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीख तय कर दी है

UPDATES

5.28 PM: इस बार LOKSABHA ELECTION 7 PHASE में चुनाव होगा

चुनाव आयोग के लिए सभी चरण इस प्रकार होंगे

रिजल्ट 23 मई 2019

राजस्थान में चुनाव 13 सीटों पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को और 12 सीटों पर पांचवें चरण में 6 मई को होंगे

पहला चरण – में 91 सीट – 20 राज्य ,

  • 11 अप्रैल से शुरू आंध्रप्रदेश , अरुणाचल आसाम बिहार छतीसगढ़ जम्मू महाराष्ट्र मणिपुर मेघालय मिजोरम नागालेंग उड़ीसा सिकिम तेलन्गाना त्रिपुरा उत्तरप्रदेश उत्तराकाण्ड पश्चिम बंगाल

दूसरा चरण – 97 सीट  – 13 राज्य ,

  • कर्नाटक, मणिपुर राजस्थान त्रिपुरा
  • 18 अप्रैल से शुरू

तीसरा चरण  – 150 सीट – 14 राज्य

  • आसाम छत्तीसगढ़
  • 23 अप्रैल से शुरू

चौथा चरण – 71 सीट – 9 राज्य

  • झारखंड मध्यप्रदेश महाराष्ट्र उड़ीसा
  • 29 अप्रैल से शुरू बिहार-5 जमू 1 झारखंड 3, मध्यप्रदेश 6 महाराष्ट्र 17 उड़ीसा 6 राजस्थान 13 UP 13 पश्चिम बंगाल 8

पांचवा चरण – 51 सीट – 7 राज्य

  • 6 मई से शुरू
  • बिहार-5 बिहार-5 जम्मू 2 झारखंड राजस्थान 12 UP 14 WB

छटा चरण – 59 सीट – 7 राज्य

  • नो स्टेट्स
  • 12 मई से शुरू BIHAR 8 HARYANA 10 JHARKHAND 4 MP 8 UP 14 WB 8 DELHI NCR 7

सातवा चरण – 59 सीट – 8 राज्य

  • बिहार उतर पश्चिम बंगाल
  • 19 मई से शुरू BIHAR 8 JHARKHAND 3 MP 8  PUNJAB 13 WB 9 CHANDIGARH 1 UP 13 HIMACHAL 4

 

 

5.26 PM: फेसबुक, YOUTUBE और ट्विटर जैसे प्लेटफार्म ने फेक न्यूज़ नहीं फेलाने का कहा है और ECI के रिपोर्ट पर किसी भी अमान्य न्यूज़ पर कार्यवाही की जाएगी

5.25 PM: कैंडिडेट को अपना परचार सोशल मीडिया पर करने से पूर्व चुनाव आयोग की परमिशन लेनी पड़ेगी

5.24 PM: चुनाव आयोग ने मीडिया से सहायता करने को कहा है ताकि अच्छी तरह से लोकतान्त्रिक चुनाव हो सके और फेक न्यूज़ पर लगाम लगई जा सके

5.21 PM: PWD एप्प का इस्तेमाल करके चुनाव के दिन सुविधा ले सकेंगे जैसे वील चेयर

5.20 PM: C-विजिल एप्प का उपयोग कर सकते है जिसका कर्नाटक चुनाव में उपयोग किया गया था जिसमे शिकायत पर 100 मिनट में कार्यवाही होगी

5.19 PM: कोई भी शिकायत के लिए 24 घंटे टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते है

5.18 PM: सभी क्रिटिकल जगह पर विडियो ग्राफी की जाएगी

5.18 PM: भारी मात्रा में पुलिश फ़ोर्स लगाया जायेगा ताकि अच्छी तरह से मोनिटर हो सके और कोई गड़बड़ी न हो और वोटर को सुविधा मिले

5.17 PM: रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाना मना है

5.16 PM: अगर फॉर्म 16 नहीं भरा होगा तो कैंडिडेट को कैंसिल कर दिया जायेगा

5.15 PM: कोई भी अमान्य घटना को स्ट्रिक्टली लिया जायेगा और समाधान किया जायेगा

5.13 PM: VVPAT का उपयोग होगा इस चुनाव में भी

5.12 PM: सभी सुविधा होगी जेसे पानी पीने की

5.11 PM: जब आप वोट देंगे तो आपकी फोटो खिची जाएगी जो आपकी वोटिंग मशीन के आगे लगे कैमरा से automatic होगा

5.10 PM: इस बार भी नोट बटन होगा

5.06 PM: इस बार 8 करोड़ 43 लाख वोटर बढे है

5.06 PM: चुनाव आयोग की तारीख तय करते समय CBSE और स्टेट की परीक्षा, किसानो की खेती और अन्य त्योहारों को कम से कम बीच में लाया गया है, इनका ध्यान रखा गया है

5.00 PM: चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोरा ने शुरू की प्रेस कॉन्फ्रेस

इससे पहले 2014 में लोकसभा के चुनाव हुए थे जिसमे बीजेपी को बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिला था | जिसमे श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया गया |

2004 और 2009 में कांग्रेस की सरकार बनी थी जिसमे श्री मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री रहे |

 

2 thoughts on “लोकसभा चुनाव तारीख तय: LOKSABHA ELECTION DATES 2019”

  1. Pingback: Aachar Sanhita आचार संहिता - कब क्यों और कैसे ? | RAJ HINDI

  2. Pingback: Vivek Oberoi as Modi - FILM 2019 | RAJ HINDI

Leave a Reply

Your email address will not be published.