Long March 5 Satellite China: यह चीन का सबसे भारी सेटेलाइट है इसे 28 दिसंबर 2019 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया, Long March 5 एडवांस कम्युनिकेशन सेटेलाइट है
Long March 5 सेटेलाइट:
इस सॅटॅलाइट की मदद से चीन को मार्स 2020 प्रोजेक्ट में फायदा मिलेगा, Long March 5 अपने साथ पर्थ्वी की कक्षा में 25 टन तक का वजन(payload) लेके जा सकता है और
जियोसिंक्रोनस कक्षा में 10 टन तक का वजन ले जाने में सक्षम है
चीन ने इसको 2016 में पहली बार लॉन्च करने का प्रयास किया था लेकिन वो fail हो गया, इसके बाद दोबारा फिर कोशिश की गई फिर भी fail हुए, इस बार सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है
Shijian-20 Satellite
साथ में Shijian-20 Satellite को भी लॉन्च किया गया, यह टेस्ट और वेरिफिकेशन की नई टेक्नोलॉजी आधारित सेटेलाइट है | इसका वजन 8 टन से ज्यादा है
“The major way to improve satellite communication capacity is to expand the bandwidth of the available frequency bands. If we liken the geostationary orbit to an expressway, which is now the most crowded in space, the use of Q/V bands will help to widen the expressway by four to five times,” Li Feng, chief designer of the satellite with the CAST