Skip to content
Home > मनमोहन सिंह ने राजस्थान से भरा राज्यसभा का नामांकन, जीत तय

मनमोहन सिंह ने राजस्थान से भरा राज्यसभा का नामांकन, जीत तय

MANmohan Singh Rajyasabha Rajasthan
  • राजस्थान में बीजेपी के मदनलाल सैनी के निधन की वजह से खाली हुई राज्यसभा (Rajya Sabha) की एक सीट पर उप चुनाव (by-election) होंगे
  • कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (former PM Dr. Manmohan Singh) ने मंगलवार दोपहर में अपना नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया है
  • जीत के लिए 199 सीटों वाली विधानसभा में से 123 विधायक चाहिए, जिसमे कांग्रेस के 99 विधायक है |

जयपुर, राजस्थान: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने विधानसभा सचिव के चैम्बर में राजस्थान से राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया |

डॉ. सिंह ने नामांकन के 4 सेट दाखिल किए हैं, इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई मंत्री और वरिष्ठ विधायक मौजूद रहे |

Rajasthan Rajyasabha by election:

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर 26 अगस्त को उपचुनाव हैं।

कांग्रेस vs बीजेपी पक्ष:

इससे पहले सुबह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य ओम माथुर और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच मुलाकात हुई | राठौड़ ने माना की संख्या बल के आधार पर बीजेपी के पास बहुमत नहीं है, लेकिन पार्टी अपनी रणनीति दोपहर 3 बजे होने वाली बैठक में तय करेगी |

और वही बहुमत को लेकर कांग्रेस पूरी तरह आश्वस्त है और इस लिहाज से मनमोहन का चुना जाना भी तय माना जा रहा है। फिर भी कोई चूक न होने पाए, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद मोर्चा संभाल रखा है।

मनमोहन का 14 जून को राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल खत्म हुआ था। वे असम से राज्यसभा के सांसद थे।

कांग्रेस का गठजोड़:

राजस्थान विधानसभा में कुल सीटें 199 हैं। जिनमे से कांग्रेस के 100 विधायक हैं और इसके अलावा छह बसपा, दो बीटीपी, दो सीपीएम, एक आरएलडी और 12 निर्दलीय विधायकाें का समर्थन है।

ऐसे में कांग्रेस संख्या बल के लिहाज से 123 के आंकड़े को पार कर रही है। वहीं, भाजपा के पास केवल 72 विधायक हैं।

आरएलपी के दो विधायकों का समर्थन भाजपा को मिल सकता है। एक निर्दलीय किसे समर्थन देगा, इसका अंदाजा नहीं है। दो विधानसभा सीटें खाली चल रही हैं, इन पर उपचुनाव होने हैं।

ऐसा पहली बार ऐसा होगा, जब पूर्व पीएम राज्यसभा के लिए राजस्थान से नामाँकित होगा |

इससे पहले कई बड़े नेता राजस्थान से राज्यसभा के लिए सदस्य रह चुके जिनमे वेंकैया नायडू, नेजमा हेपतुल्ला, आनंद शर्मा, जसवंत सिंह, अल्फोन्स कन्ननथनम, नटवर सिंह और राम जेठमलानी आदि शामिल है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.