Skip to content
Home > भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कतर इंटनेशनल कप में गोल्ड जीता

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कतर इंटनेशनल कप में गोल्ड जीता

mirabai chanu gold

भारतीय वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू ने दोहा में हो रहे छठे कतर इंटरनेशनल कप में गोल्ड मेडल जीता है

मीराबाई चानू गोल्ड मैडल:

मीराबाई चानू 49 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही । 25 वर्ष की मीराबाई चानू में ओलंपिक क्वालीफाइंग सिल्वर लेवल प्रतियोगिता में 194 किलोग्राम प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता है यह 2020 टोक्यो में होने वाले ओलंपिक कट के लिए रैंकिंग मैं काम आएँगे ।

1 thought on “भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कतर इंटनेशनल कप में गोल्ड जीता”

  1. Pingback: धवन और बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में शामिल किया: भारतीय टीम का एलान | RajHindi

Leave a Reply

Your email address will not be published.