Punjab: भारतीय राष्ट्रीय कांगेस के प्रवक्ता और पंजाब कैबिनेट के मंत्री रहे नवजोत सिंह सिधु ने कैबिनेट पद से इस्तीफा दे दिया है और इसकी प्रति अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है |
अपने मंत्रालय बदले जाने से थे नाराज, नहीं ज्वाइन किया दूसरा मंत्रालय
राहुल गाँधी को 10 जून को सौपा इस्तीफा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने 6 जून को सिधु का मंत्रालय बदल दिया था
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह के बीच अनबन की खबरे आए दिन आती रहती थी |
ट्विटर पर शेयर किये गये अपने Resignation letter में सिधु ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष से 10 जून को इस्तीफा दिया है और अभी उन्होंने ये लैटर पंजाब के मुख्यमंत्री को भी भेजा है |
आपको बता दे इससे पहले सिधु 2004 से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हुए थे लेकिन वो 2017 में कांग्रेस में शामिल हो गये, इसके बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनको पंजाब सरकार में टूरिज्म और कल्चर अफेयर मिनिस्टर बनाया गया था |
6 जून को कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने उनके विभाग में टाइम पर काम नहीं होने का हवाला देते हुए नवजोत सिंह का मंत्रालय बदल दिया था, इसके बाद उनको बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग दिया गया था |
Navjot singh sidhu की अनबन
वही इसी चुनाव में अपनी पत्नी को अमृतसर से टिकट नहीं मिलने से नवजोत सिंह की नाराजगी सामने आई थी |
वही पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार बनने पर शपथ ग्रहण समारोह में अतिथि बनकर गये थे लेकिन वहा जनरल बाजवा से गले मिलने को लेकिन काफी सुर्खियों में रहे |
2018 में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास के दौरान पाकिस्तान गए तो अमरिंदर ने कहा था कि सिद्धू कांग्रेस पार्टी हाईकमान की बिना परमिशन के वहां गए।
इससे पहले सिधु भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके है, सन 1983 से 1999 तक क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे |
सिधु 2004 में अमृतसर की सीट से भाजपा के सांसद चुनकर आये, और 2017 में कांग्रेस जॉइन कर ली थी |