1 जनवरी 2019 से सभी बैंक ने अपने ATM CARD बदल दिए है, अब ज्यादा सिक्यूरिटी वाला एटीएम कार्ड दिया गया है लेकिन एक मुसीबत बहुत से लोगो के साथ आ रही है की उनको (NEW ATM PIN) नया एटीएम पिन नंबर नहीं बनाना आ रहा है |
इसके लिए आपके पास NET BANKING की सुविधा है तो आप घर बैठे ही अपने एटीएम के पिन सेट कर सकते है लेकिन आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो आपको नज़दीकी एटीएम के पास जाना होगा और अपना नया पिन GENERATE करना होगा |
ATM CARD के पिन नंबर कैसे बनाए
ATM PIN नंबर जनरेट करने के लिए आपके पास अपना बैंक खाता नंबर, अपना बैंक के साथ लगा हुआ मोबाइल नंबर(REGISTERED MOBILE NUMBER) और एटीएम कार्ड होना चाहिए |
जाने एटीएम पिन GENERATE करने की पूरी प्रोसेस:
सबसे पहले अपने एटीएम को एटीएम मशीन में लगाकर निकले |
इसके बाद इसमें अगर भाषा सेलेक्ट करने का बोले तो अपने अनुरुप हिंदी या ENGLISH पर क्लीक करे |
फिर इसमें BANKING पर जाये |
जिसके बाद आपको दाई तरफ PIN GENERATION का बटन दबाये |
इसमें अपने खाता नंबर (BANK ACCOUNT NUMBER) लगाकर आगे बढे |
आगे आपको अपने मोबाइल नंबर डालने है जिसपर आपको OTP (ONE TIME PASSWORD) नंबर मिलेंगे जिनको आप 10 मिनट तक काम में ले सकते है |
अब अपने मोबाइल पर आये OTP को नोट कर के रखे |
जाने एटीएम पिन बदलने की पूरी प्रोसेस:
इसके बाद आपको फिर से ATM CARD को मशीन में लगाना है और अपने मिले हुए OTP से ENTER करना है |
फिर आपको RESET PIN या CHANGE PIN पर क्लीक करना है अब आप जो 4 अंक का नंबर लगायेगे वो ही आपका NEW ATM PIN होगा |
इसमें आप SBI ATM PIN CHANGE करने का तरीका बताया गया है दूसरे बैंक और ATM (जैसे PNB, ICICI, AXIS, ORIENTAL इत्यादि) में प्रकिया थोड़ी अलग हो सकती है लेकिन लगभग ये ही करना पड़ेगा |