Kerala: Nipah Virus News, केरल में निपाह वायरस के 86 साबुत मिलने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट के मिनिस्टर केके शैलजा और केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने इस पर चेतावनी जारी कर दी है और राज्य के लोगो को इससे सतर्क रहने को कहा है |
निपाह वायरस क्या है ?
निपाह वायरस जानवरों से मनुष्य में फैलने वाला जानलेवा वायरस है जिसकी वजह से मौत भी हो सकती है |इसका मुख्य कारण चमगादड़ बताया जा रहा है |
1998 में मलेशिया (Malaysia-Sungai Nipah) में निपाह वायरस का पहला केस आया था इसके बाद ये 2005 में बांग्लादेश में भी इसने लोगो को अपनी चपेट में ले लिया |
भारत में ये पहला मामला नहीं है इससे पहले 2001 में पश्चिम बंगाल में 66 लोग Nipah Virus से प्रभावित हुए थे जिनमे से 42 लोगो की मौत हो गयी थी
अभी केरल में 23 वर्षीय युवक में निपाह वायरस का पॉजिटिव सैंपल मिला है |
According to the WHO, #NipahVirus is a newly emerging disease that can be transmitted from its reservoir (natural wildlife host), the flying foxes (fruit bats), to both animals and humans.https://t.co/ih2XJhWXic
— FinancialXpress (@FinancialXpress) June 4, 2019
निपाह वायरस के लक्षण: (Symptoms of Nipah Virus Disease)
निपाह वायरस से शारीर में कई प्रकार के साधारण लक्षण देखने को मिलते है जैसे
- बुखार
- सिरदर्द
- उनींदापन
- मानसिक भ्रम
- म्यालगिया
- उल्टी
- सूजन
- विचलित होना
- सांस लेने की दिक्कत
- जलन महसूस होना
- डॉक्टरों के मुताबिक कुछ मामलों में 24-28 घंटे के अंदर लक्षण बढ़ने पर मरीज कोमा में भी जा सकता है
- Nipah virus Symptoms इसके संक्रमण के 4 से 15 दिन के बाद भी दिखाई दे सकते है
निपाह वायरस से कैसे बचे (Protect from infected by Nipah Virus)
निपाह वायरस के फैलने का मुख्य कारण फ्रूट बैट (चमगादड़) और सूअर को बताया जा रहा है लेकिन केंद्रीय मेडिकल टीम द्वारा विभिन्न जगहों से लिए गये कुल 21 नमूनो में से इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है |
Transmission to Human: Through infected Pig, infected bat or infected human.
फिर भी सतर्कता के लिए चमगादड़ और सूअर की लार से बचके रहना फायदेमंद होगा
किसी संक्रमित पक्षी या पशु के खाए फल और सब्जी से भी ये वायरस फैल सकता है
पीने के पानी को ढककर रखे और आसपास गन्दगी न होने दे
जिन इलाकों में निपाह वायरस फैल गया है वहां न जाएं
Nipah virus affected area in Kerala (केरल में संक्रमित इलाके)
Ernakulam district in Kerala affected by Nipah Virus, केरल का एर्नाकुलम जिला जहा से 23 वर्षीय छात्र का पॉजिटिव सैंपल मिला था |
Kozikhode and Malappuram districts of Kerala affected by Nipah Virus, केरल के ये 2 जिले जहाँ पर पिछले साल 2018 Nipah virus positive sample मिले थे जिसकी वजह से 17 लोगो की मौत हो गयी थी और 18 अन्य लोग प्रभावित हुए थे |
निपाह वायरस का इलाज
अभी तक निपाह वायरस का सटीक इलाज नहीं है फिर भी स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है
Union Health Minister @drharshvardhan reviews the public health measures for #NipahVirus Disease.
— Ministry of Health 🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@MoHFW_INDIA) June 4, 2019
Assures all support to #Kerala Government to manage Nipah Virus.#SwasthaBharat@PMOIndia@PIB_India @MIB_India@NITIAayoghttps://t.co/w0vTOQ8RHI