NEW DELHI: राजस्थान से भाजपा के सांसद ओम बिडला (OM BIRLA LOKSABHA SPEAKER) अगले लोकसभा स्पीकर होंगे |
राजस्थान के कोटा सीट से सांसद ओम बिड़ला को अमित शाह का क़रीबी बताया जा रहा है, 57 साल के बिड़ला अभी तक 2 बार MP और 3 बार MLA चुने जा चुके है |
इस मौके पर ओम बिड़ला की पत्नी अमिता बिड़ला ने कहा “यह गर्व और खुशी का मौका है, हम कैबिनेट का धन्यवाद करते है “
निम्न स्तर लोकसभा में बीजेपी के अकेले के 303 सांसद के साथ पूर्ण बहुमत हासिल है |
OM BIRLA NEW LOKSABHA SPEAKER
इससे पहले संसद में सुमित्रा महाजन लोकसभा की स्पीकर थी, लेकिन उनके चुनाव ना लड़ने के कारण ये सीट अब किसी और को मिलना निश्चित था जिसमे ओम बिड़ला ने बाज़ी मारी है |
https://www.youtube.com/watch?v=j2Lyscd84qs
BJP ने जे पी नड्डा को बीजेपी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया जो पद पहले अमित शाह के पास था |
Delhi: BJP National Working President J P Nadda arrives at the Parliament. pic.twitter.com/AwBIu3sRQV
— ANI (@ANI) June 18, 2019