Skip to content
Home > पेट्रोल पंपो की हड़ताल राजस्थान में कल तक रहेगी

पेट्रोल पंपो की हड़ताल राजस्थान में कल तक रहेगी

जयपुर: Rajasthan 23 अक्टूबर 2019

23 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के सुबह 6 बजे तक राजस्थान में पट्रोल पंप की हड़ताल रहेगी, वैट बढ़ने से नाराज पट्रोल पम्प मालिको ने बुलाई है हड़ताल |

राजस्थान पट्रोल पंप संचालको का कहना है की राजस्थान में पेट्रोल वैट की दर पडोसी राज्यों से ज्यादा है जिससे यहाँ बॉर्डर के पास के पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर है

वैट बढ़ने की बजह से पेट्रोल खपत में निरंतर कमी आ रही है जिससे इनको संचालन करना मुश्किल हो रहा है इसलिए सामूहिक हड़ताल कर राज्य सरकार से पेट्रोल पर लगने वाले वैट को कम करने का आग्रह किया जायेगा

इन्ही सब मागो को लेकर राजस्थान पेट्रोल डीजल एसोसिएशन के प्रमुख सुनीत बगाई ने हड़ताल का आह्वान किया है

राजस्थान में पेट्रोल के दाम एक जिले से दुसरे जिले में भी काफी अलग है, जहा श्री गंगानगर में पेट्रोल के दाम 80 रूपये 65 पैसे है वही जयपुर में 77 रूपये 21 पैसे है इसको पुरे राज्य में एक करने की भी मांग है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.