प्रधानमंत्री किसान योजना: देश के छोटे और सीमांत किसानों को सहायता देने के उद्देश्य से PM KISAN YOJANA 2019 लॉन्च की गयी है |
PM KISAN YOJANA 2019 के तहत 10000 रूपये मासिक से कम आय वाले किसानों को भारत सरकार 6000 रूपये सालाना सहायता राशी के रूप में देगी |इसकी आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च हो चुकी है किसान अपने नाम की लिस्ट 26 फ़रवरी 2019 से देख सकेंगे |
इस योजना का उद्देश्य किसानों की एक आय सुनिश्चित करना है क्योंकि बहुत से किसान को फसल ख़राबे के कारण कुछ भी आमदनी नहीं हो पाती है, इसलिए उनको एक निश्चित और सत-प्रतिशत सहायता प्रदान कराना है |
PM KISAN YOJANA लागु होने की DATE:
यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागु की गयी थी और इसमें पात्र किसान परिवारों को इसके बाद लाभ मिलेगा |
1 फ़रवरी 2019 तक उन सभी किसानो की लिस्ट बनाई गयी है जो इस PM KISAN YOJANA 2019 के लिए पात्र है |
1 फ़रवरी 2019 के बाद अगर किसी किसान/कास्तकार की मर्त्यु हो जाती है तो उसका वारिस प्रधानमंत्री किसान योजना को लाभार्थी होगा |
प्रधानमंत्री किसान योजना से किनको फायदा मिलेगा
प्रधानमंत्री किसान योजना 2019 में ऐसे किसान परिवार समिलित है जिनमे पति पत्नी और 18 साल से कम उम्र के बच्चे हो |
इनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि का मालिकाना हक़ हो |
पात्र परिवार कैसे छांटे जायेंगे
इस योजना में पात्र परिवार को 2015-16 में हुए कृषि गणना के आधार पर चिन्हित किया गया है |
इनमे उच्च आय वाले किसानो को हटाने के बाद 12.50 किसान परिवार इस योजना के दायरे में आयेगे |
कितना बजट मिला है किसान योजना को 2019 में
भारत सरकार ने अपने अंतरिम बजट 2019 में किसानो की इस योजना के लिए 75 हजार करोड़ रूपये दिए है और 2018 की पूरक मांग के लिए इसमें 20 हजार करोड़ रूपये दिए गए है |
इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र किसान को सालाना 6000 रूपये चार चार महीने के अन्तराल में 3 किस्तों में भुगतान किया जायेगा |
मतलब 2000 रूपये आपके खाते में 28 फ़रवरी के बाद आने स्टार्ट हो जायेंगे जो मार्च तक सबको मिल जाएगी|
PM KISAN YOJANA REGISTRATION:
इस योजना के लिए आपके पास बैंक अकाउंट और आधार कार्ड होना जरूरी है |हालाकि पहली किस्त के लिए आधार जरूरी नहीं है |
Farmer Attributes: (जरुरी कागजात):
State, District, Sub-District/Block, Village, Farmer Name, Type of Identity –Aadhaar Number and in case Aadhaar not available, Aadhaar enrollment number with any other ID proof like Voter ID etc, Gender, Category, IFSC Code, Bank Account Number.
Farmer Attributes (गैर जरुरी): Father name, Address, Mobile Number, Date of Birth/Age, Farm-Size in Hectare, Survey Number, Khasra Number
इसके लिए आपको कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा, बल्कि राज्य सरकार ही चुनिंदा किसानों की लिस्ट बनाकर केंद्र को भेजेगी | जिसमे आपकी जमीन का लेखाजोखा और सारी डिटेल होगी |
इस लिस्ट को बनाने की लास्ट डेट 25 फरवरी है |अगर आप पात्र पाए जाते हो तो आपको 26 तारीख से किसान पोर्टल पर अपना नाम दिखना चालू हो जायेगा |
जिसको आप PM KISAN PORTAL 2019 पर जाकर अपना नाम PM KISAN YOJANA LIST 2019 में देख सकते हो |
अगर आपको अपना नाम नहीं मिले तो आप हमें अपनी डिटेल कमेंट कर सकते है आपका नाम चेक करके आपको बता दिया जायेगा |
Pingback: एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना ONE NATION ONE RATION CARD Yojana in Hindi |
Pingback: Bhu Naksha Rajasthan Online जमीन नक़ल जमाबंदी | RajHindi