Skip to content
Home > राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर ऑफिस न्यू स्कीम न्यूज in hindi

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड जयपुर ऑफिस न्यू स्कीम न्यूज in hindi

rajasthan housing board

Rajasthan Housing Board [ राजस्थान आवासन मण्डल ]

Rajasthan Housing Board: राजस्थान सरकार द्वारा एक Anonymous के रूप में राजस्थान राज्य में आवास की आवश्यकता से निपटने और संतुष्ट करने के लिए किए जाने वाले उपायों को प्रदान करने के लिए राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की स्थापना 24 फरबरी, 1970 को RHB अधिनियम संख्या -4, 1970 (राज्यपाल की स्वीकृति 18 अप्रैल, 1970 को प्राप्त हुई) की घोषणा द्वारा की गई थी।

बोर्ड में एक अध्यक्ष होता है, जिसे राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है और 6 गैर-सरकारी सदस्य होते हैं। जिन्हें सरकार और आधिकारिक सदस्यों द्वारा नामित किया जाता है- सरकार के प्रधान सचिव (यूडीएच), सरकार के सचिव (फाइनेंस) मुख्य नगर नियोजक और राजस्थान एवं बोर्ड के आवास आयुक्त।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड

राजस्थान सरकार ने राज्य में आवास करने वाले लोगो की समस्या को देखते हुए 24 फरबरी 1970 को राजस्थान आवासन मण्डल एक्ट संख्या-4, वर्ष 1970 के अंतर्गत राजस्थान आवासन मण्डल की स्थापना की गई थी। हाउसिंग बोर्ड का मुख्यालय जयपुर में स्तिथ है और व्रत कार्यालय जयपुर, जोधपुर, अलवर, कोटा, उदयपुर एवं बीकानेर में स्थित है।

राजस्थान आवासन मण्डल ने 1970 से अभी तक पिछले 50 वर्षों में राजस्थान के 65 शहरो और कस्बों में साल 2020 सितंबर महीने तक उच्‍च आय वर्ग (HIG) के 22213 आवास, मध्‍यम आयवर्ग-ब (MIG-B) के 35781आवास, मध्‍यम आयवर्ग-अ (MIG-A) के 42357 आवास अल्‍प आय वर्ग (LIG) के 69532 एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर आयवर्ग (EWS) के 81213 कुल 251096 आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर कुल 249187 आवासों को बनाकर पूर्ण किया गया।

मण्डल द्वारा निर्मित कुल आवासों में से 60 प्रतिशत आवास अल्प आय वर्ग के लोगो और आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगो को आवंटित किया जा चुका है।

// Official Website: https://urban.rajasthan.gov.in/

राजस्थान आवासन मण्डल का नेटवर्क

राजस्थान बोर्ड के अंतर्गत आने वाले जालौर, करौली जिलों एवं बाड़मेर मुख्यालय को छोड़कर सभी जिला मुख्यालयों सहित शहरों या कस्बों में मण्डल का नेटवर्क विस्तारित है।

राजस्थान आवास मंडल द्वारा विकसित की गई लोगो को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं में पक्की सड़क, अच्छी बिजली, पानी और सीवर लाइन, सड़को पर उच्चतम प्रकाश व्यवस्था, स्कूल, हॉस्पिटल, पार्क, सामुदायिक भवनों के लिए कुछ स्थानों को आरक्षित किया है। कुछ योजनाओं को अपने स्तर पर निर्माण किया है और कुछ योजनाओं जैसे हॉस्पिटल, स्कूल आदि को अच्छे स्तर पर संस्थाओं को भूमि का आवंटन किया है।

Rules

  1. लागत सिद्धान्त-2010 के बिन्दुओं में संशोधन नवीन पंजीकरण योंजनाओं के प्रकरणों के संबंध में । एफ2(3)लागत/1017/1097 दिंनाक 23.12.2015
  2. Rajasthan Housing Board Employees Service Regulations, 1970.
  3. Rajasthan Housing Board Employees Condition of Recruitment & Promotion Regulations – 2010
  4. Rajasthan Housing Board Employees Conduct Regulations, 1976.
  5. Rajasthan Housing Board Employees Disciplinary Action & Appe Regulations, 1976.
  6. Rajasthan Housing Board revised schedule of Powers delegated to the officer in the Rajasthan Housing Board (w.e.f. 15/05/2000).
  7. Rajasthan Housing Board (Regulations of Business) Regulation, digitalpeoples .
  8. Rajasthan Housing Board Disposal of property regulation, 1970.
  9. Rajasthan Housing Board Employees Pension Regulations, 1992.
  10. Rajasthan Housing Board revised procedure for houses registration & allotment, 1981.
  11. Rajasthan Housing Board google play store lock Principal of Costing – 2010
  12. लागत सिद्धान्‍त 2010 के बिन्‍दु सख्‍या 5.1, 6.1, 7.2.1, 8, 12.1, 16, 17.1, 19.2, 19.3, 20.2.1, 20.2.2, 22.1, 23.2, 23.3 एवं 23.4 को निम्‍नानुसार प्रतिस्‍थापित करने बाबत कार्यालय आदेश क्रमांक – एफ.2(3) लागत/1019/354 दिनांक- 29.09.2011
  13. लागत सिद्धान्‍त 2010 के बिन्‍दु सख्‍या 16, 22, एवं 6.1 से 6.11 को प्रतिस्‍‍थापित किये जाने के संबंध में । एफ2(3)/लागत/1019-A/260 – दिनांक 02.08.2013
  14. Rajasthan Housing Board Employees Medical Attendance Regulation, 1970
  15. मंडल में वर्तमान में उल्‍लेखित न्‍यूनतम विक्रय मूल्‍य शब्‍द (Minimum Sale Prise-MSP) के स्‍थान पर ” न्‍यूनतम बोली मूल्‍य (Minimum Bid Prise-MBP) प्रतिस्‍थापित किये जाने के संबंध में ।एफ2(3)/लागत/1019(i)/366 दिनांक 17.09.2013
  16. लागत सिद्धान्‍त 2010 के बिन्‍दु सख्‍या 16, 22, एवं 6.1 से 6.11 को प्रतिस्‍‍थापित किये जाने के संबंध में । एफ2(3)/लागत/1019-A/260 – दिनांक 02.08.2013

Rajasthan Housing Board new scheme

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की आवासीय योजना के लिए आवेदन कैसे करें

आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होगे जो इस तरह हैं-

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको Awasan mandal राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://urban.rajasthan.gov.in/content/raj/udh/rajasthan-housing-board/en/home.html पर विजिट करना होगा।
  2. अब आपको राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा जारी की गई लिस्ट दिखाई देगी।
  3. लिस्ट में आप जिस भी योजना पर आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करे।
  4. क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज दिखेगा जिसमे उस योजना से जुड़ी सारी जानकारी आप देख सकते है।
  5. इसके बाद आपको आवेदन करने के लिए आवेदन पर क्लिक करना है और उनमें पूछी गई उपलब्ध जानकारी भरकर सबमिट करना होगा।

और पढ़े: Rajasthan Samajik Nyay env Adhikarita vibhag/

Rajasthan Housing Board vision Statement

“RHB shall plan its best to ensure affordable housing in environmentally invigorating habitats with inclusive facilities especially for the economically weaker section, low and middle income groups and competitive price options for the other sections of the society.”

RHB Mission Statement :

To plan and develop state of art townships at an affordable price to all sections of the society. To develop such townships with inclusive facilities which include modern amenities, community services, hospitals, educational institutes, neighborhood parks, and playgrounds.

To ensure the utmost quality in all works including the works assigned as deposit works by other organizations.

To sustain the land bank each year equal to the land developed in the previous year.

To encompass newer technologies in construction works with price affordability.

To facilitate public-private partnership (PPP) to cater to the housing needs of the society in time.

To ensure prudent financial results with appropriate accounting principles.

To maintain and sustain a user-friendly dedicated website with online facilities for the intended services.

To maintain an effective public grievance redressal mechanism and set standards by adhering to timeframe and schedules.

To impart quality training, capacity building and skill up-gradation for the employees of the organization.

To promote innovative ideas and pioneering initiatives in the functioning of the system.

To improve working conditions favorable for the employees and clientele as well.

To be successful as a total quality organization.

Rajasthan housing board lottery result check here

राजस्थान आवासन मण्डल से संबंधित FAQ

राजस्थान आवासन मंडल की आवासीय योजना में कितने आवासों के लिये आवेदन किया जा सकता है?

राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा प्रारंभ की जाने वाली आवासीय योजनाओं में कोई भी व्यक्ति आय वर्गानुसार प्रथक-प्रथक दो शहरों में आवेदन कर सकता है।

कब्जा प्राप्त करने की क्या प्रक्रिया है?

आवेदक द्वारा मंडल से आवंटित आवास या फ्लैट की राशि जमा करने एवम अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने पर संबंधित खंड कार्यालय द्वारा दिया जाता है।

Housing board अदेय प्रमाण पत्र कब जारी किया जाता है?

आवेदक द्वारा मकान की समस्त राशि जमा करने के उपरांत अदेय प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

Plot Awas रजिस्ट्री की प्रक्रिया क्या है?

रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के उपरांत आवास के पंजीयन प्रपत्र उप पंजीयक के पक्ष में जारी किए जाते है।

आवासों का नियमितीकरण?

राज्य सरकार द्वारा समय समय पर प्रदत्त आदेशों के अनुरूप पंजीकृत दस्तावेजों के आधार पर अंतिम कर्ता के पक्ष में आवास का नियमितीकरण किया जाता है।

क्या GST के तहत राजस्थान आवासन मण्डल को Govt. Authority का दर्जा दिया गया है?

राजस्थान आवासन मण्डल सार्वजनिक उपक्रम होने के कारण जीएसटी मण्डल पर लागू है।

Housing Board माध्यम आय वर्ग तथा उच्च आय वर्ग के मकानों पर छूट है या नहीं ?

वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा मध्यम आय वर्ग तथा उच्च आय वर्ग के मकानों पर छूट देय नही है।

Rajasthan Housing Board ka office kaha par hai

Address: AWAS BHAWAN RAJASTHAN HOUSING BOARD, Jan Path, Jyothi Nagar, Lalkothi, Jaipur, Rajasthan 302005

rajasthan housing board jaipur contact number

0141 274 0812

Leave a Reply

Your email address will not be published.