Skip to content
Home > राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 की तारीख तय होने के साथ ही आचार संहिता लागू हुई

राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 की तारीख तय होने के साथ ही आचार संहिता लागू हुई

RAJASTHAN SARPANCH CHUNAV 2020

राजस्थान पंचायत राज में होने वाले सरपंच चुनाव 2020 की तारीख जारी कर दी गई है, जनवरी 2020 में 3 चरणों में होगें चुनाव |

राजस्थान सरपंच चुनाव 2020

इसी के साथ 26 दिसंबर 2019 से पंचायती राज सरपंच चुनाव के लिए आचार संहिता भी लागू हो गई

सरपंच के चुनावों को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा जिनकी वोटिंग और मतगणना 17, 22 और 29 जनवरी को होगी

सरपंच चुनाव पहला चरण:

पहले चरण में होने वाले Rajasthan Sarpanch Chunav की डिटेल आप यहां देख सकते हैं

  • निर्वाचन की लोकसूचना जारी करने की डेट: 7 जनवरी 2020
  • नामांकन की डेट: 8 जनवरी 2020
  • नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तारीख और समय: 9 जनवरी 2020 (सुबह 10.30 से
  • नाम वापसी की तारीख: 9 जनवरी 2020 (दिन में 3 बजे से)
  • चुनाव प्रतिकों का आवंटन: 9 जनवरी 2020 (नाम वापसी के बाद)
  • मतदान दलों का प्रस्थान: 16 जनवरी 2020
  • मतदान की तिथि और समय: 17 जनवरी 2020 (सुबह 8 से शाम 5 बजे तक)
  • मतगणना: 17 जनवरी 2020 (मतदान समाप्त होने के बाद)
  • उपसरपंच के चुनाव: 18 जनवरी 2020

सरपंच चुनाव दूसरा चरण:

  • निर्वाचन की लोकसूचना जारी करने की डेट: 11 जनवरी 2020
  • नामांकन की डेट: 13 जनवरी 2020
  • नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तारीख और समय: 14 जनवरी 2020 (सुबह 10.30 से)
  • नाम वापसी की तारीख: 14 जनवरी 2020 (दिन में 3 बजे से)
  • चुनाव प्रतिकों का आवंटन: 14 जनवरी (नाम वापसी के बाद)
  • मतदान दलों का प्रस्थान: 21 जनवरी 2020
  • मतदान की तिथि और समय: 22 जनवरी 2020 (सुबह 8 से शाम 5 बजे तक)
  • मतगणना: 22 जनवरी 2020 (मतदान समाप्त होने के बाद)
  • उपसरपंच चुनाव की तारीख: 23 जनवरी 2020

सरपंच चुनाव तीसरा चरण:

  • निर्वाचन की लोकसूचना जारी करने की डेट: 18 जनवरी 2020
  • नामांकन की डेट: 20 जनवरी 2020
  • नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तारीख और समय: 21 जनवरी 2020 (सुबह 10.30 से)
  • नाम वापसी की तारीख: 21 जनवरी 2020 (दिन में 3 बजे से)
  • चुनाव प्रतिकों का आवंटन: 21 जनवरी (नाम वापसी के बाद)
  • मतदान दलों का प्रस्थान: 28 जनवरी 2020
  • मतदान की तिथि और समय: 29 जनवरी 2020 (सुबह 8 से शाम 5 बजे तक)
  • मतगणना: 29 जनवरी 2020 (मतदान समाप्त होने के बाद)
  • उपसरपंच के चुनाव की डेट: 30 जनवरी 2020

Rajasthan Sarpanch Chunav 2020 Rules

Rajasthan Panchayat Chunav List 2020 में कुल 204 पंचायतों और 9 पंचायत समितियों का पुनर्गठन हाईकोर्ट ने रद्‌द कर दिया है, 17 नवम्बर 2019 के बाद बनी सभी पंचायत रद्द मानी जाएगी

विभाग पंचायती राज विभाग राजस्थान
राजस्थान में कुल जिले33 जिले
राजस्थान में कुल पंचायत समितियाँ343+ [ लगभग ] पंचायत समितियाँ
राजस्थान में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या11,140 [ लगभग ] ग्राम पंचायत
राजस्थान पंचायती राज विभाग ऑफिसियल वेबसाइटrajpanchayat rajasthan gov in

राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 नियम:

राजस्थान में होने वाले चुनाव के लिए कुछ नियम आपको अपनाने होगे, जिनके बाद ही आप सरपंच का चुनाव लड़ पायेंगे

  • सरपंच अपने चुनाव प्रचार के लिए अधिकतम 50 हजार रुपए खर्च कर सकता है, वहीं जिला परिषद सदस्य के लिए ड़ेढ लाख रुपए, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए खर्च सीमा राजस्थान चुनाव आयोग द्वारा रखी गयी है |
  • राजस्थान सरकार ने सरपंच चुनाव के लिए शैक्षणिक योग्यता के प्रावधान में बदलाव कर चुनाव लडऩे के लिए पढ़ाई की अनिर्वायता को खत्म कर दिया है |
  • सरपंच बनने के लिए कम से कम उम्र 21वर्ष होनी चाहिए |

सरपंच चुनाव के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

निम्न डाक्यूमेंट्स (कागजात) के आधार पर आप सरपंच चुनाव 2020 में हिस्सा ले सकते है

  • आधार कार्ड
  • अदेय प्रमाण पत्र (एनओसी)
  • जमानत राशि
  • सांख्यिकीय सूचना प्रपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • शौचालय संबंधी शपथ पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  1. राजस्थान में सरपंच चुनाव कब है और कितने चरणों में होंगे

    राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा जिनकी वोटिंग और मतगणना 17, 22 और 29 जनवरी को होगी

  2. सरपंच चुनाव के लिए उमीदवार की योग्यता क्या है ?

    राजस्थान में सरपंच चुनाव लड़ने के लिए कोई शिक्षा योग्यता की जरूरी नहीं है पहले वाले नियम राजस्थान सरकार ने हटा दिए है, अब कोई भी अनपढ़ सरपंच चुनाव लड़ सकता है

  3. सरपंच को english में क्या कहते है ?

    Head of Village/पंचायत (गांव/पंचायत का मुखिया)

  4. सरपंच बनने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

    सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए उमीदवार के पास आधार कार्ड, अदेय प्रमाण पत्र (एनओसी), जमानत राशि, सांख्यिकीय सूचना प्रपत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शौचालय संबंधी शपथ पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि चाहिए

  5. सरपंच चुनाव लड़ने के लिए फॉर्म कहा पर भरे

    आपके अपने पंचायत कार्यालय पर फॉर्म भर सकते है

  6. youngest sarpanch in india?

    Jabna Chauha is youngest Sarpanch of Tharjun panchayat of HimachalPradesh. She was only 22 year when elected.

2 thoughts on “राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 की तारीख तय होने के साथ ही आचार संहिता लागू हुई”

  1. Pingback: सोशल मीडिया पर परवान चढ़ा राजस्थान सरपंच चुनाव पोस्टर 2020 | RajHindi

  2. Pingback: राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान: State Election Rajasthan - RajHindi

Leave a Reply

Your email address will not be published.