राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित RAS exam के लिए best books का सिलेक्शन करना आपको सफलता में आसानी दिला सकता है |
यहाँ पर आरएएस परीक्षा के लिए बेस्ट बुक की टोपर द्वारा पढ़ी गयी बुक लिस्ट (RAS best books in Hindi) बनाई गयी है
RAS 2016 के टोपर भवानी सिंह चारण का अलग अलग जगह दिए इंटरव्यू में देखेंगे तो आपको ये ही लिस्ट नजर आएगी
इस लिस्ट में शामिल Best RAS Books इस प्रकार है
RAS Books (best)
जैसे की आपको पता होगा, RAS में 3 स्टेज होते है, प्री mains और इंटरव्यू
RAS प्री और mains एग्जाम में काफी सिलेबस मिलता जुलता है
ये सभी स्टैण्डर्ड books है हालाकि की आप बेस बनाने के लिए ncert और rbse की किताबे पहले पढ़े तो अच्छा रहेगा, क्योंकि ये पढने में आसान होती है और सस्ती भी होती है|
नेट से फ्री में डाउनलोड भी कर सकते है |
India GK से related best books
इतिहास (History):
- प्राचीन इतिहास: RS शर्मा की बुक
- मध्यकालीन इतिहास: सतीशचन्द्र
- आधुनिक भारत का इतिहास: स्पेक्ट्रम पब्लिकेशन की बुक या विपिन चंद्र में से कोई एक (स्पेक्ट्रम ज्यादा बेहतर है)
- विश्व इतिहास: 9+10 ncert
भूगोल (Geography)
- IAS की दृष्टी से माजिद हुसैन की भूगोल बुक
- RAS की दृष्टी से महेश बर्नवाल की भूगोल बुक
- जियोग्राफी में केवल 6 से 12 तक की ncert मैप के साथ पढ़ सकते है
अर्थशास्त्र (Ecomomics):
- इकोनॉमिक रमेश सिंह की बुक
- राजस्थान अर्थशास्त्र के लिए लक्ष्मी नारायण नाथुरामका
- भारत की अर्थशास्त्र के लिए भी लक्ष्मी नारायण नाथुरामका
राजनीति (Indian Polity Book)
- राजनीति में एम लक्ष्मीकांत की बेस्ट बुक है
विज्ञान (Science)
- अरिहंत या दृष्टी कोचिंग की बुक
- या ncert की 6 से 10 तक और 12 की बायोलॉजी से कुछ chapter से भी हो जायेगा
रीजनिंग
- RS अग्रवाल की किताब सभी तरह की परीक्षा की रीजनिंग के लिए उपयोगी है और आसानी से समझ भी आ जाती है
- ये आपको पीडीऍफ़ में काफी जगह पर मिल जाएगी
RAS best books in Hindi
Rajasthan GK से related best books
राजस्थान इतिहास (Rajasthan History book)
- राजस्थान का इतिहास गोपीनाथ शर्मा द्वारा
राजस्थान स्वतंत्रता संग्राम (Rajasthan Freedom book)
- B L Pangadiya book
राजस्थान कला एवं संस्कृति किताब
- राजस्थान की कला एवं संस्कृति – जयसिंह नीरज द्वारा
- या राजस्थान की कला एवं संस्कृति – हुकमचंद जैन द्वारा
राजस्थान का भूगोल
- राजस्थान भूगोल LR भल्ला
- या राजस्थान का भूगोल डॉ हरिमोहन सक्सेना ज्यादा बढ़िया है
राजस्थान की अर्थवयवस्था बुक
- लक्ष्मी नारायण नाथुरामका की किताब
- इसके साथ करंट में होने वाली घटना का आर्थिक आंकलन करते रहे
RAS pre book
उपर दी गयी किताबो के अलावा अगर “आपके पास एक गाइड बुक होगी जिसमे सबकुछ दिया हो RAS एग्जाम से रिलेटेड तो ज्यादा बेहतर होगा” जैसा की भवानी सिंह(RAS 2016 1st Rank) ने उत्कर्ष के इंटरव्यू में कहा |
कुछ पोपुलर आरएएस गाइड बुक (RAS best books in Hindi)
- लक्ष्य राजस्थान
- धरोहर राजस्थान
- राज पैनोरमा
बाकी बचे RAS मैन्स के टॉपिक की कोई स्पेशल या पोपुलर बुक नहीं है, हालाकि आप RBD पब्लिकेशन की बुक, स्प्रिंग बोर्ड जयपुर के नोट्स, उत्त्कर्ष क्लासेज जोधपुर के नोट्स या समकक्ष सामग्री इस्तेमाल कर सकते है |
अगर आपको कोई important और शानदार बुक पता है तो जरुर suggest कर सकते है
राजस्थान सामाजिक न्याय आधिकारिता विभाग
Pingback: Chetak Book Subhash Charan Best Rajasthan GK Book | RajHindi
Pingback: RSMSSB JEn BOOK - Rajasthan PWD, PHED, WRD, Panchayatiraj Civil Preparation | RajHindi