Skip to content
Home > Realme 5S स्मार्टफोन लॉन्च

Realme 5S स्मार्टफोन लॉन्च

realme 5s smartphone in hindi

रियल मी स्मार्टफोन 5s लांच हुआ इससे पहले रियल मी कंपनी ने रियल मी 5 को लांच किया था जिसको बहुत बढ़िया सफलता मिली थी।

रियल मी 5 एस स्मार्टफोन रियल मी 5 का एडवांस वर्जन है।

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो रियल मी के इस फोन में प्राइस के हिसाब से सब चीजे एडवांस ही दी गयी है |

रियल मी 5s कैमरा:

रियल मी 5 में जहां पहले 12 मेगापिक्सल कैमरा था उसकी जगह 48 मेगापिक्सल कैमरा कर दिया गया। और wide-angle के लिए अलग से कैमरा है

कैमरा की डिटेल में काफी इम्प्रूवमेंट देखने को मिला है जो रियल 5 स्मार्टफोन से ज्यादा बेहतर डिटेल में फोटो क्लिक करता है ।

सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया हुआ है ।

रियल मी 5s स्मार्टफोन स्क्रीन डिस्प्ले और बैटरी

6.51 इंच की स्क्रीन के साथ इस फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है। स्क्रीन 720 पिक्सेल में मौजूद है जो फुल एचडी यूज करने वालों के लिए थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

रियल मी 5s प्रोसेसर और मेमोरी

4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ फोन एंड्राइड 9 पाई पर चलता है

स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर दिया हुआ है।

रियल-मी-5s-स्मार्टफोन को आप फ्लिप्कार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते है |

5s में मिलने वाले कलर में आपको तीन वेरिएशन देखने को मिलते है जिसमे क्रिस्टल ब्लू, क्रिस्टल पर्पल, क्रिस्टल रेड है |

रियल मी 5s प्राइस

अभी मिल रहा है 2000 रूपये तक का डिस्काउंट

रियल मी 5s स्मार्टफोन में दो वेरिएशन दिए गये है जिसमे आपको 4 GB रेम के साथ 64 जीबी मेमोरी और 4 जीबी रेम के साथ 128 जीबी मेमोरी का ऑप्शन मिलता है |

4+64 जीबी की बेस प्राइस कीमत 11999/- रूपये रखी गयी है जो अभी Flipkart पर छुट के बाद 9999/- रूपये में मिल रहा है

4+128 जीबी की बेस कीमत 12999/- रूपये रखी गयी है जो अभी Flipkart पर छुट के बाद 10999/- रूपये में मिल रहा है

यहाँ से आप अभी की प्राइस/कीमत पता कर सकते है फ्लिप्कार्ट पर जाये

रियल मी 5s स्मार्टफोन रिव्यु

रियल मी 5s का डिजाईन:

सबसे पहले बात करे डिजाईन की तो ये कर्व में बनाया गया है जो बिलकुल रियल मी 5 की तरह ही दिखता है, आगे वाटर ड्राप नौच दिया गया है जो लेटेस्ट ट्रेंड में है और बेक पेनल में आपको डाईमंड कट वाला डिजाईन देखने को मिलेगा जो पॉलीकार्बोनेट मटेरियल का बना हुआ है|

मोटाई की बात करे तो ये आपको 9.3 मिलीमीटर में देखने को मिलता है जो थोडा सा ज्यादा है लेकिन ओवरआल साइज़ में इतना ज्यादा भी नहीं लगता |

सिम डालने के लिए बाई तरफ स्लॉट दिया गया है जिसमे आप 2 नेनो sim card और एक अलग से मेमोरी कार्ड भी डाल सकते है |

स्क्रीन की बात करे तो 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले रियल मी 5s स्मार्टफोन में दी गई है जो फुल हाई डेफिनिशन तो नहीं है लेकिन 720 पिक्सेल में प्राइस के हिसाब से एडजस्ट किया गया है, लेकिन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है जो प्रोटेक्शन के लिए बेहतर साबित होगा |

फेश लॉक वाला फीचर भी आपको देखने को मिलेगा और इसके साथ फिंगर प्रिंट स्कैनर तो आजकल के फोन में आम बात हो गयी है तो वो भी देखने को मिलेगा |

रियल मी 5s की बैटरी

रियल मी 5s स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो पुरे दिन तक तो कही नहीं जाती फिर आगे अगर आप कम गेम और नेट चलते है तो 2 दिन भी आपको अच्छी तरह चल जाएगी, जो आजकल के जमाने की सबसे ज्यादा जरूरी चीज हो गयी है |

इसमें 10 वाट का चार्जर साथ में मिलता है लेकिन ये फोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है |

PUBG जैसे गेमर के लिए इसमें कोई दिकत नहीं आने वाली आसानी से सब चल जायेगा |