Skip to content
Home > Realme Band review in Hindi हार्ट रेट क्रिकेट मोड

Realme Band review in Hindi हार्ट रेट क्रिकेट मोड

realme band review in hindi images

Realme Band review in Hindi: रियल मी ने भी स्पोर्ट्स बैंड बनाने में अपना नाम शामिल कर लिया है | आज रियल मी ने अपना पहला बैंड लॉन्च किया है जिसमे टाइम, हार्ट रेट और स्पोर्ट्स से रिलेटेड मोनिटर करने की फैसिलिटी मिलती है |

Realme Band review in Hindi

रियल मी बैंड को “लाइव फिट और लाइव स्मार्ट” स्लोगन के साथ लॉन्च किया गया है |

इसकी शुरूआती कीमत 1499 रूपये रखी गयी है, जिसको आप अमेज़न से ऑनलाइन खरीद सकते है |

realme band review in hindi

Realme Band Specifications (रियल मी बैंड फीचर):

इसमें आपको कई तरह के फीचर मिलते जो इसको एक स्मार्ट बैंड बनाता है \

इसमें बड़ी स्क्रीन 2.4cm (0.96”)  मिलती है लेकिन इसकी स्क्रीन का पिक्सेल mi के बैंड से काम है जो आपको 2300 रूपये के लगभग online मिल जाता है |

इसमें आपको रियल टाइम हार्ट रेट मोनिटर करने का भी फंक्शन मिलता है
इसमें USB डायरेक्ट चार्जिंग दिया गया है

आप कितने समय सोते है ये भी आप इससे पता लगा सकते है |

इसमें 9 तरह के स्पोर्ट्स ट्रैक करने की फैसिलिटी मिलती है

  • योगा
  • रन
  • स्पिनिंग
  • क्रिकेट
  • वॉक
  • फिटनेस
  • लंबी पैदल यात्रा
  • चढ़ाई
  • बाइक
realme band cricket mode

Cricket Mode को खास तौर पर इंडियन्स के लिए बनाया गया है |

IP68 Water Resistant फैसिलिटी भी दी गयी है जो इसको धुल आंधी या थोड़ी बहुत पानी से भी बचाता है |

अगर आप कही बहुत ज्यादा काम में बिजी हो तो आपको ये अलर्ट भी देगा जिससे आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख पाओ |

इसमें आपको पानी पीने के लिए अलर्ट भी मिलती है

realme band health care water

इसके साथ आपको स्मार्टफोन वाले नोटिफिकेशन भी मिलते है

realme band smart notifications feature

रियल मी बैंड के कलर

इसमें आपको तीन तरह के कलर मिलते है

  1. Black काला कलर
  2. Yellow पीला रंग
  3. Green हरा रंग

इसके साथ कई प्रकार की अन्य सुविधा भी मिलती है जैसे

घड़ी, तिथि प्रदर्शन, क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर स्क्रीन, डायल, क्लाउड मल्टी-डायल, ओटीए अपग्रेड, क्लाउड मल्टी-लैंग्वेज फ़ॉन्ट, डेटा स्टोरेज, ऑल-डे डेटा, स्वचालित गति मान्यता, कॉल अधिसूचना, संदेश अनुस्मारक, अलार्म अनुस्मारक, लक्ष्य पूरा अनुस्मारक , बाइंडिंग कन्फर्मेशन रिमाइंडर, लो बैटरी रिमाइंडर, ब्राइटनेस एडजस्टमेंट, रात में ऑटोमैटिक ब्राइटनेस रिडक्शन, अप्रोच अनलॉक, वेदर फोरकास्ट, वियर मॉनिटरिंग

ये सब आपको मात्र 1499 रूपये में मिलता है अगर आपको भी लेना है तो amazon से ऑनलाइन इस लिंक पर जाकर खरीद सकते है

Realme smartphone X2

Leave a Reply

Your email address will not be published.