Gadgets
Realme Band review in Hindi हार्ट रेट क्रिकेट मोड
Realme Band review in Hindi: रियल मी ने भी स्पोर्ट्स बैंड बनाने में अपना नाम शामिल कर लिया है | आज रियल मी ने अपना पहला बैंड लॉन्च किया है जिसमे टाइम, हार्ट रेट और स्पोर्ट्स से रिलेटेड मोनिटर करने की फैसिलिटी मिलती है |
Realme Band review in Hindi
रियल मी बैंड को “लाइव फिट और लाइव स्मार्ट” स्लोगन के साथ लॉन्च किया गया है |
इसकी शुरूआती कीमत 1499 रूपये रखी गयी है, जिसको आप अमेज़न से ऑनलाइन खरीद सकते है |
Realme Band Specifications (रियल मी बैंड फीचर):
इसमें आपको कई तरह के फीचर मिलते जो इसको एक स्मार्ट बैंड बनाता है \
इसमें बड़ी स्क्रीन 2.4cm (0.96”) मिलती है लेकिन इसकी स्क्रीन का पिक्सेल mi के बैंड से काम है जो आपको 2300 रूपये के लगभग online मिल जाता है |
इसमें आपको रियल टाइम हार्ट रेट मोनिटर करने का भी फंक्शन मिलता है
इसमें USB डायरेक्ट चार्जिंग दिया गया है
आप कितने समय सोते है ये भी आप इससे पता लगा सकते है |
इसमें 9 तरह के स्पोर्ट्स ट्रैक करने की फैसिलिटी मिलती है
- योगा
- रन
- स्पिनिंग
- क्रिकेट
- वॉक
- फिटनेस
- लंबी पैदल यात्रा
- चढ़ाई
- बाइक
Cricket Mode को खास तौर पर इंडियन्स के लिए बनाया गया है |
IP68 Water Resistant फैसिलिटी भी दी गयी है जो इसको धुल आंधी या थोड़ी बहुत पानी से भी बचाता है |
अगर आप कही बहुत ज्यादा काम में बिजी हो तो आपको ये अलर्ट भी देगा जिससे आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख पाओ |
इसमें आपको पानी पीने के लिए अलर्ट भी मिलती है
इसके साथ आपको स्मार्टफोन वाले नोटिफिकेशन भी मिलते है
रियल मी बैंड के कलर
इसमें आपको तीन तरह के कलर मिलते है
- Black काला कलर
- Yellow पीला रंग
- Green हरा रंग
इसके साथ कई प्रकार की अन्य सुविधा भी मिलती है जैसे
घड़ी, तिथि प्रदर्शन, क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर स्क्रीन, डायल, क्लाउड मल्टी-डायल, ओटीए अपग्रेड, क्लाउड मल्टी-लैंग्वेज फ़ॉन्ट, डेटा स्टोरेज, ऑल-डे डेटा, स्वचालित गति मान्यता, कॉल अधिसूचना, संदेश अनुस्मारक, अलार्म अनुस्मारक, लक्ष्य पूरा अनुस्मारक , बाइंडिंग कन्फर्मेशन रिमाइंडर, लो बैटरी रिमाइंडर, ब्राइटनेस एडजस्टमेंट, रात में ऑटोमैटिक ब्राइटनेस रिडक्शन, अप्रोच अनलॉक, वेदर फोरकास्ट, वियर मॉनिटरिंग
ये सब आपको मात्र 1499 रूपये में मिलता है अगर आपको भी लेना है तो amazon से ऑनलाइन इस लिंक पर जाकर खरीद सकते है
Gadgets
रियल मी x2 स्मार्टफोन लॉन्च: कम प्राइस के साथ दमदार फीचर
ओप्पो की सब-ब्रांड कंपनी रियल मी ने अपना एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियल मी x2 लॉन्च कर दिया है रियल मी x2 की बेस प्राइस 16999/- रूपये रखी गयी है |
रियल मी x2 स्मार्टफोन:
गेमिंग वाले यूजर को ध्यान में रखकर इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है, जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में कामयाब होगा|
4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 4.0 VOOC फ्लैश फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, कंपनी का कहना है की रियल मी x2 स्मार्टफोन को आप 19 मिनट में 50% तक चार्ज कर पाओगे और फुल चार्ज के लिए 75 मिनट लगेंगे |
रियल मी x2 प्राइस:
रियल मी x2 की बेस प्राइस 16,999 रुपए से 19,999 रुपए तक रखी गई है जो समय के साथ कम हो सकती है, आप फ्लिप्कार्ट से ऑनलाइन ताजा प्राइस चेक कर सकते है
रियल मी x2 प्राइस चेक करे
रियल मी x2 में मिलेगा पर्ल हरा कलर:
रियल मी स्मार्टफोन में पर्ल ब्लू और पर्ल वाइट के साथ इस बार पर्ल ग्रीन कलर देखने को भी मिलेगा |
मेमोरी वैरिएंट:
4 जीबी रेम और 64 जीबी मेमोरी, कीमत 16999/- रूपये – चेक करे
6 जीबी रेम और 128 जीबी मेमोरी, कीमत 18999/- रूपये – चेक करे
रियल मी x2 के खास फीचर:
डिस्प्ले साइज | 6.4 इंच |
डिस्प्ले टाइप | 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच |
सिम टाइप | डुअल नैनो सिम |
ओएस | कलर ओएस 6.1 बेस्ड एंड्ऱॉयड 9 पाई |
प्रोसेसर | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G |
रैम | 4जीबी / 6 जीबी / 8 जीबी |
स्टोरेज | 64जीबी / 128 जीबी |
एक्सपेंडेबल | 256 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड) |
रियर कैमरा | 64MP(प्राइमरी सैमसंग GW1 सेंसर)+8MP(119 डिग्री वाइड-एंगल सेकेंडरी सेंसर)+2MP(डेप्थ सेंसर)+2MP(मैक्रो लेंस) |
फ्रंट कैमरा | 32MP |
कनेक्टिविटी | 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक |
सेंसर | इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर |
बैटरी | 4000mAh विद 30W VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी स्पोर्ट |
डायमेंशन | 158.7×75.2×8.6 एमएम |
वजन | 182 ग्राम |
रियल मी x2 स्मार्टफोन का कैमरा:
स्मार्टफोन में 32 MP का फ्रंट facing कैमरा दिया गया है जो शानदार फोटो लिक करने में सक्षम है |
main कैमरा: अभी चल रहे ताजा ट्रेंड के हिसाब से रियल मी ने 4 मुख्य कैमरे दिए है जिसमे 64 मेगापिक्सल का सैमसंग GW1 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है।
रियल मी x2 कैमरे की मदद से आप 4K क्वालिटी में फोटो खीच पायेगे जो 30 फ्रेम पर सेकंड में होगी |
कैमरे में सुपर नाइटस्केप, पैनोरामा शॉट, एचडीआर सुपर वाइड-एंगल और सुपर मैक्रो मोड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें वीडियो शूट करते समय रियल टाइम बोकेह इफेक्ट की सुविधा मिलेगी, जिसमें बैकग्राउंड ब्लर किया जा सकेगा।
स्मार्टफोन को खरीदने के लिए फ्लिप्कार्ट पर जाये
और पढ़े:
Gadgets
Realme 5S स्मार्टफोन लॉन्च
रियल मी स्मार्टफोन 5s लांच हुआ इससे पहले रियल मी कंपनी ने रियल मी 5 को लांच किया था जिसको बहुत बढ़िया सफलता मिली थी।
रियल मी 5 एस स्मार्टफोन रियल मी 5 का एडवांस वर्जन है।
स्पेसिफिकेशन की बात करे तो रियल मी के इस फोन में प्राइस के हिसाब से सब चीजे एडवांस ही दी गयी है |
रियल मी 5s कैमरा:
रियल मी 5 में जहां पहले 12 मेगापिक्सल कैमरा था उसकी जगह 48 मेगापिक्सल कैमरा कर दिया गया। और wide-angle के लिए अलग से कैमरा है
कैमरा की डिटेल में काफी इम्प्रूवमेंट देखने को मिला है जो रियल 5 स्मार्टफोन से ज्यादा बेहतर डिटेल में फोटो क्लिक करता है ।
सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया हुआ है ।
रियल मी 5s स्मार्टफोन स्क्रीन डिस्प्ले और बैटरी
6.51 इंच की स्क्रीन के साथ इस फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है। स्क्रीन 720 पिक्सेल में मौजूद है जो फुल एचडी यूज करने वालों के लिए थोड़ी दिक्कत हो सकती है।
रियल मी 5s प्रोसेसर और मेमोरी
4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ फोन एंड्राइड 9 पाई पर चलता है
स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर दिया हुआ है।
रियल-मी-5s-स्मार्टफोन को आप फ्लिप्कार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते है |
5s में मिलने वाले कलर में आपको तीन वेरिएशन देखने को मिलते है जिसमे क्रिस्टल ब्लू, क्रिस्टल पर्पल, क्रिस्टल रेड है |
रियल मी 5s प्राइस
अभी मिल रहा है 2000 रूपये तक का डिस्काउंट
रियल मी 5s स्मार्टफोन में दो वेरिएशन दिए गये है जिसमे आपको 4 GB रेम के साथ 64 जीबी मेमोरी और 4 जीबी रेम के साथ 128 जीबी मेमोरी का ऑप्शन मिलता है |
4+64 जीबी की बेस प्राइस कीमत 11999/- रूपये रखी गयी है जो अभी Flipkart पर छुट के बाद 9999/- रूपये में मिल रहा है
4+128 जीबी की बेस कीमत 12999/- रूपये रखी गयी है जो अभी Flipkart पर छुट के बाद 10999/- रूपये में मिल रहा है
यहाँ से आप अभी की प्राइस/कीमत पता कर सकते है फ्लिप्कार्ट पर जाये
रियल मी 5s स्मार्टफोन रिव्यु
रियल मी 5s का डिजाईन:
सबसे पहले बात करे डिजाईन की तो ये कर्व में बनाया गया है जो बिलकुल रियल मी 5 की तरह ही दिखता है, आगे वाटर ड्राप नौच दिया गया है जो लेटेस्ट ट्रेंड में है और बेक पेनल में आपको डाईमंड कट वाला डिजाईन देखने को मिलेगा जो पॉलीकार्बोनेट मटेरियल का बना हुआ है|
मोटाई की बात करे तो ये आपको 9.3 मिलीमीटर में देखने को मिलता है जो थोडा सा ज्यादा है लेकिन ओवरआल साइज़ में इतना ज्यादा भी नहीं लगता |
सिम डालने के लिए बाई तरफ स्लॉट दिया गया है जिसमे आप 2 नेनो sim card और एक अलग से मेमोरी कार्ड भी डाल सकते है |
स्क्रीन की बात करे तो 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले रियल मी 5s स्मार्टफोन में दी गई है जो फुल हाई डेफिनिशन तो नहीं है लेकिन 720 पिक्सेल में प्राइस के हिसाब से एडजस्ट किया गया है, लेकिन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है जो प्रोटेक्शन के लिए बेहतर साबित होगा |
फेश लॉक वाला फीचर भी आपको देखने को मिलेगा और इसके साथ फिंगर प्रिंट स्कैनर तो आजकल के फोन में आम बात हो गयी है तो वो भी देखने को मिलेगा |
रियल मी 5s की बैटरी
रियल मी 5s स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो पुरे दिन तक तो कही नहीं जाती फिर आगे अगर आप कम गेम और नेट चलते है तो 2 दिन भी आपको अच्छी तरह चल जाएगी, जो आजकल के जमाने की सबसे ज्यादा जरूरी चीज हो गयी है |
इसमें 10 वाट का चार्जर साथ में मिलता है लेकिन ये फोन फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है |
PUBG जैसे गेमर के लिए इसमें कोई दिकत नहीं आने वाली आसानी से सब चल जायेगा |