Skip to content
Home > रियल मी x2 स्मार्टफोन लॉन्च: कम प्राइस के साथ दमदार फीचर

रियल मी x2 स्मार्टफोन लॉन्च: कम प्राइस के साथ दमदार फीचर

realme x2 smarphone price and features gaming hindi

ओप्पो की सब-ब्रांड कंपनी रियल मी ने अपना एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियल मी x2 लॉन्च कर दिया है रियल मी x2 की बेस प्राइस 16999/- रूपये रखी गयी है |

रियल मी x2 स्मार्टफोन:

गेमिंग वाले यूजर को ध्यान में रखकर इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है, जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में कामयाब होगा|

4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 4.0 VOOC फ्लैश फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, कंपनी का कहना है की रियल मी x2 स्मार्टफोन को आप 19 मिनट में 50% तक चार्ज कर पाओगे और फुल चार्ज के लिए 75 मिनट लगेंगे |

realme x2 smartphone price feature in hindi

रियल मी x2 प्राइस:

रियल मी x2 की बेस प्राइस 16,999 रुपए से 19,999 रुपए तक रखी गई है जो समय के साथ कम हो सकती है, आप फ्लिप्कार्ट से ऑनलाइन ताजा प्राइस चेक कर सकते है

रियल मी x2 प्राइस चेक करे 

रियल मी x2 में मिलेगा पर्ल हरा कलर:

रियल मी स्मार्टफोन में पर्ल ब्लू और पर्ल वाइट के साथ इस बार पर्ल ग्रीन कलर देखने को भी मिलेगा |

मेमोरी वैरिएंट:

4 जीबी रेम और 64 जीबी मेमोरी, कीमत 16999/- रूपये – चेक करे

6 जीबी रेम और 128 जीबी मेमोरी, कीमत 18999/- रूपये – चेक करे

रियल मी x2 के खास फीचर:

डिस्प्ले साइज6.4 इंच
डिस्प्ले टाइप1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन, फुल एचडी प्लस, सुपर एमोलेड डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच
सिम टाइपडुअल नैनो सिम
ओएसकलर ओएस 6.1 बेस्ड एंड्ऱॉयड 9 पाई
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G
रैम4जीबी / 6 जीबी / 8 जीबी
स्टोरेज64जीबी / 128 जीबी
एक्सपेंडेबल256 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड)
रियर कैमरा64MP(प्राइमरी सैमसंग GW1 सेंसर)+8MP(119 डिग्री वाइड-एंगल सेकेंडरी सेंसर)+2MP(डेप्थ सेंसर)+2MP(मैक्रो लेंस)
फ्रंट कैमरा32MP
कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
सेंसरइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर
बैटरी4000mAh विद 30W VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी स्पोर्ट
डायमेंशन158.7×75.2×8.6 एमएम
वजन182 ग्राम

रियल मी x2 स्मार्टफोन का कैमरा:

स्मार्टफोन में 32 MP का फ्रंट facing कैमरा दिया गया है जो शानदार फोटो लिक करने में सक्षम है |

main कैमरा: अभी चल रहे ताजा ट्रेंड के हिसाब से रियल मी ने 4 मुख्य कैमरे दिए है जिसमे 64 मेगापिक्सल का सैमसंग GW1 सेंसर,  8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है।

रियल मी x2 कैमरे की मदद से आप 4K क्वालिटी में फोटो खीच पायेगे जो 30 फ्रेम पर सेकंड में होगी |

कैमरे में सुपर नाइटस्केप, पैनोरामा शॉट, एचडीआर सुपर वाइड-एंगल और सुपर मैक्रो मोड जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें वीडियो शूट करते समय रियल टाइम बोकेह इफेक्ट की सुविधा मिलेगी, जिसमें बैकग्राउंड ब्लर किया जा सकेगा।

स्मार्टफोन को खरीदने के लिए फ्लिप्कार्ट पर जाये

और पढ़े:

रियल मी 5s स्मार्टफोन

रियल मी के नए स्मार्टफोन

1 thought on “रियल मी x2 स्मार्टफोन लॉन्च: कम प्राइस के साथ दमदार फीचर”

  1. Pingback: Realme Band review in Hindi हार्ट रेट क्रिकेट मोड | RajHindi

Leave a Reply

Your email address will not be published.