Skip to content
Home > RAS MAIN की नयी तारीख तय, RPSC की 7 परीक्षाओ की डेट घोषित

RAS MAIN की नयी तारीख तय, RPSC की 7 परीक्षाओ की डेट घोषित

RPSC RAS AEN MAINS EXAM DATE 2019

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने आरएएस मेन्स सहित कुल 7 आगामी परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है |

RAS MAINS EXAM DATE – आरएएस मेन्स परीक्षा 25 व 26 जून 2019 को होगी |

इससे पहले 2 बार RAS MAINS की डेट बदली जा चुकी है, आरएएस भर्ती के कोर्ट में जाने के बाद इसपर नया फैसला हाईकोर्ट ने सुनाया और OBC के ऊँचे नंबर वाले कैंडिडेट को main में बेठने की अनुमति मिलने के बाद ये तारीख राज्य सरकार के आगे अनुरोध करके बढाई जा चुकी है |

इस बीच लोकसभा चुनाव भी होने है तो RAS की MAINS परीक्षा की तारीख निश्चित ही बढ़नी तय थी |

RAS के अलावा RPSC ने ओर भी परीक्षा आयोजित करने का टाइम टेबल घोषित कर दिया है

  • 3 से 5 जुलाई – वरिष्ठ अध्यापक विशेष शिक्षा परीक्षा

  • जुलाई – फिजियोथेरेपिस्ट सविक्षा

  • 15 से 19 जुलाई और 22 से 25 जुलाई- स्कूल व्याख्यता परीक्षा

  • 6 से 9 अगस्त – व्याख्यता स्कूल परीक्षा

  • 19 से 23 अगस्त – AEN स्टेट इंजीनियरिंग मैन्स परीक्षा

  • 28 से 31 अगस्त और 2 से 5 सितम्बर – एसीएफ एंड रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम परीक्षा

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड

इसके अलावा राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 17 से 20 फरवरी तक संस्कृत शिक्षा विभाग में होने वाली वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र मंगलवार को जारी कर दिए है |

अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड RPSC की ऑफिसियल साईट या SSO राजस्थान से डाउनलोड कर सकते है |

  1. SSO RAJASTHAN DIRECT LINK – https://sso.rajasthan.gov.in/
  2. RPSC SITE – https://www.rpsc.rajasthan.gov.in/

अभ्यर्थी SSO एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए SSO ID से LOGIN करे और रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करे |

RPSC की साईट से डाउनलोड करने के लिए अपने पास रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख होनी चाहिए| RPSC की साईट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर जाने पर आपसे ये सब पूछेगा और आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published.