Skip to content
Home > RRB GROUP D RESULT की तारीख अब 13 से बढ़ी आगे, जानिए नई डेट 2019

RRB GROUP D RESULT की तारीख अब 13 से बढ़ी आगे, जानिए नई डेट 2019

RRB GROUP D RESULT DATE 2019

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप D भर्ती के लिए दोनों पेपर करवा दिए है अब सभी अभ्यर्थी अपने रिजल्ट के इंतजार में है |

मीडिया में RRB GROUP D के RESULT के लिए 13 तारीख बतायी जा रही है लेकिन अभी इंडियन एक्सप्रेस को दिए गये एक सीनियर अधिकारी अंगराज मोहन ने इस बात की पुष्टि कर दी है की रिजल्ट आने में अभी टाइम लगेगा |

नई तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी लेकिन एकबार फिर मीडिया रिपोर्ट पर ध्यान दे तो अगली तारीख 17 फरवरी 2019 रविवार के दिन की बताई जा रही है |

हालाँकि NDTV ने फिर एक सीनियर अधिकारी से बात की इस पर अधिकारी ने क्या कहा पढ़िए

RRB अधिकारी ने कहा, ”करीब 1.89 करोड़ लोगों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. जबकि इस परीक्षा में 1.17 करोड़ उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी करना एक बड़ा काम है. हम नहीं चाहते है कि रिजल्ट में कोई गलती हो.”

लेकिन अगर मध्य फरवरी के हिसाब से देखा जाए तो परीक्षा का रिजल्ट 13 फरवरी के बाद किसी भी दिन जारी किया जा सकता है|

RRB GROUP D RESULT के बाद होगा PHYSICAL TEST

RRB Physical Endurance Test (PET): रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थीयो का अभी फाइनल सिलेक्शन नहीं हुआ है इसके लिए उनको फिजिकल टेस्ट से होकर गुजरना पड़ेगा |

फिजिकल टेस्ट पुरुषों के लिए

  • RRB GROUP D में 1000 मीटर दोड़ होगी और इसके लिए अभ्यर्थी को 4 मिनट और 15 सेकंड का टाइम मिलेगा |
  • पुरुष कैंडिडेट को 35 किलोग्राम वजन 100 मीटर तक बिना निचे रखे लेके जाना पड़ेगा |

फिजिकल टेस्ट महिलाओ के लिए

  • RRB GROUP D में 1000 मीटर दोड़ होगी और इसके लिए अभ्यर्थी को 5 मिनट और 40 सेकंड का टाइम मिलेगा |
  • महिला कैंडिडेट को 20 किलोग्राम वजन 100 मीटर तक बिना निचे रखे लेके जाना पड़ेगा |

RRB GROUP D PHYSICAL TEST ADMIT CARD

जो अभ्यर्थी एग्जाम पास करते है उनको फिजिकल टेस्ट के लिए अलग से एडमिट कार्ड रिलीज़ किये जायेगे |

 

RRB GROUP D DOCUMENT VERIFICATION:

फिजिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थीयो को अपने डॉक्यूमेंट चेक करवना होगा, डॉक्यूमेंट फ्य्सिकल टेस्ट के 1 महीने के अन्दर हो जायेगे |

 

RRB GROUP D JOINING LETTER

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट को अप्रैल/मई तक जोइनिंग और पोस्टिंग मिलने की सम्भावना है |

 

ज्ञात रहे की इंडियन एक्सप्रेस को दिए रेलवे अधिकारी के अनुसार रेलवे की ग्रुप डी भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण उन लोगो को मिलेगा जो इकोनोमिकल गरीब श्रेणी में आते है |

 

RRB GROUP D RESULT 2019 चेक करने के लिए अपने रेलवे जोन की आधिकारिक वेबसाइट देखे

सभी RRB जोन की वेबसाइट निचे ही गयी है

CHECK RRB JE RESULT RRBJERESULT.COM

RRB AhmedabadRRB AjmerRRB AllahabadRRB BangaloreRRB Bhopal, RRB BhubaneshwarRRB BilaspurRRB ChandigarhRRB ChennaiRRB GorakhpurRRB GuwahatiRRB JammuRRB KolkataRRB MaldaRRB MumbaiRRB MuzaffarpurRRB Patna,  RRB RanchiRRB SecunderabadRRB SiliguriRRB Thiruvananthapuram

Leave a Reply

Your email address will not be published.