Skip to content
Home > सरकारी छुट्टी 2020 राजस्थान – बैंक, सरकारी स्कूल, ऑफिस राजस्थान 2020

सरकारी छुट्टी 2020 राजस्थान – बैंक, सरकारी स्कूल, ऑफिस राजस्थान 2020

Sarkari chhutti Rajasthan holiday list school bank

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए lockdown 3.0 पुरे भारत में 17 मई 2020 तक सरकारी छुट्टी की घोषणा की, ये नियम सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि पर लागू होंगे |

कोरोना पर बैंक की छुट्टी (आज स्कूल की छुट्टी)

जयपुर: कोरोना वायरस जिस तेजी से फैल रहा है उसको ध्यान में रखकर एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 13 मार्च से राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि को 17 मई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

सम्पूर्ण भारत को 3 ज़ोन में बांटा गया है 1. ग्रीन ज़ोन 2. ऑरेंज ज़ोन 3. रेड ज़ोन

ग्रीन और ऑरेंज जोन में 4 मई से कुछ छूट दी गई है और रेड ज़ोन में अभी भी पाबंदी है।

इस अवधि में आयोजित होने वाले म्यूजिक इन द पार्क तथा नाटक मंचन जैसे कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे

राज्य सरकार की मीटिंग में ये फैसला UN और WHO की कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी करने के बाद लिया गया है, WHO ने इसे महामारी घोषित किया है |

हालाँकि स्कूल और कॉलेजों में चल रही बोर्ड परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी। साथ ही, मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेज में कार्य संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा।

श्री अशोक गहलोत की कोरोना को लेकर आमजन से अपील:

आमजन के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री ने अपील की है की भीड़भाड़ वाले इलाके में कम से कम जाने का प्रयास करे |

जहाँ तक हो सके अपने शादी पार्टी जैसे फंक्शन को छोटा रखे और सार्वजनिक परिवहन का कम प्रयोग करे |

सरकारी छुट्टी 2020 राजस्थान

2020 में होने वाली सभी सरकारी छुटिया: इन सभी दिन राजस्थान और भारत में सरकारी स्कूल की छुटी, बैंक की छुटी, सरकारी दफ्तर और ऑफिस की छुटी रहेगी

जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक छुट्टी डेट कैलेंडर

तारीखदिनछुट्टियां
1 जनवरीबुधवारन्यू ईयर
2 जनवरीगुरूवारगुरु गोबिंद सिंह जयंती
26 जनवरीरविवारगणतंत्र दिवस
21 फरवरीशुक्रवारमहाशिवरात्रि
10 मार्चमंगलवारहोली
25 मार्चबुधवारउगादी
2 अप्रैलगुरूवारराम नवमी
6 अप्रैलसोमवारमहावीर जयंती
10 अप्रैलशुक्रवारगुड फ्राइडे
14 अप्रैलमंगलवारअंबेडकर जयंती
25 अप्रैलशनिवारमहर्षि परशुराम जयंती
24 मईरविवारईद उल-फ़ित्र
25 मईसोमवारमहाराणा प्रताप जयंती
31 जुलाईशुक्रवारईद-उल-अधा (बकरीद)
3 अगस्तसोमवाररक्षा बंधन
11 अगस्तमंगलवारजन्माष्टमी
15 अगस्तशनिवारस्वतंत्रता दिवस
28 अगस्तशुक्रवाररामदेव जयंती
28 अगस्तशुक्रवारतेजा दशमी
30 अगस्तरविवारमुहर्रम
2 अक्टूबरशुक्रवारमहात्मा गांधी जयंती
17 अक्टूबरशनिवारनवरात्रि
24 अक्टूबरशनिवारमहाष्टमी
26 अक्टूबरसोमवारविजय दशमी
30 अक्टूबरशुक्रवारमिलाद-उन-नबी
14 नवंबरशनिवारदिवाली
15 नवंबररविवारदिवाली / दीपावली छुट्टियां
16 नवंबरसोमवारभाई दूज
30 नवंबरसोमवारगुरु नानक जयंती
25 दिसंबरशुक्रवारक्रिसमस

Rajasthan सरकार हॉलिडे कैलेंडर

1 thought on “सरकारी छुट्टी 2020 राजस्थान – बैंक, सरकारी स्कूल, ऑफिस राजस्थान 2020”

  1. Pingback: International Labour Day in Hindi अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस Quotes 2020 | RajHindi

Leave a Reply

Your email address will not be published.