Skip to content
Home > सोशल मीडिया पर परवान चढ़ा राजस्थान सरपंच चुनाव पोस्टर 2020

सोशल मीडिया पर परवान चढ़ा राजस्थान सरपंच चुनाव पोस्टर 2020

sarpanch chunav poster 2020

राजस्थान सरपंच चुनाव 2020 की तारीख जयो जयो नजदीक आ रही है वेसे ही सपोर्ट करने वाले सरपंच पद हेतु पोस्टर में लोगो का रूख बदल रहा है, ठण्ड में भी हो रही है मीटिंग

राजस्थान सरपंच चुनाव प्रचार 2020

सरपंच चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है और प्रदेश में सर्दी भी अपनी चरम सीमा पर है |

इतनी ठिठुरती सर्दी में भी सरपंच पद के उम्मीदवार चारो और वोट मांगते नजर आ रहे है, यू कहे तो अपनी किस्मत का सिक्का मजबूत करने के लिए कम्बल, स्वेटर, कोट या जेसे भी हो तन को ढककर लोगो से मिलने में व्यस्त है

Sarpanch Chunav parchar Mangu Singh Gogamedi 2020

राजस्थान सरपंच चुनाव पोस्टर 2020

आज के इस इन्टरनेट वाले युग में सोशल मीडिया का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर डाले तो फेसबुक, ट्विटर और Whatsapp पर सरपंच पद के उम्मीदवार के पोस्टर देखने को मिल रहे है

ये तो कॉमन प्लेटफार्म है आज के युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर टिक-टोक और यू-टूब पर भी काफी प्रचार प्रसार हो रहा है

अगर Sarpanch candidate एक जाना माना और कद्दावर नेता है तो उनके लिए राजस्थानी गाने भी लोकल सिंगर बना रहे है

सरपंच पद हेतु पोस्टर कैसे बनाए:

आज के इस युग में बहुत से मोबाइल एप्लीकेशन आ गये है जिनसे आप सरपंच पद हेतु पोस्टर बना सकते है जिनको आप प्ले स्टोर से एंड्राइड फोन में इनस्टॉल कर सकते है

लेकिन एक सरपंच अपने दौरों के बीच कहा पोस्टर बनाएगा, इसके लिए किसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से पोस्टर बनवा सकते है

पोस्टर बनाने के लिए एप्लीकेशन:

कंप्यूटर पर पोस्टर बनाने के लिए कोरेल ड्रा, एडोबी फोटोशोप, एडोबी इलस्ट्रेटर जैसे सॉफ्टवेर काम में लिए जाते है

वही विडियो के लिए एडोबी प्रीमियर प्रो, फाइनल कट प्रो, आफ्टर इफेक्ट्स, सिनेमा 4डी जैसे सॉफ्टवेर से बेहतरीन इनफार्मेशनल विडियो बनाया जाता है

और पढ़े:

चुनाव आचार संहिता

Leave a Reply

Your email address will not be published.