प्रधानमंत्री जी ने 2.5 एकड से काम भूमि वाले लोगो के लिए 2019 में सरकारी योजना श्रम योगी मानधन योजना लागु की है जिसमे आप 60 साल के बाद तीन हजार रूपये प्रति महीने प्राप्त कर सकते है | श्रम योगी मानधन सरकारी योजना 2019 के बारे में और ज्यादा जानने के लिए पढ़ते रहिये
क्या है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना भारत सरकार द्वारा चलायी गयी एक पेंशन योजना है जिसमे अगर आप हिस्सा लेते है तो 60 साल की उम्र के बाद आपको 3000 रूपये मासिक किस्त के रूप में मिलेंगे |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का फायदा किसको मिलेगा ?
मानधन योजना का फायदा 15 हजार तक की मासिक आय वालों को मिलेगा | वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019-20 में इस महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजना की घोषणा की थी। इसका क्रियान्वयन श्रम मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। योजना के तहत पांच साल में 10 करोड़ श्रमिकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
- इस योजना के लिए असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष की आयु के कामगार पात्र होंगे।
इसमें ढाई एकड़ से कम भूमि वाले किसान, किसान मजदूर, मनरेगा मजदूर, घरेलू मजदुर, रिक्शा एवं टैक्सी चालक, चाय बेचने वाले, सब्जी का ठेला लगाने, कर्मयोगी, ईंट भटठा मजदूर आदि शामिल हो सकते है ।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में कैसे जुड़े
SHRAM YOGI MAAN DHAN YOJNA में जुड़ने के लिए अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है जिसमे पहले महीने का भुगतान नकद में करना होगा | सीएससी सेंटर ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि. की सेवाएं हैं। देशभर में इस नेटवर्क के 3.13 लाख सीएससी है जिनमे से 2.13 लाख सीएससी ग्राम पंचायत के स्तर पर हैं।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
इस योजना में भाग लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और अपने बैंक खाते की पासबुक होनी चाहिए |
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- फोटो
- अपनी उम्र के हिसाब से मासिक किस्त
पहले कितने पैसे जमा करने होंगे ?
SHRAM YOGI MAAN DHAN YOJNA 2019
- इस योजना के तहत 18 साल की उम्र में जुड़ने वाले श्रमिकों को 55 रुपये मासिक देना होगा।
- वहीं 29 साल की उम्र में जुड़ने वालों को 100 रुपये और 40 साल की उम्र में जुड़ने वालों को 200 रुपये मासिक जमा करना होगा।
- इसमें जितने पैसे मज़दूर के लगेंगे उतने ही पैसे सरकार देगी, जिससे 60 साल की उम्र के बाद श्रमिक को 3000 रूपये पेंशन मिलेगी|
Pingback: SC ST Act in Hindi | अनुसूचित जाती और जनजाति अधिनियम हिंदी में | RAJ HINDI
Pingback: Bhu Naksha Rajasthan Online जमीन नक़ल जमाबंदी | RajHindi
Pingback: एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना ONE NATION ONE RATION CARD Yojana in Hindi | RajHindi