Skip to content
Home > SSC CGL Online Form 2019 Notification Pattern Syllabus

SSC CGL Online Form 2019 Notification Pattern Syllabus

ssc cgl 2019 2020 एसएससी सीजीएल एग्जाम

SSC CGL 2019 Exam

SSC CGL Online Form 2019: एसएससी सीजीएल ग्रेजुएट लेवल पर होने वाली परीक्षा है जिसमे सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों के लिए CGL संयुक्त स्नातक स्तर पर परीक्षा का आयोजन हर साल (एससी) कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजन करवाया जाता है

एसएससी सीजीएल परीक्षा की देश की कर्मचारी चयन के लिए ली जाने वाली सर्वोतम परीक्षा में माना जाता है

एसएससी सीजीएल के बारे में बताए तो हर साल लाखो की संख्या में लोग इस exam का हिस्सा बनते है. जिसमे विभिन चरणों को पर करने के बाद अभ्यर्थी का चयन किया जाता है.

SSC CGL Important Dates

एसएससी सीजीएल 2019 एग्जामिनेशन के लिए 22 अक्टूबर 2019 से ऑनलाइन फार्म भरे जा रहे है. ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स के लिए ये सुनहरा मौका है

SSC CGL Online Form 2019: 22 अक्टूबर 2019 से

एसएससी सीजीएल फॉर्म फीस = 100 रूपये

SSC CGL Online Form 2019
चरण संभावित तारीख
SSC CGL 2019 Notification Release Date22nd October 2019
SSC CGL 2019 Online Application Starts on22nd October 2019
SSC CGL 2019 Online Application Ends on22nd November 2019
SSC CGL 2019 Tier-I Admit CardFebruary, 2020
SSC CGL 2019 Tier-I Exam Date2nd to 11th March, 2020 (CBE)
SSC CGL 2019 Tier-I ResultMay, 2020
SSC CGL 2019 Tier-II & III Admit CardJune, 2020
SSC CGL Tier-II Exam Date22nd June to 25th June 2020
SSC CGL Tier-III Exam Date22nd June to 25th June 2020
SSC CGL Tier-IV Exam DateTo be notified later

SSC CGL Eligibility योग्यता

एसएससी सीजीएल परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को ये योग्यता रखनी जरुरी है तभी वो इस परीक्षा में भाग ले सकता है

  1. भारत का निवासी हो
  2. आयु सीमा विभिन पदों के हिसाब से अलग अलग है लेकिन 18 से 32 साल तक हो सकती है
  3. सरकार द्वारा दी जाने आयु सीमा में छुट आरक्षित नियमो के अनुसार होगी
  4. इसके अलावा इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल फिटनेस होना भी जरुरी है
  • Inspector (Central Excise/ Examiner/Preventive Officer)
  • Sub-Inspector in CBI (Central Bureau of Investigation) and Sub-Inspector in NIA (National Investigation Agency)

READ BHU Naksha Rajasthan अपनी भूमी का नक्शा देखे सरकारी रिकॉर्ड में

SSC CGL Age Limit आयु सीमा

SSC CGL Online Form 2019

  1. ऑडिटर के लिए 18 से 27 वर्ष
  2. सुब इंस्पेक्टर 18 से 27 साल
  3. इंस्पेक्टर और असिस्टेंट पोस्ट के लिए 18 से 30 साल
  4. टैक्स असिस्टेंट के लिए 20 से 27 साल
  5. असिस्टेंट सेक्शन, असिस्टेंट और सब इंस्पेक्टर के लिए 20 से 30 साल
  6. असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट और डिविसिनल ऑफिसर के लिए 30 साल तक उम्र
  7. जूनियर स्टेटिक ऑफिसर के लिए 32 साल तक उम्र सीमा हो सकती है

SSC CGL 2019 EXAM Pattern

एसएससी सीजीएल 2019 का एग्जाम 4 चरणों में पूरा किया जाता है जिसमे निम्न चरण पार करने होगे. पहले दो चरणों का एग्जाम पैटर्न कंप्यूटर आधारित MCQs और तीस चरण पेपर आधारित होगा

TierTypeMode
Tier – IObjective Multiple ChoiceComputer Based (online)
Tier – IIObjective Multiple ChoiceComputer Based (online)
Tier – IIIDescriptive Paper in English/HindiPen and Paper mode
Tier – IVSkill Test/Computer Proficiency TestWherever Applicable

SSC CGL 2019 Exam Pattern हिंदी में

टियर 1 परीक्षा– जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस / जनरल नॉलेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के 100 प्रश्न। गलत प्रतिक्रिया के लिए नकारात्मक अंक के साथ 60 मिनट की अवधि।

टियर 2 परीक्षा– इसमें 4 पेपर हैं। क्वांटिटेटिव एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन, स्टैटिस्टिक्स (केवल सांख्यिकी अन्वेषक जीआर II और कंपाइलर के पद के लिए), सामान्य अध्ययन वित्त और अर्थशास्त्र (केवल सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पद के लिए)। )। प्रत्येक पेपर के लिए 200 अंक 2 घंटे की अवधि के साथ आवंटित किए जाते हैं। नकारात्मक अंक लागू है।

टियर 3 परीक्षा– निबंध लेखन, पत्र / आवेदन लेखन, पैसेज लेखन के लिए वर्णनात्मक पेपर। पेपर 100 अंकों के लिए 1 घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाता है।

टियर 4 परीक्षा– 15 मिनट के लिए डाटा एंट्री स्किल टेस्ट / कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा। इसमें कोई नकारात्मक अंक और कोई अंक आवंटित नहीं है।

SSC CGL Syllabus

एसएससी सीजीएल का एग्जाम वेसे तो हाई लेवल का है लेकिन इसका सिलेबस विभिन तरह की होने वाली क्लर्क एग्जाम की तरह ही है

General Intelligence and ReasoningGeneral AwarenessQuantitative AptitudeEnglish Comprehension
ClassificationStatic General Knowledge (Indian History, Culture etc.)SimplificationReading Comprehension
AnalogyScienceInterestFill in the Blanks
Coding-DecodingCurrent AffairsAveragesSpellings
Word FormationSportsPercentagePhrases and Idioms
MatrixBooks and AuthorsRatio and ProportionOne word Substitution
Important SchemesProblem on AgesSentence Correction

SSC CGL Cut Off Previous

एसएससी सीजीएल का पेपर 200 नंबर का होता है जिसमे आपको 2 घंटे का टाइम मिलता है |

SSC CGL 2018-19 Cut Off Marks

SSC-CGL-cut-off2-18-19-1
SSC-CGL-cut-off2-18-19-2
SSC-CGL-cut-off2-18-19-2 (1)

Online Apply for SSC CGL 2019-20 EXAM

SSC CGL Online Form 2019 Online Apply HERE
PDF Notification CGl 2019Click HERE

After SSC CGL Online Form 2019

Books for SSC CGL 2020, SSC CGL Previous Paper and Mock Paper updated soon

Read

ONE NATION ONE RATION CARD YOJANA अब राजस्थान और हरियाणा में भी लागु

करणी माता देशनोक का अनोखा मंदिर चूहों के लिए प्रसिद्ध माताजी

Leave a Reply

Your email address will not be published.