व्यापारियों को टैक्स भरने के समय आने वाली समस्या से निजात दिलाने पारदर्शी कराधान इमानदार को सम्मान लांच |
पारदर्शी कराधान इमानदार को सम्मान भारत सरकार
किसी भी बिज़नस करने वाले के लिए टैक्स भरने के बाद भी विभिन्न तरह की प्रताड़ना झेलना आम बात थी इसी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने Trasparance taxation: honouring the honest. नाम से नया टैक्स चार्टर की घोषणा की है |
अभी क्या समस्या है टैक्स पेयर की
भारत में 130 करोड़ की जनसंख्या है लकिन टैक्स भरने वालो की संख्या 1.5 करोड़ के लगभग ही है | बहुत से ऐसे मामले है जिनमे इमानदार बिज़नसमैन टैक्स भरना भी चाहे तो इस परक्रिया में आने वाली दिकतो से डर जाता है |
व्यापारी को बेवजह अधिकारी द्वारा डराया जाता है, टैक्स नोटिस को इतना कड़ा बना दिया है की वो किसी कोर्ट के आर्डर से भी भयावह है |
इसी को ध्यान में रखकर और इसी Digital India के सपने के साथ अब ये प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया जायेगा जिस पर व्यापारी अपना टैक्स भर सकेगा और नोटिस भी किसी अधिकारी से न आकर कंप्यूटर आधारित होगा |
इसके कारण व्यापारी और अधिकारी के बीच होने वाली सांठगाँठ ख़त्म होगी और दोनों आपस में नहीं मिलेगे |
किसी भी मामले की अपील भी ऑनलाइन की जा सकेगी, केंद्रीकृत सिस्टम के बाद उसकी सिकायत लोकल अधिकारी को ट्रान्सफर कर दी जायेगा |
Tax Payer Relief Modi Government
Moto: Seamless, painless and fearless
व्यापारियों को मिलने वाला फायदा:
- अधिकारियो के उत्पीड़न से मुक्ति
- समय पर कर देने पर प्रोत्साहन
- मामले की अपील के लिए तंत्र
- मामले का जल्दी निपटारा
- डायरेक्ट नियम के तहत कम खर्चीला और आसान
सरकार को मिलने वाला फायदा
- सरकार उम्मीद करती है की इससे टैक्स पेयर की संख्या बढ़ेगी
- ईमानदारी से व्यापारी बिना डरे टैक्स भर पाए
- सांठगाँठ के मामले ख़त्म करना