ट्राई TRAI- TELECOM REGULATORY AUTHORITY OF INDIA NEW CHANNEL SELECTION PROCESS
हाल ही में ट्राई ने टीवी चैनल को लेकर एक अहम् फैसला सुनाया था जिसमे कोई भी ब्रॉडकास्टर अपने यूजर को किसी भी पैक के लिए पाबंद नहीं कर सकता |
अब उपभोक्ता उन्ही चैनल के पैसे देंगे जो वो देखते है, जिसमे हर चैनल का अलग से रेट है |अपनी पसंद के आधार पर पैसे निर्धारित होंगे|
टीवी चैनल पुराना नियम:
अबतक DTH प्रोवाइडर अपना अपना एक, तीन, छः या बारह महीने का पैक देते थे जिसमे यूजर को वोही चैनल मिलते थे जो dth वाले ने फिक्स किया है | अब TRAI के नए नियम के मुताबित चैनल अपनी मर्जी से चुन सकेंगे |
अब टीवी चैनल पर कितने पैसे लगेगे :
अब हर चैनल का अलग रेट कर दिया है जिसमे आपको 1 रूपये महीने से लेकर 30 रूपये महीने में ज्यादातर टीवी चैनल मिल जायेंगे |
आप अपने चैनल के बेस प्रोवाइडर कंपनी से उनके सारे चैनल कम कीमत पर भी ले सकते है |
नए नियम से क्या आएगा टीवी का बिल ?
ट्राई के नियम से चैनल चुनने के बाद आपके बिल को 2 तरीको से मापा जायेगा |
- किराया
- चैनल की कीमत
- किराया आपके केबल टीवी या डिश प्रोवाइडर लेंगे | अगर आप सभी फ्री चैनल यूज़ करते हो तो आपको 130 रूपये महीने के देने होंगे |इसके बाद प्रत्येक 25 चैनल पर 20 रूपये देने होंगे |
- अगर आप कोई पे-चैनल चुनते है तो आपको उस चैनल के अलग से पैसे देने होंगे अभी देश में 536 फ्री चैनल और 328 पे-चैनल चल रहे है |
कैसे सेलेक्ट करे अपने पसंदीदा चैनल
आप अपने सर्विस प्रोवाइडर जैसे airtel, videocon, tata sky के वेबसाइट या मोबाइल आप से चैनल चुन कर पैक बना सकते है |
मेरे पसंदीदा टीवी चैनल का बिल क्या आएगा ?
अपने पसंदीदा चैनल का क्या बिल आएगा ये जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने सर्विस प्रोवाइडर या TRAI की वेबसाइट से चैनल चुनकर देखना होगा इसमें आपको आपका महीने का plan दिखा दिया जायेगा |
TV NEW CHANNEL SELECTION PROCESS
STEP 1: सबसे पहले ट्राई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये https://channel.trai.gov.in
STEP 2: इसमें आप चाहे तो अपना नाम भर सकते है और आगे CONTINUE करे
STEP 3: यहाँ आप अपना राज्य चुन सकते है, जिससे आपको अपने एरिया के चैनल चुनने में मदद मिलेगी
STEP 4: यहाँ से अपनी भाषा चुन सकते है, चाहे तो आप दोनों भाषा भी चुन सकते है
STEP 5: जिस केटेगरी के टीवी चैनल आपको देखने है वो चुन सकते है ये 1 से ज्यादा भी हो सकती है
STEP 6: आप HD चैनल देखना चाहते है या SD. ये भी यहाँ से चुनकर फ़िल्टर कर सकते है हालाकि कुछ टीवी चैनल HD में नहीं भी मिलते है बाकी दोनों HD/SD में मिल जायेगे | SD की क्वालिटी पिक्सेल कम होते है लेकिन ये सस्ते में मिल जाते है |
STEP 7: आगे आपके सिलेक्शन के आधार पर एक लिस्ट मिल जाएगी जिसमे से अपने पसंदीदा चैनल को टिक करके बिल जान सकते है
STEP 8: यहाँ आपके द्वारा चुने गये चैनल का बिल दिखाया गया है जिसमे कितने चैनल फ्री है और कितने पे – चैनल है ये भी दिखाया गया है | इसमें आपको 18% GST के साथ बिल आएगा |
dth चैनल पैक:
AAJTAK NEWS CHANNEL SD/HD – 0.75/1.50 रूपये
ZEE BUSINESS – 0.10
ZEE ETC – 0.10
ZING – 0.10
ZEE ANMOL CINEMA – 0.10
AAJTAK TEJ – 0.25
NEWS 18 local – 0.25
MTV BEATS SD/HD – 0.50/1.00
CNBC AWAAZ – 1.00
NDTV INDIA – 1.00
NEWS 18 INDIA – 1.00
MOVIES OK – 1.00
और चैनल कैसे ले पूरी लिस्ट के लिए यहाँ पर जाये TRAI CHANNEL PRICE SELECTION