Skip to content
Home > Vivek Oberoi as Modi – FILM 2019

Vivek Oberoi as Modi – FILM 2019

VIVEK OBEROI AS MODI BIOPIC RELEASE 2019

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उपर एक फिल्म बन चुकी है जिसको ओमुंग कुमार ने डायरेक्ट किया है और इसमें विवेक ओबेरॉय (VIVEK OBEROI) आपको MODI की भूमिका में नजर आएँगे  

आपको बता दे की इससे पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह पर “The accidental Prime Minister” और शिव सेना संस्थापक श्री बाल ठाकरे पर भी इसी साल बायोपिक रिलीज़ हो चुकी है |

2019 वेसे भी लोकसभा चुनाव का साल है तो ये सभी बायोपिक( Vivek Oberoi PM Modi) जनता पर कैसे असर डालती है ये देखना भी दिलचस्प होगा 

लोकसभा चुनाव तारीख 2019 

PM MODI BIOPIC RELASED DATE: 12 अप्रैल 2019 

जब से तरन आदर्श ने इस बात की जानकारी दी थी तब से विवेक ओबेरॉय का नाम ट्विटर पर ट्रेन्ड में आ गया था |

source: तरन आदर्श के ट्विटर से vivek oberoi as modi

 

Vivek Oberoi in Narendra Modi Biopic

आपको बता दे की नरेन्द्र मोदी पर बनने वाली बायोपिक का नाम “PM NARENDRA MODI” रखा गया है जो आने वाली 12 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी 

इस फिल्म को संदीप सिंह ने PRODUCE किया है और ओमुंग कुमार ने DIRECT किया है जो पहले भी मेरिकोम जैसी फिल्म बना चुके है 

PM MODI BIOPIC का पहला लुक 7 जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया था 

PM NARENDRA MODI 

Source: INDIA TV YOUTUBE, VIVEK OBEROI AS MODI LOOK

आपको बता दे की PM NARENDRA MODI फिल्म के डायरेक्टर ओमुंग कुमार ने जनवरी में गुजरात के अहमदाबाद से शूटिंग शुरू की थी फिर गुजरात के कच्छ बुझ में भी शूटिंग की गयी इसके बाद उतराखंड में भी काफी सीन शूट किये गये अभी ये फिल्म मुंबई में फाइनल स्टेज पर है |

PM NARENDRA MODI फिल्म के किरदार 

नरेन्द्र मोदी – विवेक ओबेरॉय (लीड रोल – Vivek Oberoi as Modi) 

अन्य मुख्य भूमिका में ये एक्टर  भी शामिल है 

Darshan Kumaar, Boman Irani, Manoj Joshi, Prashant Narayanan, Zarina Wahab, Barkha Bisht Sengupta, Anjan Shrivastav, Yatin Karyekar, Rajendra Gupta और Akshat R Saluja

 

और पढ़े आचार संहिता हिंदी में 

Leave a Reply

Your email address will not be published.