वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉर्म ने जेंडर गैप को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है|
2019 साल में भारत जेंडर गैप में 112 वे स्थान पर आया है जो पिछले 2018 के मुकाबले 4 पॉइंट नीचे है पिछले साल भारत की रैंकिंग 108 वी थी |
भारत स्वास्थ्य में 150वें, आर्थिक भागीदारी और अवसर में 149वें और शिक्षा पाने के मामले में 112वें स्थान पर है
WEF जेंडर गैप रैंकिंग – टॉप कंट्री:
वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉर्म की रिपोर्ट के मुताबित आइसलैंड सबसे कम जेंडर गैप में अभी टॉप पर है \

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की जेंडर गैप रिपोर्ट के मुताबिक चीन (106वें), श्रीलंका (102वें), नेपाल (101वें), ब्राजील (92वें), इंडोनेशिया (85वें) और बांग्लादेश (50वें) स्थान पर हैं। वहीं, पाकिस्तान 151वें, इराक 152वें और यमन 153वें स्थान पर है।
महिला राजनीति भागीदारी बढ़ी:
पिछले साल के मुकाबले महिलाओ की राजनीति में भागीदारी 24.1 से बढ़कर 25.2 हो गयी है |
पिछले साल ये अनुमान लगाया गया था की महिलाओ की राजनीति भागीदारी बराबरी पर आने में 107 साल लग जायेगे पर अभी ये अनुमान 95 साल लगाया गया है |
दुनिया में मंत्री पद पर भी महिलाओ की संख्या में पिछले मुकाबले बढ़ोतरी हुई है, 2018 के 19% से बढ़कर अब 21.2% हो गयी है

एशिया में 38 प्रतिशत महिलाए सेक्सुअल और फिजिकल प्रताड़ना झेलती है|

डब्ल्यूईएफ रिपोर्ट के मुताबित भारत में महिलाओं के लिए आर्थिक अवसर के मौके 35.4% तक सीमित हैं।
रिफरेन्स: https://www.weforum.org/agenda/2019/12/gender-gap-report-gender-parity-how-to-speed-up-progress/
और पढ़े:
Pingback: 66 National Films awards winners list: अमिताभ को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्ड | RajHindi