why yes bank share price up today
आज 14 फरवरी 2019 को यस बैंक के शेयरों में एकदम से भरी उछाल देखने को मिला है |
NSE मार्केट को देखे तो आपको आज सबसे ज्यादा GAIN करने वाले SHARE में YES BANK सबसे ऊपर देखने को मिलेगा |
कल तक YES बैंक के शेयर की PRICE 169.48 रूपये प्रति शेयर थी जो गुरुवार को 114.90 तक पहुँच गयी |
आखिर क्यों इतना उछाल आया यस बैंक के शेयर में
“The report observes NIL divergences in the bank’s asset classification and provisioning from the RBI norms” यही वो वजह है जिससे सुबह मार्केट शुरू होते ही अपने ऊँचे दामो पर खुला यस बैंक
RBI ने कल शाम 13 फरवरी 2019 शाम को अपनी रिपोर्ट में साफ़ बता दिया की YES BANK ने अपने एसेट को लेकर कोई गड़बड़ी नहीं की है |
RBI से ये सफाई सुनते ही निवेशकों को YES BANK के लिए दिलचस्पी रातो रात बढ़ गयी |
अब देखना ये दिलचस्प होगा की मार्केट के बंद होने तक कितना बढ़ पाता है |
आखिर मार्केट के क्लोज होने तक यस बैंक के शेयर में 30.57 % की बढ़ोतरी के साथ 221.25 प्रति शेयर पर रुका हालाँकि YES BANK SHARE ने 224.00 तक हाई बनाया था |
ITRADAY में YES BANK के शेयर में इतना उछाल NIFTY 50 को भी गिरावट से बचा नहीं पाया पिछले दिनों NIFTY में हुए बढ़ोतरी के बाद लगातर गिरावट आ रही है |
निफ्टी ने आज 0.44% गिरावट के साथ 10746.05 पर मार्केट क्लोजिंग दी है |