SPORTS
Yashasvi Jaiswal Rajasthan Royals [19 साल + 2.4 करोड़ बोली] IPL 20
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 के लिए 2.4 करोड़ में खरीदा है|
यशस्वी जायसवाल
मूल रूप से उत्तरप्रदेश के Yashasvi Jaiswal मुंबई में रहते है और 2020 में हो रहे IPL T20 में Rajasthan Royals की तरफ से अपना दमखम दिखाएँगे |
महज 19 साल के Yashasvi Jaiswal ने कीर्तिमान रच दिया है, अपनी मेहनत के दम पर वो इस लेवल तक पहुचे है |
यशस्वी जायसवाल प्रथम श्रेणी मैच (One Day) में डबल सेंचुरी बनाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं, उन्होंने 17 साल 292 दिनों की उम्र में दोहरा शतक लगाया था |
Yashasvi Jaiswal Bio
बैटिंग स्टाइल: लेफ्ट हैण्ड बैट्समैन
घरेलु टीम: मुंबई
आईपीएल टीम: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
जन्मदिन (Birthday): 28 December 2001
- जन्म स्थान : Suriyawan, Bhadohi, Uttar Pradesh
पिता (Father Name) : Bhupendra Kumar
- पिता का व्यवसाय: हार्डवेयर स्टोर
माता (Mother Name) : Kanchan Jaiswal (Housewife)
Rajasthan Royals में शामिल होने से पहले Yashasvi Jaiswa गोलगप्पे भी बेच चुके है
महज 10 साल की उम्र में वो मुंबई चले गये, मुंबई के आजाद मैदान में वो क्रिकेट प्रैक्टिस करते |
क्रिकेट के जज्बे के साथ उनको मुंबई में स्थित आजाद मैदान के नजदीक कभी टेंट कभी डेयरी में रात गुजारनी पड़ी है |
आख़िरकार 3 साल की भटकन के बाद यशस्वी जायसवाल पर ज्वाला सिंह की नजर पड़ी जो एक क्रिकेट academy चलाते है, उन्होंने जैसवाल को रहने और प्रैक्टिस के लिए जगह दी |
Yashasvi Jaiswal Rajasthan Royals
आईपीएल में शामिल होने पर क्या कहना है यशस्वी जायसवाल का-
“अभी मेरे दिमाग में आईपीएल है ही नहीं। मेरा पूरा ध्यान अगले अंडर-19 वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन करने पर है ताकि भारत को चैंपियन बना सकूं” जैसा की NBT से कहा
राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने के बाद यशस्वी जैसवाल ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम में कई वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। उनके सीखकर वह अपनी बैटिंग और बोलिंग में और सुधार लाना चाहेंगे।
यशस्वी लेग स्पिनर हैं और राजस्थान से जुड़े महान लेग स्पिनर सैन वॉर्न से अपनी बोलिंग को दमदार बनाने के लिए टिप्स लेना चाहते है।
SPORTS
वर्ल्ड रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2019 में कोनेरू हम्पी और मैग्नस कार्लसन जीते
शतरंज खेल: रूस के मॉस्को में आयोजित वूमेन वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप को भारतीय शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर कोनेरू हम्पी ने अपने नाम कर लिया है
महिला वर्ल्ड रैपिड शतरंज चैंपियन 2019 विजेता कोनेरू हम्पी
- कोनेरू हम्पी ने चीन की लि टिंगजी को हराया
- टाईब्रेकर सीरीज का आर्मेगेडोन मुकाबला
- 2017 में विश्वनाथ आनंद ने जीती थी पुरुष वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप
- 32 वर्षीय कोनेरू हंपी विश्वनाथ आनंद के बाद रैपिड चेस जितने वाली दूसरी भारतीय शतरंज खिलाडी है
भारतीय खिलाडी हम्पी विश्व महिला रैपिड चैंपियन बनीं इसी के साथ पुरुष रैपिड चेस चैंपियनशिप में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने जीत दर्ज की |
कोनेरू हंपी आँध्रप्रदेश की रहने वाली है |
पुरुष वर्ल्ड रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2019 विजेता मैग्नस कार्लसन
इसी के साथ 2017 Rapid Chess Champion विश्वनाथ आनंद ने कोनेरू हंपी को बधाई दी |
कोनेरू हंपी ने जीत दर्ज करने के बाद कहा की उसने टॉप 3 में रहने तक का ही सोचा था |
ये one day exam के लिए करंट GK का महत्वपूर्ण प्रशन है, इससे पहले 2017 विश्वनाथ आनंद का प्रशन लगभग हर एग्जाम में आ चूका है
- वर्ष 2019 रूस में आयोजित विश्व महिला रैपिड शतरंज चैंपियनशिप किसने जीती ?
कोनेरू हंपी Koneru Humpy Indian
- वर्ष 2019 रूस में आयोजित विश्व पुरुष रैपिड शतरंज चैंपियनशिप किसने जीती ?
मैग्नस कार्लसन Magnus Carlsen Norway
SPORTS
धवन और बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में शामिल किया: भारतीय टीम का एलान
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है जो श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी, इसमें वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बहार किये गये धवन और बुमराह को अब शामिल कर लिया है |
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज की टीम:
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 5, 7 और 10 जनवरी को टी-20 मैच खेलेगी |
धवन और बुमराह दोनों ही चौट लगने की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे, अभी श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है |
रोहित शर्मा के बदले शिखर धवन (ओपनर)
मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज)
नई इंडिया टीम में ये खिलाडी शामिल है
टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।
वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, केदार जाधव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मो. शमी।
SPORTS
भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कतर इंटनेशनल कप में गोल्ड जीता
भारतीय वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू ने दोहा में हो रहे छठे कतर इंटरनेशनल कप में गोल्ड मेडल जीता है
मीराबाई चानू गोल्ड मैडल:
मीराबाई चानू 49 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रही । 25 वर्ष की मीराबाई चानू में ओलंपिक क्वालीफाइंग सिल्वर लेवल प्रतियोगिता में 194 किलोग्राम प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता है यह 2020 टोक्यो में होने वाले ओलंपिक कट के लिए रैंकिंग मैं काम आएँगे ।
Pingback: धवन और बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में शामिल किया: भारतीय टीम का एलान | RajHindi